ETV Bharat / state

ऋषिकेश में कोविड नियमों के उल्लंघन पर SDM की कार्रवाई, किए चालान

ऋषिकेश एसडीएम ने कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की. एसडीएम ने त्रिवेणी घाट और घाट रोड पर बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर रहे लोगों पर कार्रवाई की.

rishikesh
ऋषिकेश
author img

By

Published : Dec 31, 2021, 4:43 PM IST

ऋषिकेश: कोविड-19 के नए वेरिएंट के बढ़ते संक्रमण को लेकर देहरादून प्रशासन अलर्ट और ज्यादा मुस्तैद हो गया है. इसी के तहत शुक्रवार को ऋषिकेश एसडीएम ने पुलिस के सहयोग से शहर में कोविड-19 के नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान 70 से अधिक लोगों के मास्क न पहनने पर और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन पर चालान कर जुर्माना वसूल किया. एसडीएम ने बताया कि यह अभियान प्रतिदिन चलाया जाएगा.

शुक्रवार को ऋषिकेश एसडीएम अपूर्वा पांडे पुलिस बल के साथ ऋषिकेश के बाजारों में भ्रमण करती हुई दिखाई दीं. सबसे पहले एसडीएम ने त्रिवेणी घाट और घाट रोड पर बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर रहे लोगों पर कार्रवाई की. एक के बाद एक पुलिस ने ताबड़तोड़ चालान कर जुर्माना वसूल किया. इस दौरान एसडीएम लोगों को कोविड-19 के नियमों की जानकारी देकर जागरूक करती भी नजर आईं.

ये भी पढ़ेंः मसूरी में यूपी के पर्यटकों की कार पलटी, 6 लोग घायल

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 के नियमों का पालन करना लोगों की भलाई के लिए ही है. नियमों का उल्लंघन किसी न किसी के घर बीमारी को बुलावा दे सकता है. इसलिए जागरूक बने दूसरों को भी जागरूक कर एक जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य अदा करें. एसडीएम अपूर्वा पांडे ने बताया कि नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ चालान काट जुर्माना वसूल करने की कार्रवाई की गई है. यह कार्रवाई अब प्रतिदिन बाजार में दिखाई देगी.

कोतवाली के एसआई उत्तम रमोला ने बताया कि एसडीएम के निर्देश पर की गई कार्रवाई के दौरान 70 से अधिक लोगों के चालान काट जुर्माना वसूल किया गया है. लोगों को नियमों का पालन करने के लिए जागरूक भी किया गया है.

ऋषिकेश: कोविड-19 के नए वेरिएंट के बढ़ते संक्रमण को लेकर देहरादून प्रशासन अलर्ट और ज्यादा मुस्तैद हो गया है. इसी के तहत शुक्रवार को ऋषिकेश एसडीएम ने पुलिस के सहयोग से शहर में कोविड-19 के नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान 70 से अधिक लोगों के मास्क न पहनने पर और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन पर चालान कर जुर्माना वसूल किया. एसडीएम ने बताया कि यह अभियान प्रतिदिन चलाया जाएगा.

शुक्रवार को ऋषिकेश एसडीएम अपूर्वा पांडे पुलिस बल के साथ ऋषिकेश के बाजारों में भ्रमण करती हुई दिखाई दीं. सबसे पहले एसडीएम ने त्रिवेणी घाट और घाट रोड पर बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर रहे लोगों पर कार्रवाई की. एक के बाद एक पुलिस ने ताबड़तोड़ चालान कर जुर्माना वसूल किया. इस दौरान एसडीएम लोगों को कोविड-19 के नियमों की जानकारी देकर जागरूक करती भी नजर आईं.

ये भी पढ़ेंः मसूरी में यूपी के पर्यटकों की कार पलटी, 6 लोग घायल

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 के नियमों का पालन करना लोगों की भलाई के लिए ही है. नियमों का उल्लंघन किसी न किसी के घर बीमारी को बुलावा दे सकता है. इसलिए जागरूक बने दूसरों को भी जागरूक कर एक जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य अदा करें. एसडीएम अपूर्वा पांडे ने बताया कि नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ चालान काट जुर्माना वसूल करने की कार्रवाई की गई है. यह कार्रवाई अब प्रतिदिन बाजार में दिखाई देगी.

कोतवाली के एसआई उत्तम रमोला ने बताया कि एसडीएम के निर्देश पर की गई कार्रवाई के दौरान 70 से अधिक लोगों के चालान काट जुर्माना वसूल किया गया है. लोगों को नियमों का पालन करने के लिए जागरूक भी किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.