ETV Bharat / state

ऋषिकेश में कृषि भूमि पर धड़ल्ले से हो रही अवैध प्लॉटिंग, आंखें बंद करके बैठा MDDA

ऋषिकेश में भू-माफिया के हौसले बुलंद हैं. यहां ग्रामीण क्षेत्रों में भू-माफिया कृषि भूमि को उजाड़ कंक्रीट के जंगल खड़े करने की तैयारी में जुट गए हैं.

rishikesh
अवैध प्लॉटिंग
author img

By

Published : Jan 22, 2020, 12:42 PM IST

ऋषिकेश: तीर्थनगरी ऋषिकेश और इसके आसपास के क्षेत्रों में धड़ल्ले से कृषि भूमि पर अवैध प्लाटिंग का कारोबार चल रहा है. अवैध प्लॉटिंग कर भू-माफिया कृषि भूमि को तो उजाड़ ही रहे हैं, साथ ही सरकार को भी करोड़ों के राजस्व का चूना लगा रहे हैं. आपको बता दें कि ऋषिकेश और इसके आसपास हजारों बीघा भूमि पर अवैध प्लॉटिंग का काला कारोबार किया जा रहा है. खास तौर पर पशुलोक आम बाग, श्यामपुर खदरी, श्यामपुर गुमानी वाला, श्यामपुर गढ़ी मैचक, छिद्दरवाला, साहबनागर, रायवाला, रायवाला खांडगांव सहित कई ऐसे क्षेत्र हैं, जहां अवैध प्लॉटिंग का कारोबार किया जा रहा है.

धड़ल्ले से हो रही अवैध प्लॉटिंग.

ये भी पढ़े: पहाड़ के लोगों को राहत, अब दुर्गम इलाकों में भी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवा रहा AIIMS

अगर बात MDDA की कार्रवाई की करें तो श्यामपुर गढ़ी मैचक में प्लॉटिंग पर कार्रवाई की गई थी, लेकिन वहां पर कार्रवाई के बाद विभाग ने भी आंखें बंद कर लीं और एक बार फिर से भू-माफिया प्लॉटिंग कर भूमि का सौदा करने में जुट गए हैं. गौरतलब है कि श्यामपुर गढ़ी मैचक के अलावा MDDA ने किसी अन्य स्थान पर कार्रवाई करने की जहमत तक नहीं उठाई.

वहीं अवैध प्लॉटिंग के मामले में जब स्थानीय विधायक व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अवैध प्लॉटिंग को लेकर सरकार गंभीर है. अधिकारी भी कार्रवाई कर रहे हैं. विधानसभा अध्यक्ष ने भी सिर्फ इतनी बात करके अपना पल्ला झाड़कर इस मामले से किनारा कर लिया.

ऋषिकेश: तीर्थनगरी ऋषिकेश और इसके आसपास के क्षेत्रों में धड़ल्ले से कृषि भूमि पर अवैध प्लाटिंग का कारोबार चल रहा है. अवैध प्लॉटिंग कर भू-माफिया कृषि भूमि को तो उजाड़ ही रहे हैं, साथ ही सरकार को भी करोड़ों के राजस्व का चूना लगा रहे हैं. आपको बता दें कि ऋषिकेश और इसके आसपास हजारों बीघा भूमि पर अवैध प्लॉटिंग का काला कारोबार किया जा रहा है. खास तौर पर पशुलोक आम बाग, श्यामपुर खदरी, श्यामपुर गुमानी वाला, श्यामपुर गढ़ी मैचक, छिद्दरवाला, साहबनागर, रायवाला, रायवाला खांडगांव सहित कई ऐसे क्षेत्र हैं, जहां अवैध प्लॉटिंग का कारोबार किया जा रहा है.

धड़ल्ले से हो रही अवैध प्लॉटिंग.

