ETV Bharat / state

ऋषिकेश: फर्जी इनकम टैक्स रेड मामला, मास्टरमाइंड समेत सभी आरोपी गिरफ्तार - पुलिस के हत्थे चढ़ा मास्टरमांइड

घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि आर्थिक तंगी की वजह से छोटे भाई ने बड़े भाई के घर पर फर्जी आयकर विभाग का छापा डलवाकर नकदी और जेवरात हथियाने की साजिश रची थी. इस मामले में पहले ही तीन आरोपियों जेल भेजा जा चुका था.

fake income tax raid case rishikesh
फर्जी इनकम टैक्स रेड मामला.
author img

By

Published : Feb 12, 2022, 7:08 PM IST

ऋषिकेश: तीर्थनगरी के बाल्मीकी नगर में अपने ही भाई के घर फर्जी इनकम टैक्स का छापा लगवाने वाले मास्टरमाइंड और फरार चली महिला सहित दो अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से पुलिस को नकदी और ज्वैलरी भी बरामद हुई है.

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने फर्जी रेड के दौरान कब्जे में ली गई 22 लाख 26 हजार की नकदी और जेवरात भी बरामद कर लिए हैं. साथ ही पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल हुई कार को भी अपने कब्जे में लेकर सीज कर दिया है. पुलिस ने सभी आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया, जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है.

घटना का खुलासा करते हुए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी के बताया कि आर्थिक तंगी की वजह से छोटे भाई ने बड़े भाई के घर पर फर्जी आयकर विभाग का छापा डलवाकर नकदी और जेवरात हथियाने की साजिश रची थी. इस मामले में पहले ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.

पढ़ें- टिहरी में बोले यूपी सीएम योगी- जिसे हिंदू की परिभाषा नहीं मालूम, उसे सत्ता का अधिकार नहीं

वहीं, आरोपियों की पहचान मास्टरमाइंड सनी पुत्र राम सिंह निवासी बाल्मीकि बस्ती ऋषिकेश, रिचा चावला पत्नी हेमंत चावला निवासी रानी बाग दिल्ली, निर्मल सिंह उर्फ निखिल पुत्र स्वर्ण सिंह निवासी शकूर बस्ती दिल्ली के रूप में हुई है. पुलिस ने सनी को ऋषिकेश और दोनों आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है.

ऋषिकेश: तीर्थनगरी के बाल्मीकी नगर में अपने ही भाई के घर फर्जी इनकम टैक्स का छापा लगवाने वाले मास्टरमाइंड और फरार चली महिला सहित दो अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से पुलिस को नकदी और ज्वैलरी भी बरामद हुई है.

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने फर्जी रेड के दौरान कब्जे में ली गई 22 लाख 26 हजार की नकदी और जेवरात भी बरामद कर लिए हैं. साथ ही पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल हुई कार को भी अपने कब्जे में लेकर सीज कर दिया है. पुलिस ने सभी आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया, जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है.

घटना का खुलासा करते हुए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी के बताया कि आर्थिक तंगी की वजह से छोटे भाई ने बड़े भाई के घर पर फर्जी आयकर विभाग का छापा डलवाकर नकदी और जेवरात हथियाने की साजिश रची थी. इस मामले में पहले ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.

पढ़ें- टिहरी में बोले यूपी सीएम योगी- जिसे हिंदू की परिभाषा नहीं मालूम, उसे सत्ता का अधिकार नहीं

वहीं, आरोपियों की पहचान मास्टरमाइंड सनी पुत्र राम सिंह निवासी बाल्मीकि बस्ती ऋषिकेश, रिचा चावला पत्नी हेमंत चावला निवासी रानी बाग दिल्ली, निर्मल सिंह उर्फ निखिल पुत्र स्वर्ण सिंह निवासी शकूर बस्ती दिल्ली के रूप में हुई है. पुलिस ने सनी को ऋषिकेश और दोनों आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.