ऋषिकेश: यूक्रेन में युद्ध की शुरुआत के बाद माहौल बेहद डरावना हो गया है. ऐसे में यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों के लिए सभी परेशान हैं. इसे देखते हुए गंगा आरती ट्रस्ट की महिलाओं द्वारा ऋषिकेश में गंगा आरती स्थल पूर्णानंद घाट में हवन-पूजन किया गया. इस दौरान महिलाओं ने रूस द्वारा यूक्रेन पर किए गए हमले से हुए तनावपूर्ण माहौल से निजात दिलाने की प्रार्थना की.
ऋषिकेश की महिलाओं ने पूजा-पाठ, स्तुति, अर्चना करते हुए मां गंगा से यूक्रेन युद्ध में फंसे भारतीय छात्र-छात्राओं की स्वदेश सकुशल वापसी, शक्ति देने और स्वस्थ रखने की कामना की. साथ ही महिला साधकों ने हवन कर आहुतियां दीं. रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले के निदान की कामना करते हुए श्रद्धालुओं ने महामृत्युंजय मंत्र और गायत्री मंत्र का जाप किया.
गंगा आरती ट्रस्ट की सदस्य शांति ने कहा कि भारत सरकार व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारत सरकार रूस और यूक्रेन पर पूरी नजर बनाकर रखे हुए हैं. सरकार को भारतीयों की पूरी चिंता है और भारत सरकार के पास पूरे आंकड़े हैं. उनकी वापसी के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने भारतीय छात्रों की सरकार से सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने की अपील की. इसके साथ ही नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है. ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट दोनों देशों के बीच शांति चाहता है. उन्होंने कहा कि दोनों ही देशों की तरफ से युद्ध को बढ़ावा देने वाली कोई स्थिति पैदा नहीं होनी चाहिए.
युद्ध का आज तीसरा दिन: यूक्रेन पर रूस के हमले का आज तीसरा दिन है. शनिवार को राजधानी कीव समेत यूक्रेन के सभी अहम शहरों में धमाके हुए हैं. रूसी सैनिक राजधानी कीव में दाखिल हो गए हैं और यूक्रेनी सैनिकों से उनकी आमने-सामने की लड़ाई शुरू हो चुकी है. इस बीच यूक्रेन ने 300 रूसी पैराट्रूपर्स से भरे दो प्लेन मार गिराने का दावा किया है. रूसी सैनिकों ने कीव के एयरपोर्ट पर कब्जा कर लिया है.
भारत ने UNSC वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया: इससे पहले संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में रूस के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास किया गया. इस प्रस्ताव के पक्ष में 11 और विपक्ष में 1 वोट पड़ा. भारत, चीन और UAE ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया. हालांकि, रूस ने वीटो पावर का इस्तेमाल कर इस निंदा प्रस्ताव को खारिज कर दिया.