ETV Bharat / state

कल राजधानी में रूट रहेगा डायवर्ट, घर से निकलने से पहले देख लें ये ट्रैफिक प्लान - मानव श्रंखला देहरादून

अगर आप मंगलवार सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे के बीच दून शहर में निकल रहे हैं तो यातायात प्लान देख लें. नगर निगम की ओर से 50 किमी की मानव श्रृंखला बनाई जा रही है. जिस कारण शहर के कई मार्गों का यातायात प्रभावित रहेगा.

यवर्ट रहेंगे कई रास्ते
author img

By

Published : Nov 4, 2019, 2:56 PM IST

देहरादून: मंगलवार यानी 5 नवंबर को सुबह 9 बजे से नगर निगम द्वारा मानव श्रृंखला कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में एक लाख से ज्यादा लोग हिस्सा लेंगे. वहीं पुलिस द्वारा इस दौरान जगह-जगह रूट डायवर्ट किया गया है. साथ ही कई जगह बैरियर प्वाइंट भी लगाये गये हैं.

मानव श्रृंखला के लिए रूट प्लान
मियांवाला चौक-आईआईपी-मोहकमपुर फ्लाईओवर-जोगीवाला चौक-विधानसभा तिराहा-रिस्पना-चंचल डेरी तिराहा-हिम पैलेस- धर्मपुर चौक-अग्रवाल बेकरी-टी जंक्शन-आरा घर चौक-ईसी रोड-सर्वे चौक-बेनी बाजार-बहल चौक-दिलाराम चौक-ग्रेट वैल्यू तिराहा-एनआईबीएच-जाखन-मसूरी डायवर्जन-सचिवालय कट- ग्लोब चौक-ओरिएंट चौक-घंटाघर-टैगोर विला-बिंदाल-यमुना कॉलोनी-किशन नगर चौक-बल्लूपुर चौक-बल्लीवाला चौक- जीएमएस रोड-कमला पैलेस-निरंजनपुर मंडी-लालपुल-माता वाला बाग-सहारनपुर चौक-आढत बाजार-प्रिंस चौक-द्रोणा होटल कट-तहसील चौक-दर्शन लाल चौक-बुद्धा चौक-नगर निगम गेट-नगर निगम.

पढे़ं- कुदरत ने किया बदरी विशाल का श्रृंगार, बर्फ की सफेद चादर से ढकी चोटियां

ये रहेगा पार्किंग प्लान

जोन एक: मियांवाला चौक से राजेश्वरी नर्सरी गेट जोगीवाला तक मानव श्रृंखला में भाग लेने वालों के वाहन आईआईपी परिसर और कैलाश अस्पताल में पार्क किए जाएंगे.

जोन दो: विवेकानंद स्कूल जोगीवाला से धर्मपुर चौक तक मानव श्रृंखला में प्रतिभाग करने वालों के वाहन विधानसभा तिराहा और हिम पैलेस के पास आर्चिड वेडिंग प्वाइंट व मोथरोवाला कट के पास बाटा शोरूम के पास खाली मैदान में पार्क होंगे.

जोन तीन: लक्ष्मीनारायण मंदिर धर्मपुर से नैनी बाजार तक मानव श्रृंखला में प्रतिभाग करने वालों के वाहन रेसकोर्स वन साइड पार्किंग और परेड ग्राउंड में खड़े होंगे.

जोन चार: बहल चौक से शिव मंदिर गेट राजपुर रोड तक मानव श्रृंखला में प्रतिभाग करने वालों के वाहन सचिवालय पार्किंग, आरटीओ परिसर और एनआइवीएच परिसर में पार्क किए जाएंगे.

जोन पांच: गोयल प्लाजा/ पंजाब ग्रिल राजपुर रोड से स्वर्णमान होटल सांई टॉवर तक मानव श्रृंखला में प्रतिभाग करने वालों के वाहन आशियाना के सामने खाली मैदान और मसूरी डायवर्जन से ओल्ड राजपुर रोड वन-साइड पार्किंग में खड़े होंगे.

जोन पांच: बहल चौक से घंटाघर तक मानव श्रृंखला में प्रतिभाग करने वालों के वाहन सचिवालय के पास खाली मैदान और परेड ग्राउंड में खड़े होंगे.

