देहरादून: आगामी 17 और 18 अप्रैल को होने वाले वेलनेस समीट 2020 को लेकर शासन प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं. प्रदेश में पहली बार वेलनेस समिट का आयोजन होने जा रहा है. इसी के तहत आगामी 15 मार्च को विभिन्न देशों के राजदूतों के साथ मसूरी में राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस की जाएगी.
गौरतलब है कि इस राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस में 25 से ज्यादा देशों के राजदूत शामिल होने जा रहे हैं. इसमें फ्रांस, यूएई, चीन, जापान, थाईलैंड, इंडोनेशिया इत्यादि देशों के राजदूत शामिल हैं. वहीं कॉन्फ्रेंस में सरकार उत्तराखंड में वेलनेस, योग, आयुष, पर्यटन और ऑर्गेनिक सेक्टर में निवेश की संभावनाओं और नीतियों को साझा करेगी.
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड बजट 2020: जानिए कहां से आता और कहां जाता है राज्य का पैसा
वेलनेस समिट 2020 की तैयारियों के संबंध में उद्योग निदेशक सुधीर नौटियाल ने बताया वेलनेस समिट के सफल आयोजन को लेकर अब तक दिल्ली, मुंबई और कोचीन (केरल ) में रोडशोज भी किए जा चुके हैं. इन रोड शोज के माध्यम से वेलनेस के क्षेत्र से जुड़ने के इच्छुक उद्यमियों को प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया गया है. इसमें केरल के उद्यमियों ने सबसे अधिक रुचि दिखाई है.
बता दें कि लगभग 25 करोड़ के खर्च पर राजधानी देहरादून के नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (NIHM) के सम्मेलन कक्ष में आगामी 17-18 अप्रैल को दो दिवसीय वेलनेस समिट का आयोजन किया जाएगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून पहुंच कर वेलनेस समिट का उद्घाटन कर सकते हैं.