ऋषिकेश: एम्स अब मेडिकल के क्षेत्र में नए कीर्तिमान बनाने की तैयारी में जुट गया है. एम्स को 200 एकड़ भूमि मिलने का रास्ता साफ हो चुका है. बहुत जल्द एम्स में 4 हजार बेड की सुविधा शुरू कर दी जाएगी. वहीं यहां पर वो हर तरह की सुविधा मरीजों को मिलेगी जो महानगर और विदेशों में मिला करती है.
एम्स निदेशक डॉ. रविकांत ने बताया कि मरीजों के बेहतर सुविधा देने के लिए एम्स में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. यहां पर बहुत जल्द माइंड एंड बॉडी सेंटर खोलने की तैयारी शुरू हो जाएगी. इसमें योग आयुर्वेद और एलोपैथी विद्या से लोगों का उपचार किया जाएगा. इसके अलावा संस्थान में ऑपरेशन थिएटर खोले जा रहे हैं. इसमें 35 जनरल लोकल एक हाइब्रिड कैशलेस शामिल है. निदेशक ने बताया कि वर्तमान में एम्स ऋषिकेश में एक हजार बेड हैं, लेकिन आने वाले समय मे 4 हजार बेड का अस्पताल हो जाएगा.
ये भी पढ़े: चाइल्ड पोर्नोग्राफी: उत्तराखंड में पहली FIR दर्ज, अश्लील वीडियो सर्च करने वालों पर निगरानी
एम्स निदेशक ने बताया कि जैसे ही 200 एकड़ भूमि एम्स को हस्तांतरित हो जाती है. उसके बाद यहां पर कई तरह के ट्रेनिंग सेंटर खोले जाएंगे. साथ ही यहां पर कार्यरत सभी लोगों के बच्चों की पढ़ाई और देखभाल के लिए करच बनाया जाएगा, ताकि किसी को भी दिक्कतों का सामना न करना पड़े. वर्तमान में 200 विभाग एम्स में कार्य कर रहे हैं.