जोन छह: घंटाघर से बल्लूपुर चौक तक मानव श्रृंखला में प्रतिभाग करने वालों के वाहन दून स्कूल के सामने खाली मैदान के अलावा ओएनजीसी परिसर और सिनर्जी अस्पताल से कौलागढ़ चौक वन-साइड पार्किंग में पार्क होंगे.

जोन सात: वाडिया इंस्टीट्यूट से कमला पैलेस, निरंजनपुर सब्जी मंडी तक के लोगों के वाहन वाडिया इंस्टीट्यूट परिसर, होटल सैफरॉन लीफ की पार्किंग व कमला पैलेस के पास खाली मैदान व निरंजनपुर सब्जी मंडी परिसर में पार्क होंगे.

जोन आठ: हनुमान मन्दिर/अपोलो टायर सहारनपुर रोड से राजा रोड/द्रोण कट तक मानव श्रृंखला में प्रतिभाग करने वालों के वाहन मातावाला बाग, द्रोण होटल के पास जीटीएम पार्किंग गांधी रोड में पार्क होंगे.

जोन नौ: होटल सौरभ तहसील चौक से बुद्धा चौक/नगर निगम तक मानव श्रृंखला में प्रतिभाग करने वालों के वाहन हिमालयन आर्म्स से दून अस्पताल चौक के मध्य वन साइड पार्किंग और परेड ग्राउंड में पार्क होंगे.

सुबह आठ से दोपहर एक बजे तक वाहनों को इन बैरियर पर रोका और डायवर्ट किया जाएगा.

  • बालाजी मंदिर झाझरा, प्रेमनगर
  • पीएनबी कट भानियावाला
  • डोईवाला थाने के समीप दूधली मार्ग
  • कुठाल गेट
  • कारगी चौक

देहरादून: मंगलवार यानी 5 नवंबर को सुबह 9 बजे से नगर निगम द्वारा मानव श्रृंखला कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में एक लाख से ज्यादा लोग हिस्सा लेंगे. वहीं पुलिस द्वारा इस दौरान जगह-जगह रूट डायवर्ट किया गया है. साथ ही कई जगह बैरियर प्वाइंट भी लगाये गये हैं.

मानव श्रृंखला के लिए रूट प्लान
मियांवाला चौक-आईआईपी-मोहकमपुर फ्लाईओवर-जोगीवाला चौक-विधानसभा तिराहा-रिस्पना-चंचल डेरी तिराहा-हिम पैलेस- धर्मपुर चौक-अग्रवाल बेकरी-टी जंक्शन-आरा घर चौक-ईसी रोड-सर्वे चौक-बेनी बाजार-बहल चौक-दिलाराम चौक-ग्रेट वैल्यू तिराहा-एनआईबीएच-जाखन-मसूरी डायवर्जन-सचिवालय कट- ग्लोब चौक-ओरिएंट चौक-घंटाघर-टैगोर विला-बिंदाल-यमुना कॉलोनी-किशन नगर चौक-बल्लूपुर चौक-बल्लीवाला चौक- जीएमएस रोड-कमला पैलेस-निरंजनपुर मंडी-लालपुल-माता वाला बाग-सहारनपुर चौक-आढत बाजार-प्रिंस चौक-द्रोणा होटल कट-तहसील चौक-दर्शन लाल चौक-बुद्धा चौक-नगर निगम गेट-नगर निगम.

पढे़ं- कुदरत ने किया बदरी विशाल का श्रृंगार, बर्फ की सफेद चादर से ढकी चोटियां

ये रहेगा पार्किंग प्लान

जोन एक: मियांवाला चौक से राजेश्वरी नर्सरी गेट जोगीवाला तक मानव श्रृंखला में भाग लेने वालों के वाहन आईआईपी परिसर और कैलाश अस्पताल में पार्क किए जाएंगे.

जोन दो: विवेकानंद स्कूल जोगीवाला से धर्मपुर चौक तक मानव श्रृंखला में प्रतिभाग करने वालों के वाहन विधानसभा तिराहा और हिम पैलेस के पास आर्चिड वेडिंग प्वाइंट व मोथरोवाला कट के पास बाटा शोरूम के पास खाली मैदान में पार्क होंगे.

जोन तीन: लक्ष्मीनारायण मंदिर धर्मपुर से नैनी बाजार तक मानव श्रृंखला में प्रतिभाग करने वालों के वाहन रेसकोर्स वन साइड पार्किंग और परेड ग्राउंड में खड़े होंगे.

