ऋषिकेश: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश की बड़ी लापरवाही सामने आई है. पोस्टमार्टम के बाद एम्स प्रशासन ने महिला की जगह एक पुरुष का शव परिजनों को दे दिया है. परिजनों जब शव का अंतिम संस्कार करने लगे तो मामले का खुलासा हुआ.
जानकारी के मुताबिक, बीती 28 दिसंबर को मायाकुंड निवासी एक महिला ने आत्महत्या कर ली थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ऋषिकेश एम्स भेज दिया था. पोस्टमार्टम के बाद एम्स प्रशासन ने शव को परिजनों को सौंप दिया. परिजन ने जब अंतिम संस्कार के लिए शव का कपड़ा हटाया तो वो पुरुष का निकला. जिसके बाद परिजनों ने एस्म प्रशासन से संपर्क किया.
पढ़ें- अपहरण मामला: 25 साल से फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, मुंबई से किया गिरफ्तार
एस्म प्रशासन ने चेक किया तो पता चला कि उसी दिन सड़क हादसे में मरे लालढांग हरिद्वार निवासी एक युवक का भी पोस्टमार्टम हुआ था. दोनों शव आपस में बदल गए. एम्स प्रशासन ने युवक के परिजनों से संपर्क किया तो वे हरिद्वार पहुंच चुके थे. एम्स प्रशासन की सूचना पर उन्होंने शव का कपड़ा हटाया तो वो महिला का निकला. इसके बाद दोनों के परिजन शव को एक-दूसरे के पास लेकर पहुंचे. तब दोनों के परिजनों ने शवों का अंतिम संस्कार किया.