डोइवाला: दुधली रोड चांदमारी चौक पर दो बाइकों की जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइक सवार दीवार तोड़ते हुए एक खाली प्लॉट में जा गिरे. हादसे में एक युवक की मौत और तीन लोग घायल हो गए हैं.
हादसे के बाद सभी घायलों को को डोइवाला हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार देने के बाद जॉलीग्रांट हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां 20 वर्षीय माजरी ग्रांट निवासी हरमेश पुत्र तेजराम को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं अन्य घायल मनोज पुत्र कमल देव सिंह निवासी शेरगढ़, उज्ज्वल पुत्र प्रवीण निवासी केशवपुरी बस्ती और शंकर निवासी चांदमारी डोइवाला गंभीर घायल बताये जा रहे हैं.
डोइवाला कोतवाल राकेश गुसाईं ने बताया कि एक्सीडेंट में मृत हरमेश ने हेलमेट नहीं पहना था. इसी वजह से उसे गंभीर चोटें आईं. जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं घायल युवक शंकर ने बताया कि वो रेडियंट स्कूल की तरफ से बाइक से आ रहे थे. जैसे ही चौक पर आकर चांदमारी की ओर मुड़े तभी पीछे से आ रही एक बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ये दर्दनाक हादसा हुआ.