डोईवालाः टिहरी जिले के नरेंद्र नगर में 26, 27 और 28 मई को G20 समिट होने जा रहा है. जिसकी सभी तैयारियां अभी से ही मुकम्मल की जा रही है. इसी कड़ी में जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें तैयारियों को लेकर समीक्षा की गई. इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार के तमाम अधिकारी मौजूद रहे.
डोईवाला के उप जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि शुक्रवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर G20 समिट की तैयारियों को लेकर एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें भारत सरकार और राज्य सरकार के तमाम अधिकारी शामिल हुए. मई और जून में होने वाले G20 समिट के लिए जौलीग्रांट को दुल्हन की तरह सजाया गया है. विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. G20 समिट में 20 देशों के 200 प्रतिनिधि प्रतिभाग करेंगे.
ये भी पढ़ेंः चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या 7.27 लाख पार, केदारनाथ पहुंचे सबसे ज्यादा यात्री
वहीं, विदेशी मेहमानों के स्वागत में कोई कमी न रह जाए, इसके लिए सभी तैयारियां की जा रही है. इसके अलावा दीवारों पर उत्तराखंड की संस्कृति से संबंधित चित्रों की चित्रकारी की गई है. जिससे विदेशी मेहमानों को यहां की लोक संस्कृति से परिचित कराया जा सके. गौर हो कि उत्तराखंड में G20 की पहली बैठक रामनगर में हो चुकी है. जबकि, दो बैठकें होनी बाकी है. जिसके लिए शासन प्रशासन की ओर तैयारियां की जा रही है.
जौलीग्रांट एयरपोर्ट में आयोजित बैठक में केंद्रीय वित्त मंत्रालय के संयुक्त सचिव सोलोमन अर्कियाराज, उप सचिव सौरव सिंह, एयरपोर्ट निदेशक प्रभारी दीपक चमोली, एसएसपी दलीप सिंह कुंवर, देहरादून एडीएम रामजी शरण शर्मा, सीआईएसफ सहायक देवेंद्र पाठक, सीसीएएस प्रतिनिधि राहुल राठौर, एसपी देहात कमलेश उपाध्याय समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.