ऋषिकेश: बारिश के कारण रायवाला के पास सौंग नदी का जलस्तर बढ़ गया. जलस्तर बढ़ने से नदी में गए एक महिला सहित 8 लोग टापू पर फंस गए. इसकी सूचना रायवाला पुलिस को मिली. जिसके बाद पुलिस ने सभी का सफल रेस्क्यू कर नदी से बाहर निकाला.
रायवाला पुलिस ने बताया कि पुताई का काम करने वाले कुछ लोग सौंग नदी में नहाने गए थे. वहीं, कुछ स्थानीय लोग नदी पार कर चारा पत्ती लेने गए थे. अचानक सौंग का जलस्तर बढ़ने से एक महिला समेत 8 लोग नदी के बीच टापू पर फंस गए.
ये भी पढ़ें: क्या आप भी सड़क किनारे खड़ी करते हैं अपनी गाड़ी? चुटकी बजाते चोर ने उड़ाई कार, देखें वीडियो
हेल्पलाइन नंबर 112 पर रायवाला पुलिस को सूचना मिली कि 8 लोग सौंग नदी में फंस गए हैं. तत्काल रायवाला थाना प्रभारी भवन चंद पुजारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने नदी के बीच टापू पर फंसे सभी 8 लोगों को रस्सी के सहारे रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला.
दरअसल, देहरादून और इसके आसपास के जंगलों में हुई बारिश की वजह से सौंग नदी का जलस्तर बढ़ गया था. जिसकी वजह से नदी में 8 लोग फंस गए थे.