ETV Bharat / state

ग्राहकों को समय पर पजेशन न देने वाले बिल्डरों पर चला रेरा का डंडा, 10 करोड़ की लगाई पेनल्टी - Action against builders

रेरा के चेयरमैन विष्णु कुमार के मुताबिक, प्राधिकरण सचिव की ओर से रिकवरी-पत्र को संबंधित जिले के डीएम माध्यम से डिफाल्टर बिल्डरों को नोटिस के रूप में लगातार भेजा जा रहा है. अबतक कुल 10 करोड़ की रिकवरी में से 2.5 करोड़ रुपए के पेनल्टी रेरा प्राधिकरण के खाते में आनी निर्धारित हुई है.

Dehradun news
author img

By

Published : May 8, 2019, 5:41 PM IST

Updated : May 8, 2019, 5:54 PM IST

देहरादून: रियल स्टेट बिल्डरों द्वारा ग्राहकों से फ्लैट व अपार्टमेंट्स की तय रकम वसूलने के बाद भी समय से पजेशन ना देने वाले प्रोजेक्ट बिल्डरों की अब खैर नहीं. उत्तराखंड भू- संपदा नियामक प्राधिकरण (रेरा) अब इस तरह के मामलों में ग्राहकों की शिकायतों पर बिल्डरों से रिकवरी वसूलने की तैयारी कर रहा है. रेरा ने अबतक जिलाधिकारी के माध्यम से 7 डिफाल्टर बिल्डरों से लगभग दस करोड़ की पेनल्टी वसूलने का नोटिस जारी कर चुका है.

ग्राहकों को समय पर पजेशन न देने वाले बिल्डरों पर चला रेरा का डंडा,

बता दें कि उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार और उधमसिंह नगर जैसे जिलों में सबसे ज्यादा रियल एस्टेट प्रोजेक्ट बिल्डरों की मनमानी जारी है. जहां ग्राहकों को तय समय पूरा होने के बाद भी घरों की पजेशन नहीं दी गई है. वहीं, सबसे अधिक ऐसे 90 मामले अकेले हरिद्वार में ही शिकायत के रूप में रेरा के पास पहुंचे है. अधिकारियों की माने तो अभी तक सूबे से 300 से अधिक ऐसे मामलों की शिकायत उनतक पहुंची है. रेरा के चेयरमैन विष्णु कुमार के मुताबिक, प्राधिकरण सचिव की ओर से रिकवरी-पत्र को संबंधित जिले के डीएम माध्यम से डिफाल्टर बिल्डरों को नोटिस के रूप में लगातार भेजा जा रहा है. अबतक कुल 10 करोड़ की रिकवरी में से 2.5 करोड़ रुपए के पेनल्टी रेरा प्राधिकरण के खाते में आनी निर्धारित हुई है. साथ ही अगले कुछ ही दिनों में 20 से अधिक बिल्डरों पर भी इसी तरह की पेनल्टी वसूलने की तैयारी की जा रही है. फ्लैट व अपार्टमेंट खरीदने वाले ग्राहकों की शिकायतों पर रेरा सुनवाई पूरी होने के 45 दिनों तक घरों की पजेशन ना मिलने की दशा में सख्त रुख अपनाते हुए एरियर ऑफ लैंड रेवेन्यू अधिकार के तहत बिल्डरों से ब्याज सहित रकम वसूलेगा.

गौरतलब है कि प्रदेश में रियल स्टेट बिल्डरों की मनमानी के लगातार मामले सामने आने के बाद साल 2017 में उत्तराखंड भू-संपदा नियामक प्राधिकरण (रेरा) का गठन हुआ था. लेकिन साल 2018 में रेरा के चेयरमैन के रूप में विष्णु कुमार के कार्यभार संभालते के बाद से रियल स्टेट से जुड़े बिल्डरों के खिलाफ लगातार ग्राहकों की शिकायतें मिल रही है. हालांकि, तमाम शिकायतों के बावजूद भी कई मामलों में ग्राहकों को अभीतक बिल्डरों द्वारा फ्लैट्स और अपार्टमेंट्स की पजेशन नहीं दी गई है. ऐसे में सुनवाई पूरी होने के बाद 45 दिनों के बाद भी बिल्डरों द्वारा ग्राहकों को पजेशन ना दिए जाने के बाद रेरा ने एरियर ऑफ लैंड रेवेन्यू अधिकार के तहत मनमानी करने वाले रियल एस्टेट प्रोजेक्ट बिल्डरों से पेनल्टी वसूलने की तैयारी कर रहा है.

देहरादून: रियल स्टेट बिल्डरों द्वारा ग्राहकों से फ्लैट व अपार्टमेंट्स की तय रकम वसूलने के बाद भी समय से पजेशन ना देने वाले प्रोजेक्ट बिल्डरों की अब खैर नहीं. उत्तराखंड भू- संपदा नियामक प्राधिकरण (रेरा) अब इस तरह के मामलों में ग्राहकों की शिकायतों पर बिल्डरों से रिकवरी वसूलने की तैयारी कर रहा है. रेरा ने अबतक जिलाधिकारी के माध्यम से 7 डिफाल्टर बिल्डरों से लगभग दस करोड़ की पेनल्टी वसूलने का नोटिस जारी कर चुका है.

