ETV Bharat / state

बारिश से गंगा में बह गई भोगपुर तल्ला की सड़क, लोगों की बढ़ी परेशानियां - river level rise

लगातार हो रही बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. गंगा का जलस्तर इतना बढ़ गया है कि भोगपुर तल्ला की सड़क बह गई है. ग्रामीण डर के साये में जीने को मजबूर हैं.

लगातार हो रही बारिश से कटा सड़क मार्ग
लगातार हो रही बारिश से कटा सड़क मार्ग
author img

By

Published : Jun 20, 2021, 12:42 PM IST

ऋषिकेश: उत्तराखंड में लगातार आसमान से बरस रही आफत ने लोगों का जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है. भारी बारिश की वजह से गंगा का जलस्तर इतना बढ़ गया है कि गंगा भोगपुर तल्ला का मोटर मार्ग कटकर बह गया. स्थिति इतनी भयावह है कि ग्रामीण किसी भी बड़ी आशंका से डरे हुए हैं.

पिछले 4 दिनों से लगातार हो रही बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. नदियों का जलस्तर बढ़ता जा रहा है. गंगा से सटे तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोग अब दहशत में हैं. ताजा तस्वीर यम्केश्वर ब्लॉक के गंगा भोगपुर तल्ला ग्राम सभा की है, जहां पर गंगा के तेज बहाव में गांव का संपर्क मोटर मार्ग कट कर बह गया है.

लगातार हो रही बारिश से गंगा में बह गई भोगपुर तल्ला की सड़क

ग्रामीणों का कहना है कि गांव की ओर जाने के लिए ये एकमात्र सड़क मार्ग है, जिससे आवाजाही होती है. लेकिन अब इस सड़क के कटने के बाद उनके पास सिर्फ कुछ संकरे और जंगली के बीच से जाने का विकल्प बचा है.

पढ़ें-ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित, चारधाम प्रोजेक्ट के तहत बन रही थी सड़क

अगर ऐसे ही बारिश होती रही तो सड़क कटने के बाद कई एकड़ भूमि भी कट सकती है. ग्रामीणों का कहना है कि भू-कटाव का सिलसिला 2013 में आई बाढ़ के बाद शुरू हुआ था. उस समय कई एकड़ भूमि गंगा में बह गई थी. जिसके बाद प्रशासन ने गंगा में एक पुश्ता लगाया था. लेकिन उसके बाद लगातार हर वर्ष बारिश में भू-कटाव होता रहा. प्रशासन और जनप्रतिनिधि इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं.

ऋषिकेश: उत्तराखंड में लगातार आसमान से बरस रही आफत ने लोगों का जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है. भारी बारिश की वजह से गंगा का जलस्तर इतना बढ़ गया है कि गंगा भोगपुर तल्ला का मोटर मार्ग कटकर बह गया. स्थिति इतनी भयावह है कि ग्रामीण किसी भी बड़ी आशंका से डरे हुए हैं.

पिछले 4 दिनों से लगातार हो रही बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. नदियों का जलस्तर बढ़ता जा रहा है. गंगा से सटे तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोग अब दहशत में हैं. ताजा तस्वीर यम्केश्वर ब्लॉक के गंगा भोगपुर तल्ला ग्राम सभा की है, जहां पर गंगा के तेज बहाव में गांव का संपर्क मोटर मार्ग कट कर बह गया है.

लगातार हो रही बारिश से गंगा में बह गई भोगपुर तल्ला की सड़क

ग्रामीणों का कहना है कि गांव की ओर जाने के लिए ये एकमात्र सड़क मार्ग है, जिससे आवाजाही होती है. लेकिन अब इस सड़क के कटने के बाद उनके पास सिर्फ कुछ संकरे और जंगली के बीच से जाने का विकल्प बचा है.

पढ़ें-ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित, चारधाम प्रोजेक्ट के तहत बन रही थी सड़क

अगर ऐसे ही बारिश होती रही तो सड़क कटने के बाद कई एकड़ भूमि भी कट सकती है. ग्रामीणों का कहना है कि भू-कटाव का सिलसिला 2013 में आई बाढ़ के बाद शुरू हुआ था. उस समय कई एकड़ भूमि गंगा में बह गई थी. जिसके बाद प्रशासन ने गंगा में एक पुश्ता लगाया था. लेकिन उसके बाद लगातार हर वर्ष बारिश में भू-कटाव होता रहा. प्रशासन और जनप्रतिनिधि इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.