जोन चार: बहल चौक से शिव मंदिर गेट राजपुर रोड तक मानव श्रृंखला में प्रतिभाग करने वालों के वाहन सचिवालय पार्किंग, आरटीओ परिसर और एनआइवीएच परिसर में पार्क किए जाएंगे.

जोन पांच: गोयल प्लाजा/ पंजाब ग्रिल राजपुर रोड से स्वर्णमान होटल सांई टॉवर तक मानव श्रृंखला में प्रतिभाग करने वालों के वाहन आशियाना के सामने खाली मैदान और मसूरी डायवर्जन से ओल्ड राजपुर रोड वन-साइड पार्किंग में खड़े होंगे.

जोन पांच: बहल चौक से घंटाघर तक मानव श्रृंखला में प्रतिभाग करने वालों के वाहन सचिवालय के पास खाली मैदान और परेड ग्राउंड में खड़े होंगे.

जोन छह: घंटाघर से बल्लूपुर चौक तक मानव श्रृंखला में प्रतिभाग करने वालों के वाहन दून स्कूल के सामने खाली मैदान के अलावा ओएनजीसी परिसर और सिनर्जी अस्पताल से कौलागढ़ चौक वन-साइड पार्किंग में पार्क होंगे.

जोन सात: वाडिया इंस्टीट्यूट से कमला पैलेस, निरंजनपुर सब्जी मंडी तक के लोगों के वाहन वाडिया इंस्टीट्यूट परिसर, होटल सैफरॉन लीफ की पार्किंग व कमला पैलेस के पास खाली मैदान व निरंजनपुर सब्जी मंडी परिसर में पार्क होंगे.

जोन आठ: हनुमान मन्दिर/अपोलो टायर सहारनपुर रोड से राजा रोड/द्रोण कट तक मानव श्रृंखला में प्रतिभाग करने वालों के वाहन मातावाला बाग, द्रोण होटल के पास जीटीएम पार्किंग गांधी रोड में पार्क होंगे.

जोन नौ: होटल सौरभ तहसील चौक से बुद्धा चौक/नगर निगम तक मानव श्रृंखला में प्रतिभाग करने वालों के वाहन हिमालयन आर्म्स से दून अस्पताल चौक के मध्य वन साइड पार्किंग और परेड ग्राउंड में पार्क होंगे.

सुबह आठ से दोपहर एक बजे तक वाहनों को इन बैरियर पर रोका और डायवर्ट किया जाएगा.

  • बालाजी मंदिर झाझरा, प्रेमनगर
  • पीएनबी कट भानियावाला
  • डोईवाला थाने के समीप दूधली मार्ग
  • कुठाल गेट
  • कारगी चौक
Intro:5 नवंबर को सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक नगर निगम द्वारा पॉलिथीन मुक्त के तहत प्रस्तावित मानव श्रृंखला कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।मानव श्रृंखला कार्यक्रम में सीएम सहित विधायक,सांसद,पार्षद,स्कूल,कॉलेज और देहरादून वासी हिस्सा लेने वाले हैं और इस कार्यक्रम में एक लाख से ज़्यादा 50 किमी की मानव शँखला बनाये जाने की उम्मीद जताई जा रही है।वहीं पुलिस द्वारा जहां-जहां मानव श्रृंखला बनाई जाएगी वहां पर रूट पार्किंग और बैरियर पॉइंट प्लान किया गया है।



Body:मानव श्रृंखला के लिए रूट प्लान-
मियांवाला चौक-आईआईपी-मोहकमपुर फ्लाईओवर-जोगीवाला चौक-विधानसभा तिराहा-रिस्पना-चंचल डेरी तिराहा-हिम पैलेस- धर्मपुर चौक-अग्रवाल बेकरी-टी जंक्शन-आरा घर चौक-ईसी रोड-सर्वे चौक-बेनी बाजार-बहल चौक-दिलाराम चौक-ग्रेट वैल्यू तिराहा-एनआईबीएच-जाखन-मसूरी डायवर्जन-सचिवालय कट- ग्लोब चौक-ओरिएंट चौक-घंटाघर-टैगोर विला-बिंदाल-यमुना कॉलोनी-किशन नगर चौक-बल्लूपुर चौक-बल्लीवाला चौक- जीएमएस रोड-कमला पैलेस-निरंजनपुर मंडी-लालपुल-माता वाला बाग-सहारनपुर चौक-आढत बाजार-प्रिंस चौक-द्रोणा होटल कट-तहसील चौक-दर्शन लाल चौक-बुद्धा चौक-नगर निगम गेट-नगर निगम

