देहरादून: राजस्व परिषद परिसर देहरादून में सैकड़ों मोटरसाइकिल के धूल फांकने की खबर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी. जिसके बाद परिषद के अधिकारियों की नींद टूटी है. स्थिति यह है कि अब राजस्व परिषद ने जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर इन मोटरसाइकिल को अपने जिलों तक आवंटित करने की जिम्मेदारी तय कर दी है.
परिषद की तरफ से जिलाधिकारियों को लिखे पत्र में साफ किया गया है कि इन मोटरसाइकिल से जुड़ी खबर प्रसारित होने के कारण परिषद की छवि खराब हो रही है. इसलिए जिलाधिकारी 2 दिन के भीतर इन मोटरसाइकिल को परिषद से जिलों में पटवारियों तक पहुंचाने की व्यवस्था करें.
राजस्व परिषद ने आखिरकार परिषद के कार्यालय में खड़ी मोटरसाइकिलों को लेकर सख्ती दिखानी शुरू कर दी है. ईटीवी भारत ने कुछ दिन पहले ही धूल फांक रही मोटरसाइकिल को लेकर खबर प्रकाशित की थी. खबर में बताया गया था कि जिस मकसद के साथ सीएसआर फंड के तहत इन मोटरसाइकिल को निजी कंपनी की तरफ से दिया गया था, वह पूरा नहीं हो पा रहा है. यही नहीं इन गाड़ियों के खस्ताहाल होने की भी जानकारी दी थी.
ये भी पढ़ें: Patwari Vehicle: पटवारियों के लिए आई बाइकें राजस्व परिषद कार्यालय में फांक रही धूल, जिम्मेदार दे रहे ये दलील
अब ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. आखिरकार राजस्व परिषद ने इस मामले में सख्ती दिखाते हुए जिलाधिकारियों को पत्र भेज दिया है. जिसमें कहा गया है कि इन गाड़ियों को यदि राजस्व परिषद के परिसर से नहीं ले जाया गया तो ऐसे अधिकारियों के खिलाफ लिखित कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि यह मोटरसाइकिल पटवारियों के लिए दी गई थी. करीब 320 ऐसी गाड़ियां राजस्व परिषद के माध्यम से पटवारियों को दी जानी है. हालांकि, इसमें से कई मोटरसाइकिल पटवारियों को दी जा चुकी है, लेकिन अब भी कई गाड़ियां परिषद के परिसर में खड़ी है. माना जा रहा है कि परिषद की सख्ती के बाद अब इन मोटरसाइकिल को जिलों तक भेजा जा सकेगा.