देहरादून: विधानसभा की कार्यवाही के दौरान बीते दिन सदन में रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए संसदीय कार्यमंत्री मदन कौशिक ने बड़ी घोषणा की. विधायक उमेश शर्मा काऊ द्वारा सवाल के जवाब में मदन कौशिक ने बताया कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों को बढ़ी हुई पेंशन वर्ष 2016 जनवरी से ही मिलेगी. जिससे लंबे समय से लगाई जा रही अटकलों पर विराम लग गया है.
बता दें कि सरकार ने वर्ष 2016 से पहले रिटायर हुए 1.10 लाख पेंशनरों को बड़ा तोहफा दिया है. जिसमें सभी पेंशन कर्मचारियों को 1 जनवरी 2016 से संशोधित पेंशन का लाभ मिलेगा.
यह भी पढ़े : घास काटने गई महिला पर घात लगाए गुलदार ने किया हमला
गौरतलब हो कि पहले यह लाभ नवंबर 2018 से दिया जाना था, लेकिन सरकार ने अब साफ कर दिया है कि यह जनवरी 2016 से ही दिया जाएगा. सरकार के इस बड़े फैसले से पूर्व कर्मचारियों में काफी खुश है. साथ ही सरकार के इस फैसले का उन्होंने स्वागत किया है.