देहरादूनः बजट सत्र के पहले दिन से हंगामे का मुद्दा रहा जहरीली शराब कांड पर विधान सभा के द्वारा गठित समिति आज सदन में रिपोर्ट पेश करने जा रही है. रिपोर्ट आने से पहले ही सात सदस्यीय समिति के अध्यक्ष खजान दास ने इस रिपोर्ट में कुछ बड़े खुलासे होने के संकेत दिए हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. उन्हें विधानसभा के माध्यम से सार्वजनिक किए जाएंगे.
बता दें कि बीते सात फरवरी की रात को यूपी और उत्तराखंड से सटे रुड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र के बालूपुर गांव में तेरहवीं के कार्यक्रम में कच्ची शराब पीने से कई लोग बीमार हो गये थे. साथ ही कई लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद से ही अभी तक मौत का सिलसिला जारी है. अब तक सैकड़ों लोगों की मौतें हो चुकी है.
रुड़की जहरीली शराब कांड में हुई मौत पर बजट सत्र की शुरुआत से ही सियासत का मुद्दा रहा. आज फिर से सदन में ये मुद्दा गरमा सकता है. पहले दिन से ही विपक्ष शराब से हुई मौतों के प्रकरण पर सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. विपक्ष ने इसे लेकर सदन में 310 के तहत चर्चा कर मुख्यमंत्री और आबकारी मंत्री का इस्तीफा मांगा था.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
इसी कड़ी में सदन के दूसरे दिन ही विधानसभा अध्यक्ष ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विधानसभा सदस्यों की एक 7 सदस्यीय समिति का गठन किया था. जिन्हें मौके पर जाकर विस्तृत जांच कर सत्र खत्म होने से पहले सदन में अपनी जांच रिपोर्ट देने के आदेश दिए थे. जिसके बाद राजपुर रोड़ विधायक खजान दास की अध्यक्षता और दो विपक्षी विधायकों के साथ 7 सदस्यीय समिति ने जहरीली शराब से प्रभावित क्षेत्र जाकर पूरे मामले की तहकीकात की. अब निरीक्षण के बाद समिति सदन में अपनी रिपोर्ट पेश करने जा रही है.
समिति के अध्यक्ष विधायक खजान दास ने बताया कि पूरे प्रकरण को प्राथमिकता से समिति ने निरीक्षण कर मामले के हर एक पहलू को खंगाला है. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया जांच में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. जिसे विधानसभा के माध्यम से सार्वजनिक किए जाएंगे. साथ ही बताया कि जांच में कई अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है. घटना के बाद भी कई जगह पर लापरवाही पाई गई है.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)