ऋषिकेशः वैश्विक महामारी कोरोना से जंग लड़ रहे गंभीर रोगियों के लिए एक राहत भरी खबर है. दरअसल ऋषिकेश के राजकीय चिकित्सालय में भी वेंटिलेटर की सुविधा रोगियों को मिलेगी. नगर निगम महापौर अनिता ममगाईं के प्रयास और भरत मंदिर परिवार के सहयोग से ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल में वेंटिलेटर की सुविधा को लेकर तमाम अड़चनें दूर कर ली गई हैं. सब कुछ ठीक रहा तो हफ्तेभर के भीतर 5 वेंटिलेटर ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय को मिल जाएंगे.
इस संदर्भ में महापौर द्वारा जिलाधिकारी को किए गए फोन पर उन्होंने व्यवस्था होते ही ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय को 5 वेंटिलेटर उपलब्ध कराए जाने का आश्वासन दिया है. जिसे संचालित करने में राजकीय चिकित्सालय टेक्नीशियन की व्यवस्था करेगा, जिसकी सैलरी का सम्पूर्ण खर्च भरत मंदिर परिवार द्वारा बनाए गए ऋषिकेश कोविड फाउंडेशन के जरिए की जाएगी.
भरत मंदिर परिवार देगा ऑपरेटर की सैलरी
नगर निगम महापौर ने बताया कि कोविड-19 से जूझ रहे संक्रमितों की मदद के लिए भरत मंदिर परिवार द्वारा ऋषिकेश कोविड फाउंडेशन के गठन की सूचना पर उन्होंने आज सुबह परिवार के मुखिया हर्षवर्धन शर्मा से बात की. जिस पर उन्होंने आज दोपहर राजकीय चिकित्सालय में बैठक कर शहर की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए हर संभव मदद की बात कही.
बैठक में ऋषिकेश राष्ट्रीय चिकित्सालय को मिलने वेंटिलेटर को ऑपरेट करने के लिए राजकीय चिकित्सालय द्वारा नियुक्त किए गए लैब टेक्नीशियन की सैलरी फाउंडेशन के माध्यम से देने की घोषणा की गई.