ऋषिकेश: डीएसबी इंटरनेशनल स्कूल के छात्र वैभव जोशी ने 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सीबीएसई 12वीं में ऋषिकेश शहर को टॉप किया है. वैभव भविष्य में आईएएस बनकर देश व समाज की सेवा करना चाहता है. सिटी टॉप करने पर वैभव के परिवार में खुशी की लहर है. परिजन मिठाई खिलाकर खुशियां मना रहे हैं.
डीएसबी इंटरनेशनल स्कूल के संस्थापक और जयराम आश्रम के पर परमाध्यक्ष ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने वैभव की कामयाबी पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने वैभव जोशी के उज्जवल भविष्य की कामना भी की है. गुमानीवाला निवासी वैभव जोशी ने बताया उन्हें हिस्ट्री में 97, ज्योग्राफी में 100, इंग्लिश में 98, योगा में 98, इकोनोमिक्स में 95, मैथ्स में 87 नंबर मिले हैं. उन्होंने बताया वह रिलक्स होकर पढ़ाई करते रहे हैं. वे रोजाना चार घंटे गहन अध्ययन करते हैं. उन्होंने कभी तनाव नहीं लिया.
वैभव जोशी भविष्य में आईएएस बनना चाहते हैं. वैभव जोशी ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता के साथ ही अपने विद्यालय के वाइस प्रिंसिपल विजय उनियाल व हिस्ट्री टीचर जगमोहन भटनागर को दिया है. वैभव जोशी के पिता डा. अरिवंद जोशी सीमा डेंटल हॉस्पिटल व कॉलेज में डेंटल पैथोलोजिस्ट हैं. उनकी माता डा. शक्ति जोशी मेडिकल माइक्रो बायोलोजिस्ट हैं.
बता दें इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्तराखंड के लिहाज से देहरादून जिले का सबसे बेहतर रिजल्ट रहा है. पहाड़ी जनपदों में पौड़ी जनपद के छात्र सबसे अधिक उत्तीर्ण होने में कामयाब हुए हैं. देहरादून रीजन का परीक्षा परिणाम 80.26% रहा है. देशभर के लिहाज से उत्तीर्ण होने वाले छात्रों में देहरादून रीजन फिसड्डी साबित हुआ है.दरअसल, सीबीएसई ने देशभर को कुल 16 रीजन में बांटा है, जिसमें 12वीं के नतीजों में देहरादून रीजन 15वें नंबर पर है