ETV Bharat / state

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की धीमी रफ्तार से व्यापारियों में रोष, पलटन बाजार की हालत खस्ता

देहरादून में चल रहा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का काम बड़ी धीमी गति से चल रहा है, जिससे पलटन बाजार से व्यापारियों में रोष है.

Dehradun Smart City Project
Dehradun Smart City Project
author img

By

Published : Apr 6, 2021, 3:55 PM IST

देहरादून: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट कार्य लेट-लतीफी के चलते आमजन को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सड़कों पर बड़े-बड़े गड्डे व अन्य स्थानों का निर्माण कार्य व्यवस्थित ढंग से ना होने के चलते यह ड्रीम प्रोजेक्ट सवालों के घेरे में है. वहीं, शहर के सबसे व्यस्ततम रहने वाले पलटन बाजार में भी बीते एक साल से अधिक समय से निर्माण कार्य कछुए की चाल के कारण सबसे बड़ी परेशानी का सबब बना हुआ हैं.

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की कछुआ चाल से व्यापारियों में रोष.

देहरादून स्मार्ट सिटी परियोजना को भले ही जून 2022 तक पूरा करने की तिथि घोषित की गई हो, लेकिन जिस ढंग से निर्माण कार्य गतिमान हैं, उसमें अब जनता का आक्रोश सरकार पर फूट रहा हैं. ऐसे में रविवार की रात स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के सीईओ डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने निर्माण कार्य से जुड़े अलग-अलग क्षेत्र का निरीक्षण कर प्रोजेक्ट में तेजी लाने का दावा किया है. डॉ. श्रीवास्तव की माने तो अगले एक माह में देहरादून के पलटन बाजार बीचों बीच सभी तरह की चार्जर एवं डक लाइन का मुख्य कार्य पूरा कर लिया जाएगा. साथ ही परेड मैदान को अगले 3 माह यानी अगस्त से पहले पूरी तरह से तैयार किया जाएगा, ताकि 15 अगस्त का भव्य कार्यक्रम स्मार्ट सिटी परेड मैदान में किया जा सके.

Dehradun Smart City Project
पलटन बाजार में सड़क खुदी होने से व्यापारी और राहगीर परेशान.

राजपुर और ईसी रोड होगी सबसे पहले स्मार्ट रोड़ में तैयार: सीईओ

सीईओ डॉ आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक परियोजना के निर्माण कार्य में इस तरह से तेजी लाई जा रही है, ताकि स्मार्ट रोड के रूप में सबसे पहले राजपुर रोड तैयार किया सके. वहीं दूसरे नम्बर पर ईसी रोड को स्मार्ट प्रोजेक्ट के तहत तैयार किया जायेगा. इन दोनों ही मार्गो में सीवर लाइन सहित अन्य तरह के सुविधाजनक जमीनी स्तर के कार्य 50 से 85 फीसदी तक पूरे हो चुके हैं.

पढे़ं- पूर्व CM त्रिवेंद्र के फैसले पलटने के बाद अब तीरथ ने बदली उनकी गाड़ी, ये है वजह

डॉ. श्रीवास्तव ने यह भी माना कि स्मार्ट सिटी कार्य के तहत कई जगह जैसे पलटन बाजार में सबसे अधिक खुदाई कर डक लाइन सहित लाइनों को बिछाने में काफी तरफ से व्यवधान आने के कारण अधिक व अन्य तरह की तकनीकी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. उसके बावजूद कोतवाली से घंटाघर की तरफ आने वाली पलटन बाजार की 170 मीटर तक मुख्य डक लाइन बिछा दी गई है. ऐसे में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत तमाम तरह की सुविधाएं जैसे पानी की लाइन, सीविर व डेटा लाइन के अलावा बिजली व अन्य यूटिलिटी लाइनों के लिए निर्माण कार्य तेजी से मुकम्मल किया जा रहा है.

पलटन बाजार व्यापारियों ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को बताया परेशानी का सबब

पलटन बाजार के व्यापारी विजय मल्होत्रा के मुताबिक स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से संबंधित अधिकारियों के बीच आपसी तालमेल और सामान्य से ना होने के चलते अलग-अलग कार्यों के लिए बार-बार गड्ढे खोदे जा रहे हैं, जिसके चलते बाजार में ना तो आने जाने का कोई रास्ता लोगों को नजर आता है और ना ही यह समझ आ रहा है कि निर्माण कार्य किस रणनीति के तरह आगे बढ़ेगा जा सकेगा. वहीं, कुछ व्यापारियों का यह भी आरोप है कि पलटन बाजार को स्मार्ट सिटी बनाने के सपने दिखाकर पिछले 1 साल से बाजार की हालत ऐसी हो गई है, जिससे व्यापारियों का पूरा धंधा प्रभावित हुआ है.

