ऋषिकेश: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर देशभर में खुशी का माहौल है. इसी कड़ी में तीर्थनगरी ऋषिकेश में भी रहने वाले कारसेवकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.राम मंदिर निर्माण को लेकर यातनाएं सहने के बाद अब मंदिर निर्माण की खबर कार सेवकों के लिये सुकून देने वाली है.
देश की शीर्ष अदालत के आदेश पर भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का शिलान्यास 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. शिलान्यास को लेकर श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़े लोगों में भारी उत्साह है. आंखों में खुशी के आंसू हैं, तो वहीं इस पावन पर्व पर स्वयं अयोध्या में उपस्थित न रहने पर मायूसी भी है. लिहाजा, वह घर में रहकर ही इस अस्मरणीय पल के गवाह बनना चाहते हैं. साथ ही अपनी खुशी को उत्साह पूर्वक मनाने के लिए तैयारियां कर रहे हैं. ऋषिकेश से राम जन्मभूमि आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले और जेल काटने वाले कुछ ऐसे ही राम भक्तों से आइए आपको मिलाते हैं.
ये भी पढ़ें: हरिपुर कला का होगा विकास, विधानसभा अध्यक्ष ने दिये 10 लाख रुपये
राम मंदिर निर्माण को लेकर ऋषिकेश के रहने वाले लोगों ने भी अहम भूमिका निभाई और कार सेवक के रूप में अयोध्या पहुंचे थे. जिसके बाद तत्कालीन सरकार के आदेश पर उनको पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया था, राम भक्तों ने आज अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि इस दौरान वे जेल में थे उनके बगल वाली बैरक में भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह भी थे. उनका कहना है कि जिस दिन भगवान श्री राम के मंदिर का शिलान्यास होगा. वह अपने घरों में ही रह कर दिवाली मनाएंगे क्योंकि, इस कोरोना काल में अयोध्या नहीं जा सकते.