मानव श्रृंखला में सम्मिलित होने वाले वीआईपी,स्कूली बच्चों,कर्मचारियों और देहरादून आम जनमानस के वाहनों को नगर निगम यातायात ओर पुलिस द्वारा बनाए गए जोन के क्रम में पार्किंग स्थलों की व्यवस्था की गई है।
जोन 1 में मियां वाला चौक से राजेश्वरी नर्सरी गेट जोगीवाला तक मानव संखला में प्रतिभाग करने वाले वाहनों के लिए आईआईपी परिसर और कैलाश अस्पताल में पार्क के जाएंगे।
जोन 2 में विवेकानंद स्कूल जोगीवाला से धर्मपुर चौक तक मानव श्रृंखला में प्रतिभाग करने वालों के वाहन विधानसभा तिराहा,हिम पैलेस के पास ऑर्चिड वेंडिंग पॉइंट और मोथरोवाला कट के पास बाटा शोरूम के पास खाली मैदान में वाहन पार्क किए जाएंगे।
जोन 3 में लक्ष्मी नारायण मंदिर धर्मपुर से नैनी बाजार तक मानव श्रृंखला में प्रतिभाग करने वाले वाहन रेस कोर्स वन साइड पार्किंग और परेड ग्राउंड में पार्क किए जाएंगे।
जोन 4 में बहल चौक से शिव मंदिर गेट राजपुर रोड तक मानव श्रृंखला में प्रतिभाग करने वालों के वाहन सचिवालय पार्किंग, आरटीओ परिसर और एनआईबीएच परिसर में पार्क के जाएंगे।
जोन 5 में गोयल प्लाजा और पंजाब ग्रील राजपुर रोड से स्वर्ण मान होटल साई टावर तक मानव श्रृंखला में प्रतिभाग करने वालों के वाहन आशियाना के सामने खाली मैदान और मसूरी डायवर्जन से ओल्ड राजपुर रोड वन साइड में पार्क किये जाएंगे।
जोन 6 में घंटाघर से बल्लूपुर चौक मानव श्रृंखला में प्रतिभा करने वालों के वाहन दून स्कूल के सामने खाली मैदान,ओएनजीसी परिसर और सिनर्जी अस्पताल से कौलागढ़ चौक तक वन साइड पार्क के जाएंगे।
जोन 7 में वाडिया इंस्टीट्यूट से निरंजनपुर सब्जी मंडी तक मानव श्रृंखला में प्रतिभाग करने वालों के वाहन वाडिया इंस्टीट्यूट परिसर,सैफरॉन लीफ होटल,कमला पैलेस के पास खाली मैदान और निरंजनपुर सब्जी मंडी परिसर में पार्क किए जाएंगे।
जोन 8 में हनुमान मंदिर,अपोलो टायर सहारनपुर रोड से राजा रोड और द्रोण कट तक मानव श्रृंखला में प्रतिभाग करने वालों के वाहन मातावाला बाग और द्रोण होटल के पास जीटीएम पार्किंग गांधी रोड पर पार्क किए जाएंगे।
जोन 9 में होटल सौरव तहसील चौक से बुद्धा चौक और नगर निगम तक मानव श्रृंखला में प्रतिभाग करने वालों के वाहन हिमालयन आर्म्स से दून चौक के बीच वन साइड पार्किंग और परेड ग्राउंड में पार्क किए जाएंगे।

मानव श्रंखला कार्यक्रम को देखते हुए शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में 8 बजे से 1बजे तक वाहनों को बैरियर प्वाइंटों पर रोक दिया जाएगा साथ ही डायवर्ट भी किया जाएगा।
हनुमान मंदिर,झाझरा,प्रेमनगर पीएनबी कट,भनियावाला, डोईवाला थाने के पास दूधली मार्ग,कुठाल गेट और कारगी चौक।


Conclusion:मानव श्रृंखला कार्यक्रम के मध्य नजर शुरू होने से खत्म होने तक शहर के सभी चौराहों,तिराहा,कटो पर लिंक मार्ग से मुख्य मार्ग पर आने वाले यातायात को थोड़े समय के लिए रोका और डायवर्ट किया जा सकता है।वही आपातकालीन सेवा वाले वाहनों को इस कार्यक्रम के दौरान रोका नहीं जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.