ये भी पढ़े: पहाड़ के लोगों को राहत, अब दुर्गम इलाकों में भी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवा रहा AIIMS

अगर बात MDDA की कार्रवाई की करें तो श्यामपुर गढ़ी मैचक में प्लॉटिंग पर कार्रवाई की गई थी, लेकिन वहां पर कार्रवाई के बाद विभाग ने भी आंखें बंद कर लीं और एक बार फिर से भू-माफिया प्लॉटिंग कर भूमि का सौदा करने में जुट गए हैं. गौरतलब है कि श्यामपुर गढ़ी मैचक के अलावा MDDA ने किसी अन्य स्थान पर कार्रवाई करने की जहमत तक नहीं उठाई.

वहीं अवैध प्लॉटिंग के मामले में जब स्थानीय विधायक व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अवैध प्लॉटिंग को लेकर सरकार गंभीर है. अधिकारी भी कार्रवाई कर रहे हैं. विधानसभा अध्यक्ष ने भी सिर्फ इतनी बात करके अपना पल्ला झाड़कर इस मामले से किनारा कर लिया.

Intro:Feed send on FTP
Folder name-- Plating shikayat
Ready to air

ऋषिकेश--ऋषिकेश में भू माफियाओं के हौंसले बुलंद हैं,यहां ग्रामीण क्षेत्रों में भू माफिया कृषि भूमि को उजाड़ कंक्रीट के जंगल खड़े करने की तैयारी में जुट गए हैं,यहां लगातार भू माफिया अवैध प्लाटिंग कर रहे हैं वहीं विभाग ने भी एक बार कार्यवाही करनेक बाद आंखे कर ली हैं,जबकि विधायक और विधानसभा अध्यक्ष मामले की संज्ञान में आने के बाद सरकार और अधिकारियों की दुहाई दे रहे हैं।


Body:वी/ओ--ऋषिकेश व इसके पास पास के क्षेत्रों में धडल्ले से कृषि भूमि पर अवैध प्लाटिंग का कारोबार चल रहा है अवैध प्लाटिंग कर भू माफिया कृषि भूमि को तो उजाड़ ही रहे हैं वहीं सरकार को भी करोड़ों के राजस्व का चूना लगा रहे हैं,आपको बता दें कि ऋषिकेश व इसके पास आस पास के हजारों बीघा भूमि पर अवैध प्लाटिंग का काला कारोबार किया जा रहा है,खास तौर पर पशुलोक आम बाग,श्यामपुर खदरी,श्यामपुर गुमानी वाला,श्यामपुर गढ़ी मैचक,छिद्दरवाला, साहबनागर ,रायवाला,रायवाला खांडग़ांव,सहित कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां अवैध प्लाटिंग का कारोबार किया जा रहा है, अगर बात करें MDDA के कार्यवाही की तो इनके द्वारा श्यामपुर गढ़ी मैचक में प्लाटिंग पर कार्यवाही की गई थी लेकिन वहां पर कार्यवाही के बाद विभाग ने भी आंखें बंद कर ली और एक बार फिर भू माफिया पालटिंग कर भूमि का सौदा करने में जुट गए हैं, गौरतलब है कि श्यामपुर गढ़ी मैचक के अलावा MDDA ने भी अन्य किसी स्थान पर कार्यवाही की जहमत तक नहीं उठाई।


Conclusion:वी/ओ--वहीँ अवैध पालटिंग के मामले में जब स्थानीय विधायक व विधानसभा अध्यक्ष से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने वही रटा रटाया जवाद देते हुए कहा कि अवैध पालटिंग को लेकर कहा सरकार ऐसे मामले में गंभीर है अधिकारी भी कार्यवाही कर रहे हैं,विधानसभा अध्यक्ष ने भी सिर्फ इतनी बात करके अपना पल्ला झाड़कर इस मामले से किनारा काट लिया।

बाईट--प्रेमचंद अग्रवाल(ऋषिकेश विधायक व विधानसभा अध्यक्ष)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.