दिल्ली/देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर की हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. रोहित की पत्नी अपूर्वा को दिल्ली क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. गौर हो कि रोहित की मां उज्ज्वला ने पहले ही अपूर्वा को लेकर बेटे की हत्या का शक जताया था. उन्होंने कहा था कि अपूर्वा का शादी से पहले भी किसी और से संबंध था. साथ ही अपूर्वा जायदाद के लिए पति रोहित को लगातार परेशान करती थी. उज्ज्वला तिवारी ने कहा था कि आये दिन दोनों की लड़ाई होती रहती थी, जिस वजह से दोनों के रिश्ते दिन प्रतिदिन खराब होते जा रहे थे. उन्होंने बताया कि मामला इतना बढ़ गया था कि तलाक तक पहुंच गया था.
पढ़ें- रोहित शेखर हत्याकांड: अपूर्वा की गिरफ्तारी से पहले बोले पिता- मेरी बेटी बेगुनाह
5 दिन की पूछताछ के बाद हुई गिरफ्तारी इस मामले की छानबीन कर रही क्राइम ब्रांच की टीम में मामला हाई प्रोफाइल होने के चलते पहले दिन से सावधानी बरती. घर पर जाकर रोहित शेखर की पत्नी अपूर्वा, उसकी मां उज्जवला शर्मा एवं नौकर और ड्राइवर से पूछताछ की गई. इन लोगों से अलग-अलग पूछताछ भी की गई. इस दौरान पुलिस का शक रोहित की पत्नी अपूर्वा पर गया जो रात के समय एक से दो से 2 बजे के बीच रोहित के साथ मौजूद थी. यह बात उसने अपनी पूछताछ में भी कबूल की है. वहीं पोस्टमार्टम में यह बताया गया कि इसी समय हत्या की गई है. पुलिस द्वारा 5 दिन की कड़ी पूछताछ के बाद आखिरकार अपूर्वा के खिलाफ साक्ष्य मिले जिसके आधार पर उसकी गिरफ्तारी की गई है.