मसूरी: कुलड़ी पुलिस चौकी के बाहर आयोजित कार्यक्रम में रोटरी क्लब मसूरी ने सैकड़ों लोगों को मास्क, दस्ताने और सैनिटाइजर वितरित किए. इस दौरान रोटरी क्लब के अध्यक्ष नीतीश मोहन अग्रवाल ने बताया कि रोटरी क्लब के समस्त सदस्यों के सहयोग से लगातार मसूरी के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर मास्क और सैनिटाइजर दिए जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि लोगों को लॉकडाउन के नियमों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करना चाहिए. वहीं, स्थानीय नागरिक नीतीश मोहन ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सामाजिक दूरी होना जरूरी है. सरकार भी लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की अपील कर रही है.
यह भी पढे़ं-UKD की क्वारंटाइन सेंटरों में सुविधाएं बढ़ाने की मांग, मुख्य सचिव को सौंपा पत्र
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से हमारी जंग लंबी है. ऐसे में सभी लोगों को एक-दूसरे का सहयोग करके सरकार की एडवाइजरी का पालन करना चाहिए, जिससे देश कोरोना वायरस से जंग जीत सके.