देहरादून: कृषि कानून को वापस लेने की मांग को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस द्वारा आज राजभवन का घेराव किया जाएगा. घेराव के कार्यक्रम को देखते हुए देहरादून पुलिस ने रूट डायवर्ट करते हुए यातायात प्लान तैयार किया है.
- जिसके तहत प्रेम नगर से जुलूस में शामिल होने वाले वाहन बल्लूपुर से चकराता रोड होते हुए घंटाघर होकर दर्शन लाल चौक से लैंसडाउन चौक होते हुए कनक चौक पर कार्यकर्ताओं को ड्रॉप करेंगे. वाहन पवेलियन ग्राउंड में पार्क होंगे.
- आईएसबीटी से जुलूस में शामिल होने वाले वाहन निरंजनपुर मंडी से लालपुर होते हुए सहारनपुर चौक होकर प्रिंस चौक से तहसील चौक होते हुए दर्शन लाल चौक से लैंसडाउन चौक होते हुए कनक चौक पर कार्यकर्ताओं को ड्रॉप करेंगे. पवेलियन ग्राउंड में वाहन पार्क किए जाएंगे.
- रिस्पना से इस जुलूस में शामिल होने वाले वाहन धर्मपुर चौक होते हुए अग्रवाल बेकरी से आराघर चौक होते हुए ईसी रोड से सर्वे चौक होते हुए रोजगार तिराहा से लैंसडाउन चौक पर कार्यकर्ताओं को ड्रॉप करेंगे. रेंजर्स ग्राउंड में वाहन पार्क किए जाएंगे.
पढ़ेंः कृषि कानूनों को लेकर मंत्री अरविंद पांडे का विरोध, कांग्रेस करेगी राजभवन का घेराव
- राजपुर रोड से जुलूस में शामिल होने वाले वाहन ग्रेट वैल्यू से दिलाराम चौक होते हुए बहल चौक होकर बेनी बाजार से सर्वे चौक होकर रोजगार तिराहा से लैंसडाउन चौक पर कार्यकर्ताओं को ड्रॉप करेंगे. रेंजर्स ग्राउंड में वाहन पार्क किए जाएंगे.
- जुलूस में बसों द्वारा शामिल होने वाले बस चालकों के लिए लैंसडाउन चौक पर कार्यकर्ताओं को ड्रॉप कर बुद्धा चौक से एमकेपी चौक होते हुए रेस कोर्स चौक से पीएनबी चौक होते हुए बन्नू चौक से वाया होते हुए गुरुद्वारे के सामने खाली मैदान में बसे पार्क की जाएंगी.
- जुलूस कांग्रेस भवन से शुरू होते ही चकराता रोड से ओरिएंट की ओर जाने वाले सभी यातायात को घंटाघर से दर्शन लाल चौक की ओर भेजा जाएगा. एनेक्सी तिराहे से हाथीबड़कला की ओर जाने वाले सभी यातायात को कैंट की और भेजा जाएगा. कनक चौक से कोई भी यातायात ओरियंट चौक की ओर नहीं भेजा जाएगा.
- जुलूस के ग्लोब चौक पास होने के बाद घंटाघर से ग्लोब चौक जाने वाले सभी वाहनों को ओरियंट चौक से कनक चौक की ओर भेजा जाएगा. पैसिफिक तिराहे से ग्लोब चौक की ओर कोई भी यातायात नहीं भेजा जाएगा.
- जुलूस का पिछला हिस्सा दिलाराम चौक पास करते ही राजपुर रोड को सामान्य किया जाएगा. न्यू कैंट रोड की तरफ कोई भी यातायात नहीं भेजा जाएगा. जुलूस के हाथीबड़कला बैरियर पहुंचने पर दिलाराम चौक से जाने वाले यातायात को कालिदास मार्ग और सर्वे गेट हाथीबड़कला से जाने दिया जाएगा.