ETV Bharat / state

पहले अपने जाल में फंसाता था कैफे संचालक, फिर फ्री में महीनों करवाता था काम - कैफे संचालक

ऋषिकेश तपोवन में एक कैफे संचालन ने एक बेरोजगार युवक को नौकरी पर रखा, काम कराया और फिर बिना पैसे दिए निकाल दिया. पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है.

पीड़ित नवीन बिष्ट
author img

By

Published : May 27, 2019, 11:45 AM IST

Updated : May 27, 2019, 7:03 PM IST

ऋषिकेश: तीर्थनगरी ऋषिकेश में कैफे संचालक की दबंगई सामने आई है. कैफे संचालक पर आरोप हैं कि उसने एक बेरोजगार युवक से नौकरी के नाम पर 6 महीने तक काम कराया और पैसे मांगने पर बिना पैसे दिए निकाल दिया. पीड़ित ने मुनि की रेती पुलिस से शिकायत की है. पुलिस ने कैफे संचालक को गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें, हरियाणा का रहने वाला जितेंद्र नाम का व्यक्ति तपोवन में कैफे संचालित करता है. उत्तरकाशी का रहने वाला नवीन नाम का एक युवक नौकरी की तलाश में ऋषिकेश आया. उसने काठ कैफे में 12 हजार रुपये प्रति माह के हिसाब से नौकरी शुरू कर दी. नवीन ने इस कैफे में करीब 6 माह तक काम किया, लेकिन इस दौरान उसको एक भी पैसे नहीं दिए.

पढ़ें- कांग्रेस और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्षों का कैसा रहा कार्यकाल, देखिए खास रिपोर्ट

नवीन ने जब कैफे मालिक से पैसे मांगे तो उसको कुछ पैसे देकर नौकरी से निकाल दिया. परेशान नवीन ने पुलिस का सहारा लिया. पुलिस की दखलअंदाजी पर कैफे मालिक ने दो चेक दिए लेकिन खाते में पैसे न होने की वजह से चेक बाउंस हो गए. जिसके बाद पीड़ित मुनी की रेती थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है.

कैफे संचालक ने किया बेरोजगार का शोषण

मुनी की रेती थाना प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि नवीन बिष्ट नाम के एक युवक ने जितेंद्र नाम के व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएगी है. नवीन का कहना है कि जितेंद्र एक कैफे चलाता है. उसने कैफे में 6 महीने तक नौकरी की है, लेकिन कैफे मालिक ने पैसे नहीं दिए हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि उन्होंने कैफे संचालक को गिरफ्तार कर लिया है.

ऋषिकेश: तीर्थनगरी ऋषिकेश में कैफे संचालक की दबंगई सामने आई है. कैफे संचालक पर आरोप हैं कि उसने एक बेरोजगार युवक से नौकरी के नाम पर 6 महीने तक काम कराया और पैसे मांगने पर बिना पैसे दिए निकाल दिया. पीड़ित ने मुनि की रेती पुलिस से शिकायत की है. पुलिस ने कैफे संचालक को गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें, हरियाणा का रहने वाला जितेंद्र नाम का व्यक्ति तपोवन में कैफे संचालित करता है. उत्तरकाशी का रहने वाला नवीन नाम का एक युवक नौकरी की तलाश में ऋषिकेश आया. उसने काठ कैफे में 12 हजार रुपये प्रति माह के हिसाब से नौकरी शुरू कर दी. नवीन ने इस कैफे में करीब 6 माह तक काम किया, लेकिन इस दौरान उसको एक भी पैसे नहीं दिए.

पढ़ें- कांग्रेस और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्षों का कैसा रहा कार्यकाल, देखिए खास रिपोर्ट

नवीन ने जब कैफे मालिक से पैसे मांगे तो उसको कुछ पैसे देकर नौकरी से निकाल दिया. परेशान नवीन ने पुलिस का सहारा लिया. पुलिस की दखलअंदाजी पर कैफे मालिक ने दो चेक दिए लेकिन खाते में पैसे न होने की वजह से चेक बाउंस हो गए. जिसके बाद पीड़ित मुनी की रेती थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है.

कैफे संचालक ने किया बेरोजगार का शोषण

मुनी की रेती थाना प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि नवीन बिष्ट नाम के एक युवक ने जितेंद्र नाम के व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएगी है. नवीन का कहना है कि जितेंद्र एक कैफे चलाता है. उसने कैफे में 6 महीने तक नौकरी की है, लेकिन कैफे मालिक ने पैसे नहीं दिए हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि उन्होंने कैफे संचालक को गिरफ्तार कर लिया है.

Intro:feed send on LU

ऋषिकेश--पहाड़ के दूर दराज गांव के बेरोजगार युवा नौकरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए ऋषिकेश में आते हैं लेकिन कुछ लोग उनकी मजबूरी का फायदा उठाने हुए पहले काम करवाते हैं फिर बिना पैसे दिए ही नौकरी से निकाल देते हैं एक ऐसा ही मामला ऋषिकेश के तपोवन का भी सामने आया है,हालांकि इस मामले में पुलिस ने कैफे संचालक को गिरफ्तार कर लिया है।


Body:वी/ओ--ऋषिकेश के तपोवन स्थित टाट नाम का एक कैफे संचालित होता है इस कैफे को हरियाणा का रहने वाला जितेंद्र नाम का व्यक्ति चलता है इस कैफे में काम करने वाले नवीन बिष्ट जो कि उत्तरकाशी का रहने वाला है उसने बताया कि वह नौकरी की तलाश में उत्तरकाशी से ऋषिकेश आया और यहां आकर टाट कैफे में नौकरी करने लगा यहां पर कैफे मालिक ने उसका वेतन 12 हजार रुपये प्रति माह तय किया लगभग 6 माह तक काम करने के बाद कैफे मालिक ने उसको कुछ पैसे दिए और नौकरी से निकाल दिया,नवीन ने बताया कि जब वह अपने पूरे पैसे माँगता तो कैफे मालिक गाली गलौज कर उसे वहां से भगा देता जिसके बाद नवीन ने पुलिस का सहारा लिया पुलिस के दखलअंदाजी पर कैसे मालिक ने दो चेक दिए हालांकि खाते में पैसे ना होने की वजह से वह भी बाउंस हो गया थक हार कर नवीन मुनी की रेती थाने पहुंचकर अपनी शिकायत थाना इंचार्ज पर दर्ज कराई।

बाईट--नवीन बिष्ट(पीड़ित)


Conclusion:वी/ओ-- थाना प्रभारी निरीक्षक मुनी की रेती आरके सकलानी ने बताया कि नवीन बिष्ट नाम के एक युवक ने एक कैफे संचालक जिसका नाम जितेंद्र है उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराएगी 6 माह तक काम करवाने के बाद मालिक के द्वारा उसे पैसे ना दिया जाने और गाय क्लोज कर भगा देना इस शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के संचालक को गिरफ्तार कर लिया है थाना प्रभारी ने बताया कि काम करवा कर उसके पैसे ना देना एक गुनाह है इस मामले में पुलिस कैफे संचालक पर उचित कार्रवाई करेगी।

बाईट--आर के सकलानी(प्रभारी निरीक्षक,मुनि की रेती)
Last Updated : May 27, 2019, 7:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.