ऋषिकेश: नगर कोतवाली से खूबसूरत तस्वीर सामने आई है. जहां एक होमगार्ड को विदा करने के लिए पूरी पुलिस की टीम मौके पर मौजूद रही. होमगार्ड को स्मार्ट टीवी, साइकिल और कई अन्य वस्तुओं को देकर विदा किया. वहीं, इस पल को देख होमगार्ड भी भावुक हो उठे.
अमूमन देखा जाता है जब पुलिस का कोई अधिकारी सेवानिवृत्त होता है तो उसके लिए बाकायदा कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. किसी होमगार्ड के सेवानिवृत्त होने पर इसका पता भी नहीं चलता है. ऋषिकेश के क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह धोनी और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह और ऋषिकेश पुलिस के जवानों ने एक मैसेज दिया है. इन सभी पुलिस कर्मियों ने होमगार्ड को सम्मान देते हुए विदा किया. होमगार्ड को पुलिस की टीम ने एक स्मार्ट एलईडी टीवी, कोट पैंट का कपड़ा, एक कूलर, एक ट्रॉली बैग और पोते के लिए एक साइकिल भेंट किया.
पढ़ें: ऋषिकेश: आवास विकास और भरत विहार इलाके में टहलता दिखा गुलदार, CCTV में कैद हुई तस्वीर
गब्बर सिंह बिष्ट ने कई स्थानों पर पूरी ईमानदारी से अपनी सेवा दी है, लेकिन पिछले कुछ सालों से वे कोतवाली में तैनात थे. सेवानिवृत्त पर पुलिस टीम द्वारा दिए गए सम्मान से वे भी भावुक हो गए. अब जिस तरह से एक होमगार्ड की विदाई ऋषिकेश में हुई उससे एक अच्छा मैसेज जरूर जाएगा और होमगार्डों का भी हौसला भी बढ़ेगा.