ETV Bharat / state

उत्तराखंड: 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर चलाया जा रहा जागरुकता अभियान - उत्तराखंड में सड़क सुरक्षा सप्ताह

पूरे देश सहित उत्तराखंड में भी सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. इस दौरान सभी जनपदों में ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग मिलकर लोगों को यातायात नियम के प्रति जागरुक कर रहे हैं. प्रदेश में 11 जनवरी से 17 जनवरी तक चलने वाले 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आम लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है.

uttarakhand
सड़क सुरक्षा सप्ताह
author img

By

Published : Jan 11, 2020, 4:13 PM IST

Updated : Jan 11, 2020, 5:34 PM IST

देहरादून/नैनीताल/हल्द्वानी/हरिद्वार: पूरे देश के साथ साथ उत्तराखंड में भी सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. प्रदेश के सभी जिलों में ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग ने लोगों को सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान के तहत यातायात नियमों की जानकारी दी.

देहरादून में ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग संयुक्त रुप से सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर आम लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक कर रहे हैं. देहरादून एआरटीओ द्वारका प्रसाद ने जानकारी दी कि 11 जनवरी से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह चलाया जाएगा. इस पूरे सप्ताह में स्कूलों में पढ़ने वालों छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों की जानकारी देंगे और आम जनता को नुक्कड़ के जरिये जागरूक करने का काम करेंगे. इसके अलावा प्रवर्तन दल के द्वारा यातायात नियमों के बारे में प्रचार प्रसार किया जाएगा.

मनाया गया सड़क सुरक्षा सप्ताह.

वहीं, नैनीताल में राष्ट्रीय राजमार्ग भारत सरकार द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत नैनीताल में पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली गई. जिसमें एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली में ट्रैफिक पुलिस ,सीपीयू और सिविल पुलिस के जवानों ने बाइक रैली निकाली. वहीं जागरूकता रैली में स्कूली बच्चों ने भी प्रतिभाग लिया. रैली के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा सप्ताह और यातायात के प्रति जागरूक किया. एसएसपी ने कहा कि सड़क हादसों का सबसे बड़ा मुख्य कारण तेज गति और शराब के नशे में वाहन चलाना है. जिसको रोकने के लिए पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं .

पढ़ें- चाइल्ड पोर्नोग्राफी: उत्तराखंड में पहली FIR दर्ज, अश्लील वीडियो सर्च करने वालों पर निगरानी

इस क्रम में धर्मनगरी हरिद्वार में भी पुलिस प्रशासन द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह रैली का आयोजन किया गया. एसएसपी सेंथिल अबुदई ने शंकराचार्य चौक से सड़क सुरक्षा सप्तहा रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. वहीं एसएसपी ने बताया कि पुलिस द्वारा ट्रैफिक नियम तोड़ने पर चालान काटने का मतलब सरकारी खजाने को भरना नहीं बल्कि लोगों को भविष्य के लिए जागरूक करना होता है. वहीं परिवहन विभाग ने सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के तहत लोगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सुरक्षा का संदेश दिया.

वहीं, सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर कुमाऊं मंडल परिवहन संभाग ने भी पूरे मंडल में जागरुकता अभियान चलाया. इसी कड़ी में हल्द्वानी में परिवहन विभाग सड़कों पर सुरक्षा रैली निकाली गई. इस दौरान नुक्कड़ नाटक के माध्यम से होने वाले सड़क हादसों को रोकने का संदेश भी दिया गया.संभागीय परिवहन अधिकारी राजीव मेहरा ने बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर परिवहन विभाग लगातार प्रयासरत है और हर साल सड़क हादसों पर लगाम लगाने का काम कर रहा है.

देहरादून/नैनीताल/हल्द्वानी/हरिद्वार: पूरे देश के साथ साथ उत्तराखंड में भी सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. प्रदेश के सभी जिलों में ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग ने लोगों को सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान के तहत यातायात नियमों की जानकारी दी.

देहरादून में ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग संयुक्त रुप से सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर आम लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक कर रहे हैं. देहरादून एआरटीओ द्वारका प्रसाद ने जानकारी दी कि 11 जनवरी से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह चलाया जाएगा. इस पूरे सप्ताह में स्कूलों में पढ़ने वालों छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों की जानकारी देंगे और आम जनता को नुक्कड़ के जरिये जागरूक करने का काम करेंगे. इसके अलावा प्रवर्तन दल के द्वारा यातायात नियमों के बारे में प्रचार प्रसार किया जाएगा.

