ऋषिकेश: महापौर अनिता ममगाई ने एक बार फिर से जनता दरबार (janta darbar program in rishikesh) की शुरुआत की है. बुधवार को पुष्कर मंदिर मार्ग पर लगाए गए जनता दरबार में 105 लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया. महापौर अनिता ममगाई ने कहा कि पिछले साढ़े तीन वर्ष में आपकी उम्मीदों पर खरा उतरने के पूरे प्रयास किए गए हैं. छोटी सरकार आपके अधिकार के लिए आपके द्वार पहुंची है. इस दौरान महापौर ने शिविर में मोजूद रहे तमाम विभागों के अधिकारियों को त्वरित गति से जनसमस्याओं के निस्तारण के निर्देश भी दिए.
महापौर अनिता ममगाई ने कहा कि निगम की कमान संभालने के बाद जनता दरबार कार्यक्रम शुरू किया गया, जिसमें कोरोनाकाल की वजह से व्यवधान पड़ गया था. अब चरणबद्ध तरीके से इस तरह के जनता दरबार कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों को भी चाहिए कि वह सारी योजनाओं के बारे में लोगों को बताएं और उनका लाभ भी जनता को पहुंचाएं.
इन समस्याओं का निस्तारण: महापौर ने विधवा पेंशन, राशन कार्ड, पुलिस संबंधित शिकायतें, भवन कर संबंधित शिकायतें, लाइट से संबंधित शिकायतें, ई श्रम विभाग से संबंधित शिकायतें, पानी बिल संबंधित शिकायतें, बिजली बिल आदि संबंधित विभिन्न समस्याओं को सुनने के पश्चात संबधित विभागों को एक हफ्ते के अंदर समस्याओं के निदान का फीडबैक देने के लिए कहा है.
पढ़ें- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनता की सुनीं समस्याएं, मीटिंग में अधिकारियों से कही यह बात
इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद देवेंद्र प्रजापति, नगर निगम से अधिशासी अभियंता विनोद जोशी, तहसीलदार अमृता शर्मा, हरीश बंसल (जल निगम), अरविंद नेगी (बिजली विभाग), डॉ. विकास घल्डियाल (बेस हॉस्पिटल), धर्मेंद्र प्रसाद (पेयजल निगम), विजय डोभाल (खाद्य आपूर्ति विभाग), अरुण त्यागी (पुलिस विभाग), अनिल कुमार (उत्तराखंड परिवहन विभाग), पिंकी चंद (जल संस्थान), यतिन शाह (लेखाकार), दीपक (सिंचाई विभाग), भारती (टैक्स अधिकारी), निशांत अंसारी (टैक्स अधिकारी), विनोद पुरोहित (जेई निगम), अभिषेक मल्होत्रा (सफाई निरीक्षक) आदि मौजूद रहे.