ऋषिकेश: गुमानीवाला क्षेत्र में दो हजार के नकली नोट चलाने का मामला (counterfeit currency case) सामने आया है. शिकायत मिलने पर पुलिस ने नकली नोट के साथ तीन दोस्तों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से लैपटॉप, स्कैनर, प्रिंटर और 2 हजार के 4 नकली नोट बरामद हुए हैं. पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.
ऋषिकेश कोतवाली पुलिस (Rishikesh Kotwali Police) ने बताया कि गुमानीवाला निवासी चंद्र मोहन पांडे ने सूचना दी कि क्षेत्र में एक युवक नकली नोट चलाने की कोशिश कर रहा है. उनकी फॉर्च्यून की दुकान है. यहां भी युवक नकली नोट लेकर पहुंचा था, लेकिन शक होने पर आरोपी मौके से फरार हो गया. मामला नकली नोट से जुड़ा था, इसलिए पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए.
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी नीरज को गुमानीवाला स्थित जंगलात चौकी के पास से गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने अपने दो दोस्त रोशन जोशी और सुनील का नाम भी उजागर किया. नीरज की निशानदेही पर पुलिस ने रोशन और सुनील को देहरादून के पटेलनगर से गिरफ्तार कर लिया. उनके कब्जे से लैपटॉप, स्कैनर, प्रिंटर और दो हजार के 4 नकली नोट भी बरामद किए.
ये भी पढ़ें: गूगल पर सर्च SBI कस्मटर केयर नंबर से लगा लाखों का चूना, साइबर टीम ने दबोचा शातिर
पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढौंढियाल ने कहा तीनों दोस्त बेरोजगार होने की वजह से नकली नोट बनाने का धंधा (counterfeit currency making) शुरू किया था. उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. नीरज ने बीटेक कोर्स किया हुआ है और वह टेक्निकल जानकारी भी रखता है. आरोपियों ने कहां कहां नकली नोट छाप कर चलाएं हैं. इसकी जानकारी की जा रही है.नीरज थाना मंडी सहारनपुर का रहने वाला है. जबकि रोशन जोशी मूल रूप से थराली, जिला चमोली का रहने वाला है. जो हाल निवास पटेल नगर देहरादून में रहता है. सुनील भी सहारनपुर का ही रहने वाला है.