ETV Bharat / state

दो बाइक आपस में टकराई, एक युवक की मौत, तीन गंभीर घायल - uttarakhand hindi news

दो बाइक आपस में टकराई, एक युवक की मौत, तीन गंभीर घायल

road accident
author img

By

Published : Feb 5, 2019, 12:06 AM IST

डोइवाला: दुधली रोड चांदमारी चौक पर दो बाइकों की जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइक सवार दीवार तोड़ते हुए एक खाली प्लॉट में जा गिरे. हादसे में एक युवक की मौत और तीन लोग घायल हो गए हैं.

हादसे के बाद सभी घायलों को को डोइवाला हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार देने के बाद जॉलीग्रांट हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां 20 वर्षीय माजरी ग्रांट निवासी हरमेश पुत्र तेजराम को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं अन्य घायल मनोज पुत्र कमल देव सिंह निवासी शेरगढ़, उज्ज्वल पुत्र प्रवीण निवासी केशवपुरी बस्ती और शंकर निवासी चांदमारी डोइवाला गंभीर घायल बताये जा रहे हैं.

डोइवाला कोतवाल राकेश गुसाईं ने बताया कि एक्सीडेंट में मृत हरमेश ने हेलमेट नहीं पहना था. इसी वजह से उसे गंभीर चोटें आईं. जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं घायल युवक शंकर ने बताया कि वो रेडियंट स्कूल की तरफ से बाइक से आ रहे थे. जैसे ही चौक पर आकर चांदमारी की ओर मुड़े तभी पीछे से आ रही एक बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ये दर्दनाक हादसा हुआ.

undefined

डोइवाला: दुधली रोड चांदमारी चौक पर दो बाइकों की जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइक सवार दीवार तोड़ते हुए एक खाली प्लॉट में जा गिरे. हादसे में एक युवक की मौत और तीन लोग घायल हो गए हैं.

हादसे के बाद सभी घायलों को को डोइवाला हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार देने के बाद जॉलीग्रांट हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां 20 वर्षीय माजरी ग्रांट निवासी हरमेश पुत्र तेजराम को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं अन्य घायल मनोज पुत्र कमल देव सिंह निवासी शेरगढ़, उज्ज्वल पुत्र प्रवीण निवासी केशवपुरी बस्ती और शंकर निवासी चांदमारी डोइवाला गंभीर घायल बताये जा रहे हैं.

डोइवाला कोतवाल राकेश गुसाईं ने बताया कि एक्सीडेंट में मृत हरमेश ने हेलमेट नहीं पहना था. इसी वजह से उसे गंभीर चोटें आईं. जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं घायल युवक शंकर ने बताया कि वो रेडियंट स्कूल की तरफ से बाइक से आ रहे थे. जैसे ही चौक पर आकर चांदमारी की ओर मुड़े तभी पीछे से आ रही एक बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ये दर्दनाक हादसा हुआ.

undefined
डोईवाला 
 बाइक एक्सीडेंट में एक युवक की मौत तीन गंभीर घायल 

 डोईवाला कोतवाली के अंतर्गत    दुधली रोड चांदमारी  चौक पर दो बाइक की टक्कर में माजरी के 1 युवक की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गए हैं । 
ये टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइक टक्कर के साथ दीवार तोड़ती हुई एक खाली प्लॉट में जा गिरे 

एक्सीडेंट इतना जबरदस्त था कि हरमेश नामक युवक मौके पर ही बेहोश  हो गया था जिसको हॉस्पिटल पहुँचाया गया हरमेश की इलाज के दौरान मौत हो गई ।
मृतक हरमेश माजरी ग्रांट  का रहने वाला था ।

डोईवाला हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जॉलीग्रांट हॉस्पिटल ले जाया गया जहां माजरी ग्रांट  निवासी  हरमेश पुत्र तेजराम,उम्र 20 वर्ष को डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। वही  घायलों में 20 वर्षीय मनोज पुत्र कमल देव सिंह निवासी शेरगढ़,उज्जवल पुत्र प्रवीण निवासी केशवपुरी बस्ती और शंकर निवासी चांदमारी डोईवाला हैं।

डोईवाला कोतवाल राकेश गुसाईं  ने बताया इस एक्सीडेंट में मृत हरमेश ने  हेल्मेट नहीं पहना हुआ था  यदि मृतक ने हेलमेट पहना होता तो उसकी जान बच सकती थी।

घायल युवक शंकर  ने  बताया कि  वे  रेडियंट स्कूल की तरफ से स्प्लेंडर बाइक पर आ रहे थे,हमने चौक पर आकर चांदमारी की ओर मुड़ने के लिए इंडिकेटर दिया तभी पीछे से आ रही सुपर स्प्लेंडर ने हमे जोरदार टक्कर मारी जिससे हम गिर पड़े। ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.