मसूरी: नगर पालिका परिषद के पर्यावरण मित्र कॉलोनी स्ट्राबरी बैंक में बीते दिने डाली गई छत टूट गई है. जिसके बाद भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने घटना का निरीक्षण कर जांच की मांग की है.
कुलड़ी क्षेत्र में नगर पालिका परिषद ने बीते दिनों छत डाली थी. छत इतनी कमजोर थी कि ओले गिरने से टूट गई. हादसे में दो परिवारों की जान बाल-बाल बच गई. वहीं, बीजेपी मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने मौके का निरीक्षण कर रहा कि पालिका के ठेकेदार गुणवत्ता विहीन कार्य कर रहे हैं. जिसे देखने न उनके अभियंता जाते है. न ही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि. आश्चर्य की बात है कि सूचना देने के बाद भी मौके पर न तो पालिका से कोई अधिकारी पहुंचा और न ही कोई जनप्रतिनिधि.
उन्होंने कहा कि दो लोग अनिल और राकेश के घर की छत टूटने से घर में रखा सामान खराब हो गया है. वे रात भर घर के बाहर रहे. जबकि करीब आठ परिवारों को भी खतरा बना हुआ है. भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने बताया कि इसकी सूचना एसडीएम मसूरी और नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को भी दे दी गई है. साथ ही प्रशासन से दोषी ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
पढ़ें:तपोवन आपदाः 92 लोगों के मृत्यु प्रमाण पत्र जारी, हर पीड़ित परिवार को दिए ₹4 लाख
वहीं, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती ने बताया कि यह घटना रात के साढ़े बारह बजे की है. आज हम नगर पालिका अभियंता रमेश बिष्ट को लेकर मौके पर गये थे. उन्होंने बताया कि उसमें जिप्सन का कुछ मैटेरियल लगा था, जो पानी को सोखता है. जिस कारण यह छत क्षतिग्रस्त हुई है. मामले की जांच की जा रही है.