ETV Bharat / state

खबर का असरः तीन दिन के भीतर जोड़ा गया बिजली कनेक्शन, कई दिनों से फाइल लटकाए थे अधिकारी

रायवाला क्षेत्र में ग्रामीणों को सौभाग्य योजना का लाभ नहीं मिलने की खबर चलाने पर विभागीय अधिकारी हरकत आ गये. विभाग ने मामले को गंभीरता लेते हुए तीन दिन के भीतर बिजली कनेक्शन पहुंचा दिया है.

ईटीवी भारत की खबर का असर
author img

By

Published : Feb 3, 2019, 3:25 PM IST

ऋषिकेशः ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है. रायवाला क्षेत्र में ग्रामीणों को सौभाग्य योजना का लाभ नहीं मिलने की खबर को प्रमुखता से चलाया था. खबर चलाने के विभागीय अधिकारी हरकत आ गये. वहीं, विभाग ने मामले को गंभीरता लेते हुए तीन दिन के भीतर बिजली कनेक्शन पहुंचा दिया है.


दरअसल, रायवाला गांव में सैकड़ों परिवारों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वकांक्षी सौभाग्य योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा था. इसके तहत रायवाला और प्रतीतनगर क्षेत्र में ग्रामीणों ने सौभाग्य योजना के तहत बीते कई महीने पहले कनेक्शन के लिए आवेदन किया था, लेकिन विभाग ने मीटर लटका दिए और कनेक्शन नहीं दिये.

ईटीवी भारत की खबर का असर
undefined


ईटीवी भारत ने मामले को प्रमुखता से चलाकर ऊर्जा निगम के आलाधिकारियों को अगवत कराया था. खबर दिखाने के बाद विभागीय अधिकारियों की नींद टूटी और मामले को गंभीरता से लेते रायवाला गांव में निरीक्षण कर सौभाग्य योजना के पात्र लोगों के घरों बिजली का कनेक्शन पहुंचाया.


वहीं, सौभाग्य योजना के पात्र राजेंद्र प्रसाद के यहां बिजली पहुंचने पर वो काफी खुश नजर आये. उनका कहना है कि ईटीवी भारत के प्रयासों के बाद ही उनके घर तक बिजली पहुंच पाई है.
गौर हो कि सौभाग्य योजना के लक्ष्य की तहत 31 मार्च तक सभी लोगों को इस योजना का लाभ पहुंचाना था, लेकिन प्रतीतनगर, रायवाला गांव और गौहरीमाफी में दर्जनों परिवार योजना से वंचित थे.

ऋषिकेशः ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है. रायवाला क्षेत्र में ग्रामीणों को सौभाग्य योजना का लाभ नहीं मिलने की खबर को प्रमुखता से चलाया था. खबर चलाने के विभागीय अधिकारी हरकत आ गये. वहीं, विभाग ने मामले को गंभीरता लेते हुए तीन दिन के भीतर बिजली कनेक्शन पहुंचा दिया है.


दरअसल, रायवाला गांव में सैकड़ों परिवारों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वकांक्षी सौभाग्य योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा था. इसके तहत रायवाला और प्रतीतनगर क्षेत्र में ग्रामीणों ने सौभाग्य योजना के तहत बीते कई महीने पहले कनेक्शन के लिए आवेदन किया था, लेकिन विभाग ने मीटर लटका दिए और कनेक्शन नहीं दिये.

ईटीवी भारत की खबर का असर
undefined


ईटीवी भारत ने मामले को प्रमुखता से चलाकर ऊर्जा निगम के आलाधिकारियों को अगवत कराया था. खबर दिखाने के बाद विभागीय अधिकारियों की नींद टूटी और मामले को गंभीरता से लेते रायवाला गांव में निरीक्षण कर सौभाग्य योजना के पात्र लोगों के घरों बिजली का कनेक्शन पहुंचाया.


वहीं, सौभाग्य योजना के पात्र राजेंद्र प्रसाद के यहां बिजली पहुंचने पर वो काफी खुश नजर आये. उनका कहना है कि ईटीवी भारत के प्रयासों के बाद ही उनके घर तक बिजली पहुंच पाई है.
गौर हो कि सौभाग्य योजना के लक्ष्य की तहत 31 मार्च तक सभी लोगों को इस योजना का लाभ पहुंचाना था, लेकिन प्रतीतनगर, रायवाला गांव और गौहरीमाफी में दर्जनों परिवार योजना से वंचित थे.





Sent from my Samsung Galaxy smartphone.

-------- Original message --------
From: "vinay.pandey" <vinay.pandey@etvbharat.com>
Date: 02/02/2019 19:00 (GMT+05:30)
To: Uttarakhand Desk <ukddesk@etvbharat.com>
Subject: Fwd: खबर का असर   महीनों के इंतजार के बाद मिला सौभाग्य योजना के तहत विद्युत कनेक्शन ,ईटीवी भारत ने खबर को प्रमुखता से चलाया था  


इस खबर को लगाने का कष्ट करें हमारी खबर का असर हुआ है सिर्फ 3 दिनों में 


Sent from my Samsung Galaxy smartphone.

-------- Original message --------
From: "vinay.pandey" <vinay.pandey@etvbharat.com>
Date: 02/02/2019 14:29 (GMT+05:30)
To: Uttarakhand Desk <ukddesk@etvbharat.com>, kirankant.sharma@etvbharat.com
Subject: खबर का असर   महीनों के इंतजार के बाद मिला सौभाग्य योजना के तहत विद्युत कनेक्शन ,ईटीवी भारत ने खबर को प्रमुखता से चलाया था  

खबर का असर

महीनों इंतजार के बाद मिला सौभाग्य योजना के तहत विद्युत कनेक्शन ,ईटीवी भारत ने खबर को प्रमुखता से चलाया था  


ऋषिकेेेश,रायवाला गांव के सकड़ों परिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलायी गयी सौभाग्य योजना लाभ न मिल पाने की खबर को जब ईटीवी भारत ने प्रमुखता से चलाया तो महज 3 दिनों में विभागीय अधिकारी हरकत में आए। जिसके बाद अधिकारियो के आदेश के बाद सौभाग्य योजना के बिजली कनेक्शन पहुंचाया ।


 

ईटीवी भारत के माध्यम से उर्जा निगम के आलाधिकारियों को अगवत कराया कि रायवाला और प्रतीतनगर में लोगों ने महीनों पहले आवेदन किया था लेकिन आज तक उनका सौभाग्य योजना के तहत मीटर तो लटका दिए गए लेकिन कनेक्शन आज तक नहीं जोड़े गए। जिसके बाद विभागीय अधिकारियों की नींद टूटी और उन्होने रायवाला गांव में निरीक्षण कर सौभाग्य योजना के पात्र लोग यहां बिजली कनेक्शन पहुंचाया ।


वहीं सौभाग्य योजना के पात्र राजेंद्र प्रसाद के यहां बिजली पहुंचने के बाद उनमें काफी खुशी देखने को मिल रही है उनका कहना है कि ईटीवी भारत के प्रयासों के बाद ही उनके घर तक बिजली पहुंची है,गौरतलब है कि सौभाग्य योजना के लक्ष्य की तहत 31 मार्च तक सभी लोगों को इस योजना का लाभ पहुंचाना था। लेकिन प्रतीतनगर, रायवाला गांव और गौहरीमाफी में दर्जनांे परिवार एसे रह गए जिनको इस योजना का लाभ नही मिल पाया है। 

टिक टैक--राजेन्द्र प्रसाद

VISUAL--KHABAR KA HUA ASAR--FOLDER

                                 विनय पाण्डेय ऋषिकेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.