ऋषिकेश: देश के एकमात्र राष्ट्रीय भारतीय मिलिट्री कॉलेज (RIMC dehradun) के लिए कौस्तव बौंठियाल का चयन हुआ है. कौस्तव के चयन के बाद पूरे परिवार में खुशी की लहर है. कौस्तव डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में आठवीं के छात्र हैं. कौस्तव ने कहा कि वे भारतीय सेना में अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहता हैं.
ऋषिकेश के गंगा नगर निवासी कौस्तव बौंठियाल (kaustav baunthiyal) का राष्ट्रीय मिलिट्री कॉलेज के लिए चयन हुआ है. डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ऋषिकेश में सातवीं की कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद कौस्तव अभी आठवीं कक्षा में गए हैं. उन्होंने आरआइएमसी में प्रवेश के लिए आवेदन किया था. आरआइएमसी देहरादून देश का पहला एकमात्र ऐसा कॉलेज है, जहां भारतीय सेना में जाने के लिए बच्चों को तैयार किया जाता है.
पढ़ें- उत्तराखंड: उच्च शिक्षा में इसी सत्र से लागू होगी नई शिक्षा नीति, 1 माह में भरे जाएंगे फैकल्टी के पद
साल 1922 में इस राष्ट्रीय भारतीय मिलिट्री कॉलेज (RIMC dehradun) की स्थापना देहरादून में हुई थी. उत्तराखंड राज्य से इसमें प्रवेश के लिए मात्र एक छात्र का चयन होना था. ऐसे में इस प्रवेश परीक्षा में 350 बच्चे शामिल हुए. इनमें भी चार बच्चों ने क्वालीफाई किया था, इन चार बच्चों में भी कौस्तव बौंठियाल ने सर्वाधिक 310 अंक प्राप्त किए.
बता दें कि कौस्तव के पिता विजय बौंठियाल भारतीय वायु सेना में फ्लाइट लेफ्टिनेंट के पद से रिटायर हुए हैं. उनकी मां अनीता राजकीय इंटर कॉलेज दिउली नीलकंठ पौड़ी में शिक्षिका हैं. उनके बढ़े भाई आयुष डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में नौवीं के छात्र हैं. कौस्तव की प्रारंभिक शिक्षा सेंट थामस पौड़ी में हुई है. डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के चेयरमैन ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज ने कौस्तव की सफलता पर उन्हें शुभकामनाएं दी है.