ऋषिकेशः आगामी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (uttarakhand assembly election 2022) को लेकर ऋषिकेश के युवाओं में काफी जोश में नजर आ रहा है. 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवा बड़ी संख्या में बीएलओ से संपर्क कर अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वा रहे हैं. यही वजह है कि ऋषिकेश विधानसभा ने उत्तराखंड के अंदर सबसे ज्यादा युवाओं के नाम वोटर लिस्ट (young voters of rishikesh) में जोड़कर अपनी जगह टॉप फाइव में बना ली है. तहसील प्रशासन का दावा है कि जल्द से जल्द और युवाओं के नाम वोटर लिस्ट में जोड़ कर उत्तराखंड के अंदर नंबर वन की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा लेंगे.
ऋषिकेश एसडीएम अपूर्वा पांडे (Rishikesh SDM Apoorva Pandey) ने बताया कि 18 वर्ष की उम्र के पड़ाव पर पैर रख चुके युवाओं को वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए जागरूक किया जा रहा है. समय-समय पर जागरुकता रैली निकाली जा रही है. बीएलओ भी घर-घर जाकर वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए युवाओं को प्रेरित (youth awareness for voter list) कर रहे हैं. युवा भी तहसील प्रशासन की अपील पर अमल कर रहे हैं और ज्यादा से ज्यादा युवा अपने-अपने मतदान केंद्रों पर जाकर बीएलओ से संपर्क कर रहे हैं. साथ ही कहा कि युवा, वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वा कर मतदान करने के लिए भी जोश दिखा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी: निरीक्षण के दौरान 6 बीएलओ मिले गायब, सिटी मजिस्ट्रेट ने दिए कार्रवाई के आदेश
एसडीएम पांडे ने बताया कि ईवीएम के जरिए किस प्रकार से मतदान किया जाता है, इसकी जानकारी भी सभी लोगों को दी जा रही है. वहीं, एसडीएम ने ज्यादा से ज्यादा युवाओं के नाम वोटर लिस्ट में शामिल कराने के लिए अपनी पूरी टीम की पीठ थपथपाई है. उनका कहना है कि उनके अधीनस्थ कर्मचारियों की सक्रियता से ही ऋषिकेश विधानसभा में काफी युवाओं का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ा गया है. यही वजह है कि ऋषिकेश ने उत्तराखंड के अंदर टॉप फाइव में जगह बनाई है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में पार्टियां इसलिए घोषित नहीं करती CM फेस, पढ़िए मजेदार कारण
एसडीएम अपूर्वा पांडे ने बताया कि उनका प्रयास है कि ऋषिकेश विधानसभा (rishikesh assembly added maximum name of young voters in voter list) अपना यह स्थान पहले नंबर पर दर्ज करा सकें. साथ ही तहसील प्रशासन की ओर से जगह-जगह पर जाकर ईवीएम मशीन का प्रशिक्षण (EVM machine training in Rishikesh) दिया जा रहा है. ताकि मतदाता अपने मत का प्रयोग सही तरीके से ईवीएम के माध्यम से कर सकें.