ETV Bharat / state

मोटरसाइकिल चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, दूसरी बुलेट पर लगाई आग - Bullet theft for drugs in Rishikesh

नशे के लिए बुलेट चोरी करने वाला और तस्कर की बुलेट में आग लगाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिफ्तार कर जेल भेज दिया.

Rishikesh police arrested Bullet theft accused
नशे के लिए बुलेट चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 10, 2021, 8:21 PM IST

ऋषिकेश: मुखर्जी मार्ग से रात के समय बुलेट चोरी करने वाले एक शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने बुलेट भी बरामद कर ली है. बुलेट चोरी का आरोपी नशे का आदी है, जिसने तस्कर से स्मैक खरीदने के दौरान हुई बहस में एक अन्य बुलेट में आग लगा दी थी.

कोतवाली पुलिस ने बताया कि मुखर्जी मार्ग निवासी मोहित शर्मा अपने दोस्त की बुलेट लेकर घर पहुंचा. रात के समय किसी अज्ञात ने बुलेट चोरी कर ली. वहीं, दूसरी ओर त्रिवेणी कॉलोनी चंद्रभागा निवासी रेखा साहनी के घर के बाहर खड़ी बुलेट में भी आग लगने की वारदात सामने आई. दोनों ही मामलों में तहरीर मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी.

इस दौरान सीसीटीवी कैमरे में पुलिस ने एक संदिग्ध को बुलेट में आग लगाते हुए देखा. जिसकी पहचान के लिए पुलिस ने मुखबिर को सक्रिय किया. जानकारी मिली कि आग लगाने वाला संदिग्ध शुभम कुमार पुत्र दयाराम निवासी शांति नगर ऋषिकेश है. जिसे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ही भैरव मंदिर के पास से दबोच लिया गया.

ये भी पढ़ें: सिपाही ने अपनी कार से मजदूर को कुचला, मौके पर दर्दनाक मौत

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि सख्ती से पूछताछ करने पर शुभम ने बताया कि उसी ने मुखर्जी मार्ग पर खड़ी बुलेट को चोरी किया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने बुलेट बरामद कर ली गई है. पूछताछ के दौरान शुभम ने पुलिस को बताया कि वह नशे का आदी है. त्रिवेणी कॉलोनी निवासी में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाली रेखा साहनी से वह स्मैक खरीदने के लिए पहुंचा.

इस दौरान उसकी रेखा साहनी के साथ किसी बात को लेकर बहस हो गई. गुस्से में उसने रात के समय बुलेट में आग लगा दी. पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले भी चोरी और अन्य आपराधिक वारदातों के मामले में जेल की हवा खा चुका है. आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है.

ऋषिकेश: मुखर्जी मार्ग से रात के समय बुलेट चोरी करने वाले एक शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने बुलेट भी बरामद कर ली है. बुलेट चोरी का आरोपी नशे का आदी है, जिसने तस्कर से स्मैक खरीदने के दौरान हुई बहस में एक अन्य बुलेट में आग लगा दी थी.

कोतवाली पुलिस ने बताया कि मुखर्जी मार्ग निवासी मोहित शर्मा अपने दोस्त की बुलेट लेकर घर पहुंचा. रात के समय किसी अज्ञात ने बुलेट चोरी कर ली. वहीं, दूसरी ओर त्रिवेणी कॉलोनी चंद्रभागा निवासी रेखा साहनी के घर के बाहर खड़ी बुलेट में भी आग लगने की वारदात सामने आई. दोनों ही मामलों में तहरीर मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी.

इस दौरान सीसीटीवी कैमरे में पुलिस ने एक संदिग्ध को बुलेट में आग लगाते हुए देखा. जिसकी पहचान के लिए पुलिस ने मुखबिर को सक्रिय किया. जानकारी मिली कि आग लगाने वाला संदिग्ध शुभम कुमार पुत्र दयाराम निवासी शांति नगर ऋषिकेश है. जिसे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ही भैरव मंदिर के पास से दबोच लिया गया.

ये भी पढ़ें: सिपाही ने अपनी कार से मजदूर को कुचला, मौके पर दर्दनाक मौत

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि सख्ती से पूछताछ करने पर शुभम ने बताया कि उसी ने मुखर्जी मार्ग पर खड़ी बुलेट को चोरी किया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने बुलेट बरामद कर ली गई है. पूछताछ के दौरान शुभम ने पुलिस को बताया कि वह नशे का आदी है. त्रिवेणी कॉलोनी निवासी में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाली रेखा साहनी से वह स्मैक खरीदने के लिए पहुंचा.

इस दौरान उसकी रेखा साहनी के साथ किसी बात को लेकर बहस हो गई. गुस्से में उसने रात के समय बुलेट में आग लगा दी. पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले भी चोरी और अन्य आपराधिक वारदातों के मामले में जेल की हवा खा चुका है. आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.