मनाया गया सड़क सुरक्षा सप्ताह.

वहीं, नैनीताल में राष्ट्रीय राजमार्ग भारत सरकार द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत नैनीताल में पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली गई. जिसमें एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली में ट्रैफिक पुलिस ,सीपीयू और सिविल पुलिस के जवानों ने बाइक रैली निकाली. वहीं जागरूकता रैली में स्कूली बच्चों ने भी प्रतिभाग लिया. रैली के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा सप्ताह और यातायात के प्रति जागरूक किया. एसएसपी ने कहा कि सड़क हादसों का सबसे बड़ा मुख्य कारण तेज गति और शराब के नशे में वाहन चलाना है. जिसको रोकने के लिए पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं .

पढ़ें- चाइल्ड पोर्नोग्राफी: उत्तराखंड में पहली FIR दर्ज, अश्लील वीडियो सर्च करने वालों पर निगरानी

इस क्रम में धर्मनगरी हरिद्वार में भी पुलिस प्रशासन द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह रैली का आयोजन किया गया. एसएसपी सेंथिल अबुदई ने शंकराचार्य चौक से सड़क सुरक्षा सप्तहा रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. वहीं एसएसपी ने बताया कि पुलिस द्वारा ट्रैफिक नियम तोड़ने पर चालान काटने का मतलब सरकारी खजाने को भरना नहीं बल्कि लोगों को भविष्य के लिए जागरूक करना होता है. वहीं परिवहन विभाग ने सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के तहत लोगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सुरक्षा का संदेश दिया.

वहीं, सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर कुमाऊं मंडल परिवहन संभाग ने भी पूरे मंडल में जागरुकता अभियान चलाया. इसी कड़ी में हल्द्वानी में परिवहन विभाग सड़कों पर सुरक्षा रैली निकाली गई. इस दौरान नुक्कड़ नाटक के माध्यम से होने वाले सड़क हादसों को रोकने का संदेश भी दिया गया.संभागीय परिवहन अधिकारी राजीव मेहरा ने बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर परिवहन विभाग लगातार प्रयासरत है और हर साल सड़क हादसों पर लगाम लगाने का काम कर रहा है.

Intro:ट्रैफ़िक पुलिस और परिवहन विभाग मिलकर 11 जनवरी से 17 जनवरी तक 31वा सड़क सुरक्षा सप्ताह शुरू होगा।सड़क सप्ताह के जरिये दोनो विभाग यातायात के प्रति लोगो को जागरूक करने का काम करेगे साथ ही सड़क दुघर्टनाओ में कमी लाने के लिए दोनो विभाग समय समय पर सड़क सुरक्षा सप्ताह करते है।परिवहन विभाग द्वारा सप्ताह भर अलग अलग कार्यक्रम चला कर यातायात के नियमो की जानकारी देने का काम करेगा और स्कूलों और नुक्कड़ नाटक करके भी परिवहन विभाग जानकारी देगा।


Body:परिवहन विभाग ओर यातायात पुलिस द्वारा समय समय पर सड़क सुरक्षा सप्ताह चलाया जाता है।पूरे सप्ताह दोनो विभाग द्वारा यातायात के नियमो के बारे जानकारी देने के साथ यातायात सुरक्षा के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाता है।वही इस बार नए एमवी एक्ट के बारे में भी जानकारी देने का काम करेगा।साथ ही स्कूलों में पढ़ने वालों छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों की जानकारी देंगे और आम जनता को नुक्कड़ के जरिये जागरूक करने का काम करेंगे।


Conclusion:एआरटीओ द्वारका प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 जनवरी से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह चलाया जाएगा।इस पूरे सप्ताह विभाग द्वारा यातायात के प्रति जागरूक करना साथ ही विद्यालय ओर नुक्कड़ नाटक करके यातायात के नियमों के बारे में जानकारी दी जाएगी ओर प्रवर्तन दल के द्वारा लोगो के बीच जाकर यातायात के बारे में प्रचार प्रसार किया जाएगा।

बाइट-द्वारका प्रसाद(एआरटीओ)
Last Updated : Jan 11, 2020, 5:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.