ETV Bharat / state

ऋषिकेश की साक्षी नेगी दा के गीत में निभाएंगी मुख्य किरदार, लोगों ने दी बधाई - ऋषिकेश की रहने वाली साक्षी काला

ऋषिकेश की रहने वाली साक्षी काला को गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी के गीत कब ऐली में मुख्य किरदार करने का मौका मिला है. साक्षी काला पहले भी कई गढ़वाली एल्बमों में काम कर चुकी हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 22, 2022, 9:47 PM IST

ऋषिकेश: उत्तराखंड के गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी के गीत गढ़वाल के लोगों को खूब भाते हैं. नरेंद्र सिंह नेगी एक ऐसे गायक हैं, जिन्होंने अपने गीतों के जरिए पहाड़ की पीड़ा का रखा है. नरेंद्र सिंह नेगी के गीत सरकार को हिलाने तक का दम रखते हैं. यहीं कारण है नरेंद्र सिंह नेगी उत्तराखंड के लोगों के दिलों पर राज करते हैं और उनके साथ काम करने के लिए हर कोई चाह रखता है. ऋषिकेश की रहने वाले साक्षी काला को ये सौभाग्य प्राप्त हुआ है.

ऋषिकेश की रहने वाली साक्षी काला (Rishikesh Sakshi Kala) को गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी के गीत कब ऐली (Narendra Singh Negi song Kab Aly) में मुख्य किरदार करने का मौका मिला (Sakshi Kala will play lead character) है. 24 वर्षीय साक्षी काला के इस मुकाम से माता-पिता समेत परिवार के सभी लोग उन पर गर्व कर रहे हैं. वहीं स्थानीय लोगों का साक्षी के घर पर बधाई देने के लिए तांता लगा हुआ है.
पढ़ें- NEP के तहत छात्रों को जाना होगा 180 दिन कॉलेज, वर्ना एग्जाम देने से होंगे वंचित

सोमवार को स्थानीय पार्षद वीरेंद्र रमोला दर्जनों ग्रामीणों के साथ साक्षी के घर पर बधाई देने पहुंचे. साक्षी पूर्व में भी कई गढ़वाली एल्बमों में मुख्य किरदार निभा चुकी हैं, जिन एल्बमों को दर्शकों ने खूब पसंद किया.

साक्षी काला ने कहा कि हमें अपनी संस्कृति को बचाने के लिए संस्कृति क्रिया कलापों से किसी न किसी रूप में जुड़ा रहना चाहिए, तभी हमारी संस्कृति का संरक्षण हो पाएगा और आने वाले पीढ़ी प्राचीन संस्कृति से परिचित हो पाएगी.

ऋषिकेश: उत्तराखंड के गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी के गीत गढ़वाल के लोगों को खूब भाते हैं. नरेंद्र सिंह नेगी एक ऐसे गायक हैं, जिन्होंने अपने गीतों के जरिए पहाड़ की पीड़ा का रखा है. नरेंद्र सिंह नेगी के गीत सरकार को हिलाने तक का दम रखते हैं. यहीं कारण है नरेंद्र सिंह नेगी उत्तराखंड के लोगों के दिलों पर राज करते हैं और उनके साथ काम करने के लिए हर कोई चाह रखता है. ऋषिकेश की रहने वाले साक्षी काला को ये सौभाग्य प्राप्त हुआ है.

ऋषिकेश की रहने वाली साक्षी काला (Rishikesh Sakshi Kala) को गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी के गीत कब ऐली (Narendra Singh Negi song Kab Aly) में मुख्य किरदार करने का मौका मिला (Sakshi Kala will play lead character) है. 24 वर्षीय साक्षी काला के इस मुकाम से माता-पिता समेत परिवार के सभी लोग उन पर गर्व कर रहे हैं. वहीं स्थानीय लोगों का साक्षी के घर पर बधाई देने के लिए तांता लगा हुआ है.
पढ़ें- NEP के तहत छात्रों को जाना होगा 180 दिन कॉलेज, वर्ना एग्जाम देने से होंगे वंचित

सोमवार को स्थानीय पार्षद वीरेंद्र रमोला दर्जनों ग्रामीणों के साथ साक्षी के घर पर बधाई देने पहुंचे. साक्षी पूर्व में भी कई गढ़वाली एल्बमों में मुख्य किरदार निभा चुकी हैं, जिन एल्बमों को दर्शकों ने खूब पसंद किया.

साक्षी काला ने कहा कि हमें अपनी संस्कृति को बचाने के लिए संस्कृति क्रिया कलापों से किसी न किसी रूप में जुड़ा रहना चाहिए, तभी हमारी संस्कृति का संरक्षण हो पाएगा और आने वाले पीढ़ी प्राचीन संस्कृति से परिचित हो पाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.