ETV Bharat / state

सड़क हादसा: पीड़ित परिवार से मिलीं मेयर अनिता ममगाईं, हरसंभव मदद का दिया भरोसा - ऋषिकेश मेयर अनिता ममगाईं न्यूज

गुरुवार रात को सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी. ऐसे में आज मेयर अनिता ममगाईं पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची थी.

Mayor Anita Mamgai
पीड़ित परिवार से मिलती हुई मेयर
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 4:18 PM IST

Updated : Oct 23, 2020, 6:01 PM IST

ऋषिकेश: नगर निगम ऋषिकेश की मेयर अनिता ममगाईं शुक्रवार का सड़क हादसे में मारे गए लोगों के परिवार से मिलने पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिया. इस घटना को उन्होंने बेहत दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया.

इस दौरान महापौर ने कहा कि गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को एंबुलेंस के जरिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. पीड़ित परिवार ने मृतकों का पोस्टमॉर्टम न कराने की गुहार लगाई थी, लेकिन उन्हें समझाया गया कि कानून-कार्रवाई के लिए पोस्टमॉर्टम जरूरी है. इससे पीड़ित परिवार को सरकार से मदद भी दिलाई जा सकती है.

पीड़ित परिवार से मिलीं मेयर अनिता ममगाईं.

पढ़ें- देश की सुरक्षा के लिए NSA अजीत डोभाल ने किया हवन, पैतृक गांव घीड़ी पहुंचे

उन्होंने अधिवक्ता मनीष बिज्लवाण की सराहना करते हुए कहा कि वे सरकार से मिलकर पीड़ित को हरसंभव मदद पहुंचाने के प्रयास करेंगी.

बता दें कि गुरुवार देर रात को देहरादून पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे रहने वाले लोगों की झोपड़ी में जा घुसा था. इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. सभी को राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसमें से इलाज के दौरान तीन की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है. इस मामले में ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने ट्रक को कब्जे ले लिया था.

ऋषिकेश: नगर निगम ऋषिकेश की मेयर अनिता ममगाईं शुक्रवार का सड़क हादसे में मारे गए लोगों के परिवार से मिलने पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिया. इस घटना को उन्होंने बेहत दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया.

इस दौरान महापौर ने कहा कि गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को एंबुलेंस के जरिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. पीड़ित परिवार ने मृतकों का पोस्टमॉर्टम न कराने की गुहार लगाई थी, लेकिन उन्हें समझाया गया कि कानून-कार्रवाई के लिए पोस्टमॉर्टम जरूरी है. इससे पीड़ित परिवार को सरकार से मदद भी दिलाई जा सकती है.

पीड़ित परिवार से मिलीं मेयर अनिता ममगाईं.

पढ़ें- देश की सुरक्षा के लिए NSA अजीत डोभाल ने किया हवन, पैतृक गांव घीड़ी पहुंचे

उन्होंने अधिवक्ता मनीष बिज्लवाण की सराहना करते हुए कहा कि वे सरकार से मिलकर पीड़ित को हरसंभव मदद पहुंचाने के प्रयास करेंगी.

बता दें कि गुरुवार देर रात को देहरादून पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे रहने वाले लोगों की झोपड़ी में जा घुसा था. इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. सभी को राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसमें से इलाज के दौरान तीन की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है. इस मामले में ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने ट्रक को कब्जे ले लिया था.

Last Updated : Oct 23, 2020, 6:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.