देहरादून: राज्य की जेलों में पहली बार व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कई जिलों में आईपीएस और यूपीएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. तबादले के साथ ही पुलिस महकमे के अफसरों को अहम जिलों की अतिरिक्त तैनाती के आदेश जारी किए गए हैं.
गौर हो कि प्रदेश में जेलों की सुरक्षा पुख्ता करने के लिए पुलिस महकमे ने कमर कस ली है. पहली बार व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कई जिलों में आईपीएस और यूपीएस अधिकारियों को जेलों का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. साथ ही विभाग द्वारा जिलों की अतिरिक्त तैनाती के आदेश जारी कर दिए गए हैं.
इन अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी
1- रामचंद्र राजगुरु को सेनानायक 46वीं वाहिनी पीएसी के साथ वरिष्ठ अधीक्षक केंद्रीय कारागार सितारगंज की जिम्मेदारी दी गई है.
2- प्रहलाद नारायण मीणा को एसपी हल्द्वानी के साथ एसपी उप कारागार हल्द्वानी की जिम्मेदारी दी गई है.
3- नवनीत सिंह को सेनानायक एसडीआरएफ के साथ वरिष्ठ अधीक्षक जिला कारागार हरिद्वार की जिम्मेदारी दी गई है.
4- श्वेता चौबे को पुलिस अधीक्षक पुलिस मुख्यालय के साथ वरिष्ठ अधीक्षक जिला कारागार की जिम्मेदारी दी गई है.
5- प्रदीप कुमार राय को अपर पुलिस अधीक्षक यातायात हरिद्वार के साथ अधीक्षक उप कारागार रुड़की की जिम्मेदारी दी गई है.
6- दधिराग को अधीक्षक केंद्रीय कारागार सितारगंज से अधीक्षक जिला कारागार अल्मोड़ा भेजा गया है.
7- सतीश कुमार सुखेजा को अधीक्षक जिला कारागार अल्मोड़ा से अधीक्षक जिला कारागार चमोली भेजा गया है.
8- मनोज कुमार आर्य को वरिष्ठ अधीक्षक उप कारागार हल्द्वानी से अधीक्षक जिला कारागार नैनीताल भेजा गया है.
पढ़ें: राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पहुंचे सवॉय होटल, जानिए इस होटल का इतिहास
जेलों की तमाम शिकायतों और व्यवस्था को दुरुस्त करने के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है. आईपीएस और यूपीएस अधिकारियों को जिलों का अतिरिक्त प्रभार की जिम्मेदारी दी गई है, साथ ही 3 जेलरों के कार्यभार में भी फेरबदल किया गया है.