ETV Bharat / state

Assembly Backdoor Recruitment: ऋतु खंडूड़ी की सुब्रमण्यम स्वामी को दो टूक, कहा- आप बहुत बड़े वकील हैं, आपका स्वागत है - dehradun latest news

विधानसभा में बैकडोर भर्ती मामले को लेकर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. बर्खास्त किए गए कर्मचारियों के पक्ष में सुब्रमण्यम स्वामी के आने से सियासत और गर्मा गई है. विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने जहां कांग्रेस पर इस मामले को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया तो वहीं भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी को लेकर कहा कि उनका सुप्रीम कोर्ट में स्वागत है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 1, 2023, 11:53 AM IST

Updated : Mar 1, 2023, 1:04 PM IST

ऋतु खंडूड़ी की सुब्रमण्यम स्वामी को दो टूक.

देहरादून: विधानसभा में बैकडोर भर्ती मामले को लेकर कांग्रेस लगातार सरकार पर हमला बोल रही है. वहीं जिसके बाद भाजपा के बड़े नेता बीच बचाव करते दिख रहे हैं. वहीं मामले में सुब्रमण्यम स्वामी के हस्तक्षेप के बाद उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने दो टूक कहा है कि यदि वह बहुत बड़े वकील हैं तो सुप्रीम कोर्ट में उनका स्वागत है.

सुब्रमण्यम स्वामी को लेकर दी प्रतिक्रिया: विधानसभा में बैक डोर भर्ती मामले में विधानसभा अध्यक्ष द्वारा कड़ा फैसला करते हुए बर्खास्त किए गए 228 कर्मचारियों को लेकर के लगातार राजनीति जारी है. वहीं भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने इस मामले में रुचि दिखाते हुए विधानसभा से बर्खास्त किए गए कर्मचारियों की तरफ से लड़ने की घोषणा की है. उन्होंने इस मामले पर देश के सर्वोच्च न्यायालय में जाने की भी घोषणा की है. वहीं सुब्रमण्यम स्वामी के बर्खास्त कर्मचारियों की तरफ से आने पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने अपन प्रतिक्रिया दी है.
पढ़ें-बैकडोर भर्ती: कांग्रेस ने पूछा- नौकरी पाने वाले गलत तो फिर नौकरी देने वालों पर कार्रवाई कब ?

सुप्रीम कोर्ट में उनका स्वागत: उन्होंने दो टूक जवाब दिया कि यदि वह बहुत बड़े वकील हैं तो सुप्रीम कोर्ट में उनका स्वागत है, वह उन्हें शुभकामनाएं देती हैं. ऋतु खंडूड़ी का कहना है कि मामला सबज्यूडिस है और पहले भी इसको लेकर के कुछ लोग सुप्रीम कोर्ट गए थे. अगर सुब्रमण्यम स्वामी मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आना चाहते हैं तो उनका स्वागत है. हालांकि विधानसभा अध्यक्ष ने यह भी बताया कि इस मामले में पहले भी कुछ लोगों को न्यायालय से निराशा मिल चुकी है.
पढ़ें-विधानसभा बैक डोर भर्ती: HC के आदेश के बाद सरकार ने साधी चुप्पी, आगे क्या?

बर्खास्त कर्मचारियों को लेकर रखी बात: वहीं विधानसभा भर्ती मामले में बर्खास्त किए गए कर्मचारियों को लेकर की जा रही राजनीति को लेकर भी ऋतु खंडूड़ी ने कड़े शब्दों में अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि हमें आज केवल राजनीतिक नफे नुकसान को ध्यान में रखकर नहीं बल्कि अपने प्रदेश के युवाओं के भविष्य को देखते हुए अपनी राजनीति को आगे बढ़ाना चाहिए. कांग्रेस के कुछ नेताओं द्वारा विधानसभा भर्ती मामले में बर्खास्त किए गए कर्मचारियों की तरफदारी की गई. कहा कि यह राजनीति का ही घिनौना चेहरा है, कभी इस तरफ से कहा जाता है, कभी उस तरफ से कहा जाता है.

