ETV Bharat / state

देहरादूनः सिटी बस, ऑटो, विक्रम की सवारी हुई महंगी, जानें कितना देना होगा किराया

बुधवार से लोगों को सिटी बस, विक्रम और ऑटो से सफर करने में अतिरिक्त किराया देना पड़ेगा. नए किराये में सिटी बसों के लिए किलोमीटर के हिसाब से स्लैब तय किए गए हैं.

author img

By

Published : Feb 19, 2020, 3:11 PM IST

देहरादून सिटी बसों का नया किराया न्यूज, dehradun new fare of bus updates
सिटी बस, ऑटो, विक्रम की सवारी हुई महंगी.

देहरादून: राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) ने मंगलवार को सिटी बसें, विक्रम ओर ऑटो के किराए की नई दरें लागू कर दी है. एसटीए के सचिव सनत कुमार सिंह ने मंगलवार को सिटी बस,विक्रम और ऑटो के किराये की नई दरें जारी कर दी हैं. बुधवार से लोगों को सिटी बस, विक्रम और ऑटो से सफर करने में अतिरिक्त किराया देना पड़ेगा. नए किराए में सिटी बसों के लिए किलोमीटर के हिसाब से स्लैब तय किए गए हैं.

इससे सिटी बस का किराया 2 रुपये से 5 रुपये तक महंगा हो गया है. वहीं, विक्रम का न्यूनतम किराया 5 रुपये से 6 रुपये हो गया है. ऑटो में बैठने के लिए भी अब 20 रुपये के बजाय 50 रुपये न्यूनतम किराया देना होगा. साथ ही सबसे ज्यादा मार टैक्सी में यात्रा पर पड़ेगी, क्योंकि परिवहन प्राधिकरण ने पहली बार प्रदेश में टैक्सी कैब की श्रेणी निर्धारित की है.


सिटी बसों का किराया

2 किलोमीटर तक- सात रुपये.
दो से 6 किलोमीटर तक- 10 रुपये.
6 से 10 किलोमीटर तक- 15 रुपये.
10 से 14 किलोमीटर तक- 20 रुपये.
14 से 19 किलोमीटर तक- 25 रुपये.
19 से 24 किलोमीटर तक- 30 रुपये.
24 से 30 किलोमीटर तक- 35 रुपये.
29 किलोमीटर से अधिक- 40 रुपये.

प्रति किलोमीटर पर निजी बस बुक करने पर किराया

20 सीट की क्षमता पर मैदानी क्षेत्र में 50 रुपये जबकि, पर्वतीय क्षेत्र में 55 रुपये देने होंगे.
21 से 30 सीट सामान्य क्षमता वाली सीट पर 48 रुपये मैदानी क्षेत्र में जबकि, 50 रुपये पर्वतीय क्षेत्र में देने होंगे.
21 से 30 सीट एसी वाली बस में मैदानी क्षेत्र में 66 रुपये जबकि, पर्वतीय क्षेत्र में 70 रुपये किराया देना होगा.
30 से अधिक सामान्य बसों में मैदानी क्षेत्र में 57 रुपये जबकि, पर्वतीय क्षेत्र में 60 रुपये किराया देना होगा.
130 से अधिक सीट वाली ऐसी बसों में 72 रुपये मैदानी क्षेत्र में जबकि, 75 रुपये पर्वतीय क्षेत्र में किराया देना होगा.

यह भी पढ़ें-मसूरी: मीट बिक्री पर रोक से विक्रेताओं में रोष, लाइसेंस बनवाने की मांग

टैक्सी मैक्सी कैब की नई दरें
सामान्य टैक्सी कैब की मैदानी क्षेत्र में प्रति किलोमीटर 14 रुपये और पर्वतीय क्षेत्र 16 रुपये किराया देना होगा.
डीलक्स टैक्सी कैब में 70 रुपये प्रति किलोमीटर मैदानी क्षेत्र में और 20 रुपये पर्वतीय क्षेत्र में किराया देना होगा.
लग्जरी टैक्सी कैब में प्रति किलोमीटर मैदानी क्षेत्र में 22 रुपये और पर्वतीय में 25 रुपये किराया देना होगा.
सुपर लग्जरी टैक्सी कैब में प्रति किलोमीटर 35 रुपये मैदानी क्षेत्र में और 40 रुपये पर्वतीय क्षेत्र में किराया देना होगा.

