ETV Bharat / state

PM मोदी के उत्तराखंड दौरे पर BJP प्रफुल्लित, कांग्रेस बोली- उनका आना राज्य के लिए फायदेमंद नहीं - उत्तराखंड भाजपा ने पीएम मोदी के दौरे की तैयारियां की

विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे से बीजेपी काफी उत्तसाहित नजर आ रही है. वहीं कांग्रेस ने पीएम मोदी के तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी के ये दौरा बीजेपी के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है, लेकिन प्रदेश के लिए नहीं.

dehradun
देहरादून
author img

By

Published : Oct 6, 2021, 6:08 PM IST

Updated : Oct 6, 2021, 6:40 PM IST

देहरादूनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 अक्टूबर (गुरुवार) को उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं. पीएम मोदी के दौरे को लेकर एक तरफ भाजपा गदगद नजर आ रही है, तो दूसरी तरफ कांग्रेस ने पीएम मोदी के दौरे को उत्तराखंड के लिए नहीं बल्कि केवल भाजपा के लिए फायदेमंद बताया है.

पीएम नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे को लेकर भाजपा में काफी जोश देखने को मिल रहा है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे के बाद प्रदेशभर के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम जनमानस में उत्साह है. साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि इस कार्यक्रम में पार्टी के कई नेताओं से भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुलाकात कर सकते हैं.

PM मोदी के उत्तराखंड दौरे पर BJP प्रफुल्लित

ये भी पढ़ेंः स्वामित्व योजना आधुनिक टेक्नॉलॉजी से देश के गांवों में विकास और विश्वास का नया मंत्र है- पीएम मोदी

भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड के प्रति यह प्रेम जगजाहिर है और अब तक उन्होंने उम्मीद से ज्यादा उत्तराखंड को दिया है. निश्चित तौर से गुरुवार को पीएम मोदी उत्तराखंड से देशभर के ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी देशभर के इस मेगा इवेंट को उत्तराखंड से लीड करेंगे.

वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस ने पीएम मोदी के इस दौरे को केवल चुनावी स्टंट बताया है. कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा कि पीएम मोदी का यह दौरा भाजपा के लिए जरूर फायदेमंद हो सकता है, लेकिन इससे प्रदेशवासियों को कुछ मिलने वाला नहीं है.

ये भी पढ़ेंः PM के दौरे से पहले AIIMS ऋषिकेश पहुंचे CM धामी, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा कि उत्तराखंड के 70 फीसदी वन विभाग से देश की राजधानी दिल्ली सांस लेती है, लेकिन आज तक ग्रीन बोनस के नाम पर केंद्र सरकार केवल झूठे वादे करते आई है. कांग्रेस का कहना है कि पीएम मोदी अगर वाकई में उत्तराखंड के हितेषी हैं तो उन्हें उत्तराखंड के देश के प्रति इस प्राकृतिक योगदान को देखते हुए उत्तराखंड के लिए ग्रीन बोनस की छूट देनी चाहिए.

पीएम मोदी का कार्यक्रम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तराखंड दौरे पर हैं. पीएम मोदी गुरुवार सुबह दिल्ली से ऋषिकेश के हेलीपैड पर पहुंचेंगे. इसके बाद पीएम मोदी ऋषिकेश हेलीपैड से सीधे एम्स हॉस्पिटल जाएंगे. यहां वो एक कार्यक्रम में हिस्ला लेगे. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी करीब एक घंटे तक रूकेंगे और देश के कई डेडीकेटेड पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करेंगे. दोपहर बाद पीएम मोदी सड़क मार्ग से ऋषिकेश हेलीपैड जाएंग.

देहरादूनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 अक्टूबर (गुरुवार) को उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं. पीएम मोदी के दौरे को लेकर एक तरफ भाजपा गदगद नजर आ रही है, तो दूसरी तरफ कांग्रेस ने पीएम मोदी के दौरे को उत्तराखंड के लिए नहीं बल्कि केवल भाजपा के लिए फायदेमंद बताया है.

पीएम नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे को लेकर भाजपा में काफी जोश देखने को मिल रहा है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे के बाद प्रदेशभर के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम जनमानस में उत्साह है. साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि इस कार्यक्रम में पार्टी के कई नेताओं से भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुलाकात कर सकते हैं.

PM मोदी के उत्तराखंड दौरे पर BJP प्रफुल्लित

ये भी पढ़ेंः स्वामित्व योजना आधुनिक टेक्नॉलॉजी से देश के गांवों में विकास और विश्वास का नया मंत्र है- पीएम मोदी

भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड के प्रति यह प्रेम जगजाहिर है और अब तक उन्होंने उम्मीद से ज्यादा उत्तराखंड को दिया है. निश्चित तौर से गुरुवार को पीएम मोदी उत्तराखंड से देशभर के ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी देशभर के इस मेगा इवेंट को उत्तराखंड से लीड करेंगे.

वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस ने पीएम मोदी के इस दौरे को केवल चुनावी स्टंट बताया है. कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा कि पीएम मोदी का यह दौरा भाजपा के लिए जरूर फायदेमंद हो सकता है, लेकिन इससे प्रदेशवासियों को कुछ मिलने वाला नहीं है.

ये भी पढ़ेंः PM के दौरे से पहले AIIMS ऋषिकेश पहुंचे CM धामी, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा कि उत्तराखंड के 70 फीसदी वन विभाग से देश की राजधानी दिल्ली सांस लेती है, लेकिन आज तक ग्रीन बोनस के नाम पर केंद्र सरकार केवल झूठे वादे करते आई है. कांग्रेस का कहना है कि पीएम मोदी अगर वाकई में उत्तराखंड के हितेषी हैं तो उन्हें उत्तराखंड के देश के प्रति इस प्राकृतिक योगदान को देखते हुए उत्तराखंड के लिए ग्रीन बोनस की छूट देनी चाहिए.

पीएम मोदी का कार्यक्रम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तराखंड दौरे पर हैं. पीएम मोदी गुरुवार सुबह दिल्ली से ऋषिकेश के हेलीपैड पर पहुंचेंगे. इसके बाद पीएम मोदी ऋषिकेश हेलीपैड से सीधे एम्स हॉस्पिटल जाएंगे. यहां वो एक कार्यक्रम में हिस्ला लेगे. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी करीब एक घंटे तक रूकेंगे और देश के कई डेडीकेटेड पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करेंगे. दोपहर बाद पीएम मोदी सड़क मार्ग से ऋषिकेश हेलीपैड जाएंग.

Last Updated : Oct 6, 2021, 6:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.