ऋषिकेश: विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत मिलने के बाद सूबे में सीएम चेहरे को लेकर कयासबाजी का दौर जारी है. वहीं इस समय उत्तराखंड की राजनीति में बड़ी हलचल देखने को मिल रही है. भाजपा हाईकमान ने ऋषिकेश से लगातार चार बार विधायक की सीट जीत कर आए प्रेमचंद अग्रवाल को दिल्ली बुला लिया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रेमचंद अग्रवाल के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है.
उत्तराखंड में लगातार मुख्यमंत्री के चेहरे की तलाश की जा रही है. वहीं एक खबर आज सुबह सूत्रों के हवाले से मिली है कि जौलीग्रांट एयरपोर्ट से सुबह 8:15 की फ्लाइट से विधानसभा अध्यक्ष रहे प्रेमचंद अग्रवाल को भाजपा हाईकमान ने दिल्ली बुलाया है. बताया जा रहा है कि पार्टी में प्रेमचंद अग्रवाल का कद काफी बढ़ गया है. वहीं ऋषिकेश से लगातार चार बार विधायक का चुनाव जीतने के बाद प्रेमचंद अग्रवाल सीएम की दौड़ में भी आगे दिखाई दे रहे हैं.
पढ़ें-हरीश रावत पैंतरा बदलने में माहिर, जनता ने उन्हें नकार दिया- प्रेमचंद अग्रवाल
भाजपा हाईकमान ने जिस तरह से इस मौके पर ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवाल को दिल्ली बुलाया है, ऐसे में संभवतः पार्टी हाईकमान उनके कंधों पर एक बड़ी जिम्मेदारी देने जा रही है ऐसा हो सकता है. ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं. आपको बता दें कि ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवाल बेदाग छवि के नेता हैं. पिछली विधानसभा में वो सदन के अध्यक्ष थे.