ETV Bharat / state

रिटायर्ड ब्रिगेडियर से फ्लैट बेचने के नाम पर धोखाधड़ी, बिल्डर पर मुकदमा दर्ज

author img

By

Published : Apr 15, 2021, 9:02 AM IST

पुष्पांजलि इंफ्राटेक लिमिटेड के डायरेक्टर दीपक मित्तल के खिलाफ डालनवाला थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. दीपक मित्तल ने रिटायर्ड ब्रिगेडियर के साथ फ्लैट बेचने के नाम पर करीब एक करोड़ की धोखाधड़ी की है.

Pushpanjali Infratech Limited
पुष्पांजलि इंफ्राटेक लिमिटेड

देहरादूनः सहस्त्रधारा रोड समेत अन्य स्थानों पर फ्लैट-अपार्टमेंट बेचने के नाम पर दर्जनों लोगों से करोड़ों रुपये धोखाधड़ी कर दुबई फरार होने वाले बिल्डर दीपक मित्तल के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस बार सेना से रिटायर्ड ब्रिगेडियर को फ्लैट बेचने के नाम पर करीब एक करोड़ की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. रिटायर्ड ब्रिगेडियर ने पुष्पांजलि इंफ्राटेक लिमिटेड के डायरेक्टर दीपक मित्तल के खिलाफ डालनवाला थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.

पुलिस के मुताबिक सेना से रिटायर्ड ब्रिगेडियर अखोरी अनिल की ओर से शिकायत पत्र में आरोप लगाया गया है कि बिल्डर दीपक मित्तल ने उन्हें पुष्पांजलि प्रोजेक्ट में 303 नंबर का एक फ्लैट करीब एक करोड़ में बेचा था. लेकिन न तो उनको उस खरीदे हुए फ्लैट का कब्जा दिया और न ही पैसे लौटाए गए. बल्कि, उनके फ्लैट दस्तावेज में फर्जीवाड़ा कर किसी दूसरे व्यक्ति को बेच दिया गया. प्रारंभिक जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने इस मामले में पुष्पांजलि रियल प्रोजेक्ट के डायरेक्टर दीपक मित्तल के खिलाफ धोखाधड़ी करने अमानत में खयानत मामले में आईपीसी की धारा 420 406 में मुकदमा दर्ज किया है.

ये भी पढ़ेंः गुप्ता परिवार नहीं मानता कुंभ गाइडलाइन, पुलिस से बोले- तुम्हारे IG हमें भाईजी कहते हैं

करोड़ों रुपये हड़प कर दुबई में छुपा है आरोपी बिल्डर

बता दें कि पुष्पांजलि इंफ्राटेक लिमिटेड का डायरेक्टर बिल्डर दीपक मित्तल और उसकी पत्नी समेत अन्य लोगों पर देहरादून सहित कई राज्यों के ग्राहकों को फ्लैट अपार्टमेंट बेचने के नाम पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी मामले में इससे पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं. इस धोखाधड़ी का मुख्य आरोपी बिल्डर दीपक मित्तल 2020 से दुबई में पनाह लेकर छिपा बैठा है. हालांकि, कुछ समय पहले देहरादून पुलिस की सख्ती पर आरोपी बिल्डर दीपक मित्तल ने दून पुलिस को ईमेल के माध्यम से पत्र लिखकर सभी ग्राहकों के रुपये वापस करने और फ्लैट का कब्जा देने का वादा किया था. लेकिन पुलिस को गुमराह कर आज तक आरोपी बिल्डर का कोई अता-पता नहीं है. ऐसे में शिकायतकर्ता एक के बाद एक दीपक मित्तल पर धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज करा रहे हैं.

देहरादूनः सहस्त्रधारा रोड समेत अन्य स्थानों पर फ्लैट-अपार्टमेंट बेचने के नाम पर दर्जनों लोगों से करोड़ों रुपये धोखाधड़ी कर दुबई फरार होने वाले बिल्डर दीपक मित्तल के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस बार सेना से रिटायर्ड ब्रिगेडियर को फ्लैट बेचने के नाम पर करीब एक करोड़ की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. रिटायर्ड ब्रिगेडियर ने पुष्पांजलि इंफ्राटेक लिमिटेड के डायरेक्टर दीपक मित्तल के खिलाफ डालनवाला थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.

पुलिस के मुताबिक सेना से रिटायर्ड ब्रिगेडियर अखोरी अनिल की ओर से शिकायत पत्र में आरोप लगाया गया है कि बिल्डर दीपक मित्तल ने उन्हें पुष्पांजलि प्रोजेक्ट में 303 नंबर का एक फ्लैट करीब एक करोड़ में बेचा था. लेकिन न तो उनको उस खरीदे हुए फ्लैट का कब्जा दिया और न ही पैसे लौटाए गए. बल्कि, उनके फ्लैट दस्तावेज में फर्जीवाड़ा कर किसी दूसरे व्यक्ति को बेच दिया गया. प्रारंभिक जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने इस मामले में पुष्पांजलि रियल प्रोजेक्ट के डायरेक्टर दीपक मित्तल के खिलाफ धोखाधड़ी करने अमानत में खयानत मामले में आईपीसी की धारा 420 406 में मुकदमा दर्ज किया है.

ये भी पढ़ेंः गुप्ता परिवार नहीं मानता कुंभ गाइडलाइन, पुलिस से बोले- तुम्हारे IG हमें भाईजी कहते हैं

करोड़ों रुपये हड़प कर दुबई में छुपा है आरोपी बिल्डर

बता दें कि पुष्पांजलि इंफ्राटेक लिमिटेड का डायरेक्टर बिल्डर दीपक मित्तल और उसकी पत्नी समेत अन्य लोगों पर देहरादून सहित कई राज्यों के ग्राहकों को फ्लैट अपार्टमेंट बेचने के नाम पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी मामले में इससे पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं. इस धोखाधड़ी का मुख्य आरोपी बिल्डर दीपक मित्तल 2020 से दुबई में पनाह लेकर छिपा बैठा है. हालांकि, कुछ समय पहले देहरादून पुलिस की सख्ती पर आरोपी बिल्डर दीपक मित्तल ने दून पुलिस को ईमेल के माध्यम से पत्र लिखकर सभी ग्राहकों के रुपये वापस करने और फ्लैट का कब्जा देने का वादा किया था. लेकिन पुलिस को गुमराह कर आज तक आरोपी बिल्डर का कोई अता-पता नहीं है. ऐसे में शिकायतकर्ता एक के बाद एक दीपक मित्तल पर धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज करा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.