ऋषिकेश: नगर की एक इलेक्ट्रॉनिक शॉप से 7 लाख 50 हजार की चोरी करने वाला मुख्य आरोपी को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है.
बता दें कि रेलवे रोड स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान पर हुई चोरी के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने 11 महीने बाद गाजियाबाद से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. वहीं, आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी हुए पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज भी बरामद कर लिए हैं.
पढ़ें- कांग्रेस नेता को घायल करने वाले उप निरीक्षक की बर्खास्तगी की मांग, कांग्रेसियों ने दिया धरना
पुलिस के मुताबिक, इस मामले में चार आरोपी पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था. जो जेल में सजा काट रहे हैं. इनके कब्जे से करीब सात लाख रुपये का सामान भी बरामद किया गया था. वहीं, अब इस वारदात के मुख्य आरोपी रवि को भी गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया है.