वहीं, प्राधिकरण ने माल वाहनों के किराए में फिलहाल, कोई वृद्धि नहीं की है. ट्रांसपोर्टर बीस प्रतिशत वृद्धि की मांग कर रहे थे. जिसे फिलहाल रोक दिया गया है. साथ ही ई-रिक्शा और रेंटल बाइक के किराए पर भी अभी फैसला नहीं लिया गया है .

देहरादून: राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) ने मंगलवार को सिटी बसें, विक्रम ओर ऑटो के किराए की नई दरें लागू कर दी है. एसटीए के सचिव सनत कुमार सिंह ने मंगलवार को सिटी बस,विक्रम और ऑटो के किराये की नई दरें जारी कर दी हैं. बुधवार से लोगों को सिटी बस, विक्रम और ऑटो से सफर करने में अतिरिक्त किराया देना पड़ेगा. नए किराए में सिटी बसों के लिए किलोमीटर के हिसाब से स्लैब तय किए गए हैं.

इससे सिटी बस का किराया 2 रुपये से 5 रुपये तक महंगा हो गया है. वहीं, विक्रम का न्यूनतम किराया 5 रुपये से 6 रुपये हो गया है. ऑटो में बैठने के लिए भी अब 20 रुपये के बजाय 50 रुपये न्यूनतम किराया देना होगा. साथ ही सबसे ज्यादा मार टैक्सी में यात्रा पर पड़ेगी, क्योंकि परिवहन प्राधिकरण ने पहली बार प्रदेश में टैक्सी कैब की श्रेणी निर्धारित की है.


सिटी बसों का किराया

2 किलोमीटर तक- सात रुपये.
दो से 6 किलोमीटर तक- 10 रुपये.
6 से 10 किलोमीटर तक- 15 रुपये.
10 से 14 किलोमीटर तक- 20 रुपये.
14 से 19 किलोमीटर तक- 25 रुपये.
19 से 24 किलोमीटर तक- 30 रुपये.
24 से 30 किलोमीटर तक- 35 रुपये.
29 किलोमीटर से अधिक- 40 रुपये.

प्रति किलोमीटर पर निजी बस बुक करने पर किराया

20 सीट की क्षमता पर मैदानी क्षेत्र में 50 रुपये जबकि, पर्वतीय क्षेत्र में 55 रुपये देने होंगे.
21 से 30 सीट सामान्य क्षमता वाली सीट पर 48 रुपये मैदानी क्षेत्र में जबकि, 50 रुपये पर्वतीय क्षेत्र में देने होंगे.
21 से 30 सीट एसी वाली बस में मैदानी क्षेत्र में 66 रुपये जबकि, पर्वतीय क्षेत्र में 70 रुपये किराया देना होगा.
30 से अधिक सामान्य बसों में मैदानी क्षेत्र में 57 रुपये जबकि, पर्वतीय क्षेत्र में 60 रुपये किराया देना होगा.
130 से अधिक सीट वाली ऐसी बसों में 72 रुपये मैदानी क्षेत्र में जबकि, 75 रुपये पर्वतीय क्षेत्र में किराया देना होगा.

यह भी पढ़ें-मसूरी: मीट बिक्री पर रोक से विक्रेताओं में रोष, लाइसेंस बनवाने की मांग

टैक्सी मैक्सी कैब की नई दरें
सामान्य टैक्सी कैब की मैदानी क्षेत्र में प्रति किलोमीटर 14 रुपये और पर्वतीय क्षेत्र 16 रुपये किराया देना होगा.
डीलक्स टैक्सी कैब में 70 रुपये प्रति किलोमीटर मैदानी क्षेत्र में और 20 रुपये पर्वतीय क्षेत्र में किराया देना होगा.
लग्जरी टैक्सी कैब में प्रति किलोमीटर मैदानी क्षेत्र में 22 रुपये और पर्वतीय में 25 रुपये किराया देना होगा.
सुपर लग्जरी टैक्सी कैब में प्रति किलोमीटर 35 रुपये मैदानी क्षेत्र में और 40 रुपये पर्वतीय क्षेत्र में किराया देना होगा.

वहीं, प्राधिकरण ने माल वाहनों के किराए में फिलहाल, कोई वृद्धि नहीं की है. ट्रांसपोर्टर बीस प्रतिशत वृद्धि की मांग कर रहे थे. जिसे फिलहाल रोक दिया गया है. साथ ही ई-रिक्शा और रेंटल बाइक के किराए पर भी अभी फैसला नहीं लिया गया है .

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.