कांग्रेस को दिया जवाब: कांग्रेस नेता हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेस ने भी बर्खास्त किए गए 228 लोगों की तरफ से पक्ष रखा था. जिसके बारे में बताते हुए कहा कि कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को भी यही जवाब दिया कि उन्हें इन 228 कर्मचारियों से कोई दुश्मनी नहीं है. बल्कि सवाल उत्तराखंड के 8 लाख युवा बेरोजगारों का है. सवाल सही और गलत का है और नियम और कानून के पालन का है.

ऋतु खंडूड़ी की सुब्रमण्यम स्वामी को दो टूक.

देहरादून: विधानसभा में बैकडोर भर्ती मामले को लेकर कांग्रेस लगातार सरकार पर हमला बोल रही है. वहीं जिसके बाद भाजपा के बड़े नेता बीच बचाव करते दिख रहे हैं. वहीं मामले में सुब्रमण्यम स्वामी के हस्तक्षेप के बाद उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने दो टूक कहा है कि यदि वह बहुत बड़े वकील हैं तो सुप्रीम कोर्ट में उनका स्वागत है.

सुब्रमण्यम स्वामी को लेकर दी प्रतिक्रिया: विधानसभा में बैक डोर भर्ती मामले में विधानसभा अध्यक्ष द्वारा कड़ा फैसला करते हुए बर्खास्त किए गए 228 कर्मचारियों को लेकर के लगातार राजनीति जारी है. वहीं भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने इस मामले में रुचि दिखाते हुए विधानसभा से बर्खास्त किए गए कर्मचारियों की तरफ से लड़ने की घोषणा की है. उन्होंने इस मामले पर देश के सर्वोच्च न्यायालय में जाने की भी घोषणा की है. वहीं सुब्रमण्यम स्वामी के बर्खास्त कर्मचारियों की तरफ से आने पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने अपन प्रतिक्रिया दी है.
पढ़ें-बैकडोर भर्ती: कांग्रेस ने पूछा- नौकरी पाने वाले गलत तो फिर नौकरी देने वालों पर कार्रवाई कब ?

सुप्रीम कोर्ट में उनका स्वागत: उन्होंने दो टूक जवाब दिया कि यदि वह बहुत बड़े वकील हैं तो सुप्रीम कोर्ट में उनका स्वागत है, वह उन्हें शुभकामनाएं देती हैं. ऋतु खंडूड़ी का कहना है कि मामला सबज्यूडिस है और पहले भी इसको लेकर के कुछ लोग सुप्रीम कोर्ट गए थे. अगर सुब्रमण्यम स्वामी मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आना चाहते हैं तो उनका स्वागत है. हालांकि विधानसभा अध्यक्ष ने यह भी बताया कि इस मामले में पहले भी कुछ लोगों को न्यायालय से निराशा मिल चुकी है.
पढ़ें-विधानसभा बैक डोर भर्ती: HC के आदेश के बाद सरकार ने साधी चुप्पी, आगे क्या?

बर्खास्त कर्मचारियों को लेकर रखी बात: वहीं विधानसभा भर्ती मामले में बर्खास्त किए गए कर्मचारियों को लेकर की जा रही राजनीति को लेकर भी ऋतु खंडूड़ी ने कड़े शब्दों में अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि हमें आज केवल राजनीतिक नफे नुकसान को ध्यान में रखकर नहीं बल्कि अपने प्रदेश के युवाओं के भविष्य को देखते हुए अपनी राजनीति को आगे बढ़ाना चाहिए. कांग्रेस के कुछ नेताओं द्वारा विधानसभा भर्ती मामले में बर्खास्त किए गए कर्मचारियों की तरफदारी की गई. कहा कि यह राजनीति का ही घिनौना चेहरा है, कभी इस तरफ से कहा जाता है, कभी उस तरफ से कहा जाता है.

कांग्रेस को दिया जवाब: कांग्रेस नेता हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेस ने भी बर्खास्त किए गए 228 लोगों की तरफ से पक्ष रखा था. जिसके बारे में बताते हुए कहा कि कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को भी यही जवाब दिया कि उन्हें इन 228 कर्मचारियों से कोई दुश्मनी नहीं है. बल्कि सवाल उत्तराखंड के 8 लाख युवा बेरोजगारों का है. सवाल सही और गलत का है और नियम और कानून के पालन का है.

Last Updated : Mar 1, 2023, 1:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.