देहरादून: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट कार्य लेट-लतीफी के चलते आमजन को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सड़कों पर बड़े-बड़े गड्डे व अन्य स्थानों का निर्माण कार्य व्यवस्थित ढंग से ना होने के चलते यह ड्रीम प्रोजेक्ट सवालों के घेरे में है. वहीं, शहर के सबसे व्यस्ततम रहने वाले पलटन बाजार में भी बीते एक साल से अधिक समय से निर्माण कार्य कछुए की चाल के कारण सबसे बड़ी परेशानी का सबब बना हुआ हैं.

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की कछुआ चाल से व्यापारियों में रोष.

देहरादून स्मार्ट सिटी परियोजना को भले ही जून 2022 तक पूरा करने की तिथि घोषित की गई हो, लेकिन जिस ढंग से निर्माण कार्य गतिमान हैं, उसमें अब जनता का आक्रोश सरकार पर फूट रहा हैं. ऐसे में रविवार की रात स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के सीईओ डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने निर्माण कार्य से जुड़े अलग-अलग क्षेत्र का निरीक्षण कर प्रोजेक्ट में तेजी लाने का दावा किया है. डॉ. श्रीवास्तव की माने तो अगले एक माह में देहरादून के पलटन बाजार बीचों बीच सभी तरह की चार्जर एवं डक लाइन का मुख्य कार्य पूरा कर लिया जाएगा. साथ ही परेड मैदान को अगले 3 माह यानी अगस्त से पहले पूरी तरह से तैयार किया जाएगा, ताकि 15 अगस्त का भव्य कार्यक्रम स्मार्ट सिटी परेड मैदान में किया जा सके.

Dehradun Smart City Project
पलटन बाजार में सड़क खुदी होने से व्यापारी और राहगीर परेशान.

राजपुर और ईसी रोड होगी सबसे पहले स्मार्ट रोड़ में तैयार: सीईओ

सीईओ डॉ आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक परियोजना के निर्माण कार्य में इस तरह से तेजी लाई जा रही है, ताकि स्मार्ट रोड के रूप में सबसे पहले राजपुर रोड तैयार किया सके. वहीं दूसरे नम्बर पर ईसी रोड को स्मार्ट प्रोजेक्ट के तहत तैयार किया जायेगा. इन दोनों ही मार्गो में सीवर लाइन सहित अन्य तरह के सुविधाजनक जमीनी स्तर के कार्य 50 से 85 फीसदी तक पूरे हो चुके हैं.

पढे़ं- पूर्व CM त्रिवेंद्र के फैसले पलटने के बाद अब तीरथ ने बदली उनकी गाड़ी, ये है वजह

डॉ. श्रीवास्तव ने यह भी माना कि स्मार्ट सिटी कार्य के तहत कई जगह जैसे पलटन बाजार में सबसे अधिक खुदाई कर डक लाइन सहित लाइनों को बिछाने में काफी तरफ से व्यवधान आने के कारण अधिक व अन्य तरह की तकनीकी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. उसके बावजूद कोतवाली से घंटाघर की तरफ आने वाली पलटन बाजार की 170 मीटर तक मुख्य डक लाइन बिछा दी गई है. ऐसे में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत तमाम तरह की सुविधाएं जैसे पानी की लाइन, सीविर व डेटा लाइन के अलावा बिजली व अन्य यूटिलिटी लाइनों के लिए निर्माण कार्य तेजी से मुकम्मल किया जा रहा है.

पलटन बाजार व्यापारियों ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को बताया परेशानी का सबब

पलटन बाजार के व्यापारी विजय मल्होत्रा के मुताबिक स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से संबंधित अधिकारियों के बीच आपसी तालमेल और सामान्य से ना होने के चलते अलग-अलग कार्यों के लिए बार-बार गड्ढे खोदे जा रहे हैं, जिसके चलते बाजार में ना तो आने जाने का कोई रास्ता लोगों को नजर आता है और ना ही यह समझ आ रहा है कि निर्माण कार्य किस रणनीति के तरह आगे बढ़ेगा जा सकेगा. वहीं, कुछ व्यापारियों का यह भी आरोप है कि पलटन बाजार को स्मार्ट सिटी बनाने के सपने दिखाकर पिछले 1 साल से बाजार की हालत ऐसी हो गई है, जिससे व्यापारियों का पूरा धंधा प्रभावित हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.