ETV Bharat / state

रिस्पना और बिंदाल नदी की बदलेगी तस्वीर, नमामि गंगे के तहत होंगे ये काम - नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत रिस्पना और बिंदाल नदी का कार्य

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत रिस्पना और बिंदाल नदी के इंटरसेप्शन, एसपीएस के निर्माण समेत होने वाले विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन किया. ये सभी काम करीब 63.75 करोड़ की लागत से होंगे.

dehradun news
त्रिवेंद्र सिंह रावत
author img

By

Published : Oct 18, 2020, 7:32 PM IST

देहरादूनः रिस्पना और बिंदाल नदी की तस्वीर जल्द बदली नजर आएगी. दोनों नदियों पर होने वाले काम नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत किए जाएंगे. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत रिस्पना और बिंदाल नदी के इंटरसेप्शन कार्य और एसपीएस के निर्माण एवं अनुरक्षण कार्यों के लिए 63.75 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन किया. साथ ही राजपुर विधानसभा क्षेत्र के बलवीर रोड पर 1.48 करोड़ की लागत के रैन बसेरे का उद्घाटन भी किया.

नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत रिस्पना और बिंदाल नदी पर होने वाले कार्यों में 177 नालों व रिस्पना नदी के तटवर्ती घरों के 2,901 सीवर पाइपों को टैप कर शोधन करना, 32.40 किमी कैरियर लाइन का कार्य किया जाएगा. साथ ही बिंदाल नदी पर एक नग आई एंड डी संरचना, एक नग सीवर पंपिंग स्टेशन का निर्माण और 15 सालों का अनुरक्षण व रखरखाव के काम किए जाएंगे. सीएम त्रिवेंद्र ने रविवार को इन सभी कामों के लिए होने वाले निर्माण कार्य के भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने राजपुर विधानसभा क्षेत्र की सड़कों के लिए 10 करोड़ रुपये देने की घोषणा भी की.

ये भी पढ़ेंः फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा: सीएम ने दिया जल्द फैसले का संकेत, परीक्षार्थियों की बढ़ी परेशानी

गंगा की निर्मलता और अविरलता का सपना 4 महीने के भीतर होगा पूराः सीएम त्रिवेंद्र
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि रैन बसेरे के रूप में लोगों के लिए बलवीर रोड में एक अच्छा सुविधा केंद्र बना है. इससे बस्ती और आस-पास के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी का गंगा की निर्मलता और अविरलता का जो सपना है, उन सपनों को पूरा करने का कार्य उत्तराखंड आने वाले चार महीने के भीतर पूरा कर लेगा. उन्होंने कहा कि 135 नाले जो गंगा में गिरते थे, उनमें से 128 नाले टैप किए जा चुके हैं, बाकी सात नाले भी जल्द टैप किए जाएंगे. उत्तराखंड में जो एसटीपी बने हैं, वे अत्याधुनिक किस्म के हैं.

ये भी पढ़ेंः सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया भैरवगढ़ी पंपिंग योजना का लोकार्पण

मलिन बस्तियां जल्द बनेंगी गौरव बस्तियांः CM त्रिवेंद्र
सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि आज जो भी कार्य देश में हो रहे हैं, वे अत्याधुनिक तकनीक पर हो रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यों से भारत को विश्व पटल पर एक अलग पहचान दिलाई है. उन्होंने भारतीय संस्कृति और परंपराओं की पहचान दुनिया को करवाई है. पूरे देश में हर घर शौचालय, लोगों को जन धन खातों से जोड़ने, हर घर में गैस कनेक्शन देने का कार्य किया है. उन्होंने 2024 तक देश में हर घर नल और शुद्ध जल देने का लक्ष्य भी रखा है. ये सभी सुविधाएं इन मलिन बस्तियों में होंगी तो ये मलिन बस्तियां अब गौरव बस्तियां बन जाएंगी. प्रदेश की मलिन बस्तियों को गौरव बस्तियां बनाने का कार्य राज्य सरकार कर रही है.

देहरादूनः रिस्पना और बिंदाल नदी की तस्वीर जल्द बदली नजर आएगी. दोनों नदियों पर होने वाले काम नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत किए जाएंगे. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत रिस्पना और बिंदाल नदी के इंटरसेप्शन कार्य और एसपीएस के निर्माण एवं अनुरक्षण कार्यों के लिए 63.75 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन किया. साथ ही राजपुर विधानसभा क्षेत्र के बलवीर रोड पर 1.48 करोड़ की लागत के रैन बसेरे का उद्घाटन भी किया.

नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत रिस्पना और बिंदाल नदी पर होने वाले कार्यों में 177 नालों व रिस्पना नदी के तटवर्ती घरों के 2,901 सीवर पाइपों को टैप कर शोधन करना, 32.40 किमी कैरियर लाइन का कार्य किया जाएगा. साथ ही बिंदाल नदी पर एक नग आई एंड डी संरचना, एक नग सीवर पंपिंग स्टेशन का निर्माण और 15 सालों का अनुरक्षण व रखरखाव के काम किए जाएंगे. सीएम त्रिवेंद्र ने रविवार को इन सभी कामों के लिए होने वाले निर्माण कार्य के भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने राजपुर विधानसभा क्षेत्र की सड़कों के लिए 10 करोड़ रुपये देने की घोषणा भी की.

ये भी पढ़ेंः फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा: सीएम ने दिया जल्द फैसले का संकेत, परीक्षार्थियों की बढ़ी परेशानी

गंगा की निर्मलता और अविरलता का सपना 4 महीने के भीतर होगा पूराः सीएम त्रिवेंद्र
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि रैन बसेरे के रूप में लोगों के लिए बलवीर रोड में एक अच्छा सुविधा केंद्र बना है. इससे बस्ती और आस-पास के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी का गंगा की निर्मलता और अविरलता का जो सपना है, उन सपनों को पूरा करने का कार्य उत्तराखंड आने वाले चार महीने के भीतर पूरा कर लेगा. उन्होंने कहा कि 135 नाले जो गंगा में गिरते थे, उनमें से 128 नाले टैप किए जा चुके हैं, बाकी सात नाले भी जल्द टैप किए जाएंगे. उत्तराखंड में जो एसटीपी बने हैं, वे अत्याधुनिक किस्म के हैं.

ये भी पढ़ेंः सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया भैरवगढ़ी पंपिंग योजना का लोकार्पण

मलिन बस्तियां जल्द बनेंगी गौरव बस्तियांः CM त्रिवेंद्र
सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि आज जो भी कार्य देश में हो रहे हैं, वे अत्याधुनिक तकनीक पर हो रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यों से भारत को विश्व पटल पर एक अलग पहचान दिलाई है. उन्होंने भारतीय संस्कृति और परंपराओं की पहचान दुनिया को करवाई है. पूरे देश में हर घर शौचालय, लोगों को जन धन खातों से जोड़ने, हर घर में गैस कनेक्शन देने का कार्य किया है. उन्होंने 2024 तक देश में हर घर नल और शुद्ध जल देने का लक्ष्य भी रखा है. ये सभी सुविधाएं इन मलिन बस्तियों में होंगी तो ये मलिन बस्तियां अब गौरव बस्तियां बन जाएंगी. प्रदेश की मलिन बस्तियों को गौरव बस्तियां बनाने का कार्य राज्य सरकार कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.