देहरादून: आज होने वाली आईएमए पासिंग आउट परेड को लेकर यातायात पुलिस ने रूट डायवर्ट प्लान तैयार किया है. यातायात पुलिस ने 1 दिसंबर से 9 दिसंबर यानि आज तक आईएमए पासिंग आउट परेड कार्यक्रम के दौरान यातायात डाइवर्ट प्लान तय किया है. परेड के दौरान आईएमए की ओर कोई भी यातायात नहीं जायेगा. आईएमए की तरफ जीरो जोन रहेगा.
1 दिसंबर से 9 दिसंबर यानि आज तक ट्रैफिक प्लान डायवर्ट रहेगा. इसके अनुसार 1 दिसंबर को शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक ट्रैफिक प्लान डायवर्ट रहेगा. 2 और 5 दिसंबर को सुबह 06 बजे से 11.30 बजे तक ट्रैफिक प्लान डायवर्ट रहेगा. 7 दिसंबर को सुबह 6 बजे से 12 बजे तक ट्रैफिक प्लान डायवर्ट रहेगा. 8 दिसंबर को 2 बजे से रात 9 बजे तक ट्रैफिक प्लान डायवर्ट रहेगा. 9 दिसंबर को सुबह 5 बजे से 1:30 बजे तक ट्रैफिक प्लान डायवर्ट रहेगा. डायवर्ट समय को यातायात दबाव के अनुसार घटाया और बढ़ाया जा सकता है.
ऐसा रहेगा ट्रैफिक डायवर्ट प्लान:
- परेड के दौरान आईएमए की ओर कोई भी यातायात नहीं जायेगा. आईएमए की तरफ जीरो जोन रहेगा.
- बल्लूपुर से प्रेमनगर की ओर जाने वाले यातायात को रांघडवाला तिराहा से मिठी बेरी होते हुए प्रेमनगर भेजा जायेगा.
- प्रेमनगर से शहर की ओर आने वाले यातायात को प्रेमनगर चौक से दरू चौक और मिट्ठी बेरी होते हुए शिमला बाईपास रोड से निरंजनपुर मण्डी से शहर की ओर भेजा किया जायेगा.
- सेलाकुई और भाऊवाला से आने वाले सभी वाहनों को धूलकोट तिराहे से सिंघनीवाला होते हुये नया गांव से शहर की ओर भेजा जायेगा.
- देहरादून से विकासनगर की ओर जाने वाले भारी वाहनों को शिमला बाईपास से डाइवर्ट कर विकासनगर धर्मावाला की तरफ भेजा जायेगा.
एसपी ट्रैफिक सर्वेश पंवार ने बताया 9 दिसंबर को होने वाली आईएमए पासिंग आउट परेड को लेकर रूट प्लान किया गया. जिससे आम जनता को दिक्कतों का सामना न करना पड़े. उन्होंने शहरवासियों से ट्रैफिक डायवर्ट प्लान देखकर ही घरों से निकलने की अपील की है.