मसूरी: बीते दिन तेज बारिश के कारण मसूरी-टिहरी मार्ग वुडस्टॉक स्कूल के पास पेड़ गिरने से बाधित हो गया है. जिस कारण आवाजाही में लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मसूरी फायर सर्विस और पुलिस द्वारा पेड़ को काटकर यातायात सुचारू किया गया. जिसके बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हो पाई.
वहीं, मसूरी-देहरादून मार्ग कोलूखेत पानी वाले बैंड के पास पूर्व में क्षतिग्रस्त हो गया था. जिससे सड़क का करीब 60 मीटर का भाग ढह गया था. सड़क के निर्माण करने के लिए प्रशासन और लोक निर्माण विभाग के द्वारा लगातार कार्य योजना बनाई जा रही है. लेकिन लगातार बारिश होने से काम शुरू नहीं हो पा रहा है. वहीं, स्वतंत्रता दिवस पर पर्यटकों की मसूरी में आवाजाही को देखते हुए काम को दो दिन के लिए रोक दिया गया है.
पढ़ें: मसूरी-कैंपटी मार्ग भूस्खलन के कारण कई दिनों से बंद, लोग परेशान
लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता पंकज अग्रवाल ने बताया कि मसूरी-देहरादून मार्ग को दुरुस्त करने के लिए सड़क किनारे पहाड़ी को चौड़ा करना है, जिससे यातायात सुचारू हो सके. उन्होंने बताया कि ढही सड़क के निर्माण में करीब एक महीने का समय लगेगा. जिससे यातायात में दिक्कतें आ सकती है. ऐसे में सड़क को चौड़ा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लगातार बारिश से कार्य में गति नहीं आ रही है. वहीं, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मसूरी में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ गई है. इसको देखते हुए दो दिन के लिए सड़क के किनारे पहाड़ को काटने का काम रोका गया है. वहीं, सड़क किनारे ढहे हुए पुश्ते का निर्माण जारी है. उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग की कोशिश है कि जल्द से जल्द सड़क को दुरुस्त किया जाए.