देहरादून: पटेलनगर क्षेत्र के अंतर्गत आज़ाद कॉलोनी में आज मेडिकल टीम पर मुस्लिम संगठन ने हमला कर दिया. कुछ ही देर में यह खबर शहर भर में फैल गई. हालांकि इस बीच संगठन ने आरोप लगाया कि ये गलत खबर प्रकाशित की जा रही है. ऐसे में मुस्लिम सेवा संगठन की ओर से अफवाह फ़ैलाने वालों के खिलाफ पटेलनगर थाने में तहरीर दी गई है. साथ ही ऐसे दुष्प्रचार करने वालों के खिलाफ कारवाई की मांग की है.
मुस्लिम सेवा संगठन के अध्यक्ष नईम कुरैशी ने एसपी सिटी को शिकायत दर्ज कराई कि सोशल मीडिया और अन्य प्रसारण माध्यमों से यह खबर प्रसारित की जा रही है कि मुस्लिम सेवा संगठन द्वारा एक जनप्रतिनिधि पर हमला किया गया, जो सरासर गलत है और मुस्लिम सेवा संगठन को बदनाम करने की साजिश का हिस्सा है.
पढ़े: उत्तराखंड के हालात पर सीएम की नजर, लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों अब संभल जाओ
एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि थाना प्रभारी पटेल नगर द्वारा बताया गया है कि आजाद कॉलोनी में आज आशा वर्करों के साथ मेडिकल टीम गई थी. जहां पर टीम के साथ अभद्रता की गई. लेकिन आशा वर्करों ने उनके साथ किसी भी तरह का झगड़ा व लड़ाई होनी बात नहीं बताई. जबकि कुछ लोगों द्वारा मुस्लिम संगठन की ओए से उनके साथ मारपीट की अफवाह फैलाई गई है. ऐसे में पुलिस की ओर से आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, साथ ही सीओ को जांच के आदेश दे दिए गये हैं.