डोईवाला: शुगर मिल उड़ती गन्ने की खोई की समस्या का अभी समाधान भी नहीं निकला था कि शुगर मिल प्रशासन की एक और लापरवाही सामने आ गई. जिससे लोगों का सड़क चलना भी मुश्किल हो गया.
शुगर मिल रोड पर दोनों तरफ भारी संख्या में गन्ने से भरी गाड़ियों के खड़े होने से आए दिन जाम लग रहा है और हादसे भी हो रहे हैं. शुगर मिल प्रशासन की लापरवाही के चलते ग्रामीणों और राहगीरों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है.
ये भी पढ़े: चमोली आपदाः टनल से एक और शव बरामद, अब तक 74 शव बरामद
स्थानीय लोगों का कहना है कि मिल प्रशासन गन्ने से भरी गाड़ियों को शुगर मिल के अंदर खड़ी करवाने की जगह बाहर मुख्य मार्ग पर ही दोनों तरफ गाड़ियां खड़ी करवा रहा है. मुख्य मार्ग पर दोनों तरफ भारी वाहनों के खड़े होने से आए दिन जाम लग रहा है. जिससे स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ स्थानीय लोगों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है.
सभासद गौरव मल्होत्रा ने बताया कि शुगर मिल से उड़ने वाली खोई से जहां आसपास की जनता परेशान हैं. वहीं आये दिन जाम की समस्या से राहगीरों, दुकानदारों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. मिल प्रशासन ने जल्दी इसका समाधान नहीं किया तो वो स्थानीय जनता को साथ लेकर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे.