देहरादून: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने राजस्व उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा 2022 का परिणाम घोषित कर दिया है. पटवारी और लेखपाल के लिए पुलिस भर्ती में आयोग की तरफ से जिलेवार चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है. पटवारी और लेखपाल पद के लिए कुल 560 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है.
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने राजस्व उपनिरीक्षक परीक्षा 2022 का परिणाम घोषित किया है.पटवारी और लेखपाल के हुई भर्ती हेतु 14 अक्टूबर 2022 को विज्ञापन जारी किया गया था और इसके लिए 12 फरवरी 2023 को लिखित परीक्षा करवाई गई थी. इसके बाद परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों के 6 अप्रैल 8 जून और 15 जून को अभिलेख सत्यापन के साथ शारीरिक मानक परीक्षण की सूची भी निर्गत की गई थी. जबकि अब लिखित और शारीरिक परीक्षा के बाद जिलेवार अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट जारी की गई है. भर्ती परीक्षा में कुल 560 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. जिसमें 172 लेखपाल के पदों पर अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. वहीं 388 पटवारी के पद पर भर्ती चयनित किए गए हैं.
पढ़ें-उत्तरकाशी में नकल विरोधी कानून के तहत पहला केस दर्ज, अफवाह फैलाने वालों पर शिकंजा
लोक सेवा आयोग की तरफ से चयनित अभ्यर्थियों की सूची उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमिशन की ऑफिशल वेबसाइट पर जारी की गई है. खास बात यह है कि उत्तराखंड में पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा खासी विवादों में रही थी. ऐसा इसलिए क्योंकि इस भर्ती परीक्षा के दौरान युवाओं की तरफ से खासा विरोध भी किया गया था. दरअसल इसके लिए 8 जनवरी को परीक्षा की गई थी. जिसमें पेपर लीक की शिकायत आने के बाद इसकी जांच हुई थी, जिसमें पेपर लीक होने की पुष्टि भी हुई थी. इस पूरे प्रकरण में पेपर लीक की पुष्टि के बाद 12 फरवरी को फिर से लिखित परीक्षा करवाई गई थी. जिस के क्रम में अब परिणाम भी घोषित कर दिए गए हैं.