ग्राहकों को समय पर पजेशन न देने वाले बिल्डरों पर चला रेरा का डंडा,

बता दें कि उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार और उधमसिंह नगर जैसे जिलों में सबसे ज्यादा रियल एस्टेट प्रोजेक्ट बिल्डरों की मनमानी जारी है. जहां ग्राहकों को तय समय पूरा होने के बाद भी घरों की पजेशन नहीं दी गई है. वहीं, सबसे अधिक ऐसे 90 मामले अकेले हरिद्वार में ही शिकायत के रूप में रेरा के पास पहुंचे है. अधिकारियों की माने तो अभी तक सूबे से 300 से अधिक ऐसे मामलों की शिकायत उनतक पहुंची है. रेरा के चेयरमैन विष्णु कुमार के मुताबिक, प्राधिकरण सचिव की ओर से रिकवरी-पत्र को संबंधित जिले के डीएम माध्यम से डिफाल्टर बिल्डरों को नोटिस के रूप में लगातार भेजा जा रहा है. अबतक कुल 10 करोड़ की रिकवरी में से 2.5 करोड़ रुपए के पेनल्टी रेरा प्राधिकरण के खाते में आनी निर्धारित हुई है. साथ ही अगले कुछ ही दिनों में 20 से अधिक बिल्डरों पर भी इसी तरह की पेनल्टी वसूलने की तैयारी की जा रही है. फ्लैट व अपार्टमेंट खरीदने वाले ग्राहकों की शिकायतों पर रेरा सुनवाई पूरी होने के 45 दिनों तक घरों की पजेशन ना मिलने की दशा में सख्त रुख अपनाते हुए एरियर ऑफ लैंड रेवेन्यू अधिकार के तहत बिल्डरों से ब्याज सहित रकम वसूलेगा.

गौरतलब है कि प्रदेश में रियल स्टेट बिल्डरों की मनमानी के लगातार मामले सामने आने के बाद साल 2017 में उत्तराखंड भू-संपदा नियामक प्राधिकरण (रेरा) का गठन हुआ था. लेकिन साल 2018 में रेरा के चेयरमैन के रूप में विष्णु कुमार के कार्यभार संभालते के बाद से रियल स्टेट से जुड़े बिल्डरों के खिलाफ लगातार ग्राहकों की शिकायतें मिल रही है. हालांकि, तमाम शिकायतों के बावजूद भी कई मामलों में ग्राहकों को अभीतक बिल्डरों द्वारा फ्लैट्स और अपार्टमेंट्स की पजेशन नहीं दी गई है. ऐसे में सुनवाई पूरी होने के बाद 45 दिनों के बाद भी बिल्डरों द्वारा ग्राहकों को पजेशन ना दिए जाने के बाद रेरा ने एरियर ऑफ लैंड रेवेन्यू अधिकार के तहत मनमानी करने वाले रियल एस्टेट प्रोजेक्ट बिल्डरों से पेनल्टी वसूलने की तैयारी कर रहा है.

Intro: एरियर ऑफ़ रेवेन्यू अधिकार के तहत बिल्डरों से ब्याज सहित रकम वसूले जाएंगे!! देहरादून-रियल स्टेट बिल्डरों द्वारा फ्लैट व अपार्टमेंट्स जैसे घरों का तय रक़म वसूलने के बावजूद उनकी समयानुसार पोजीशन ना देने वाले प्रोजेक्ट बिल्डरों की अब खैर नहीं। उत्तराखंड भू- संपदा नियामक प्राधिकरण (रेरा) द्वारा इस तरह के मामलों में ग्राहकों की शिकायतों पर लगातार सुनवाई होने के बावजूद बिल्डरों की हठधर्मिता के चलते,अब रेरा प्राधिकरण पेनल्टी रिकवरी वसूलने का सख्त डंडा चलाने की तैयारी कर रहा है। रेरा प्राधिकरण द्वारा अब तक 7 डिफाल्टर बिल्डरों को जिलाधिकारी के माध्यम से लगभग दस करोड़ की पेनल्टी वसूली का नोटिस जारी किया जा चुका हैं। हालांकि अगले कुछ ही दिनों पर 20 से अधिक बिल्डरों पर भी इसी तरह भारी भरकम पेनल्टी वसूलने की तैयारी की जा रही है। फ्लैट व अपार्टमेंट खरीदने वाले ग्राहकों की शिकायतों पर रेरा प्राधिकरण में सुनवाई पूरी होने के उपरांत 45 दिनों तक घरों की पोजिशन ना मिलने की दशा में रेरा प्राधिकरण ने अपना सख्त रुख अपनाते हुए- एरियर ऑफ लैंड रेवेन्यू अधिकार के तहत बिल्डरों से ब्याज सहित रुपये वसूलने का मन बना लिया हैं।


Body:उत्तराखंड के इन हरिद्वार जिले सबसे ज्यादा मामले राज्य में देहरादून हरिद्वार उधमसिंह नगर जैसे जिलों में सबसे ज्यादा रियल एस्टेट प्रोजेक्ट बिल्डरों द्वारा ग्राहकों को तय समय पूरा होने के बावजूद घरों की पोजीशन ना देने के मामले सबसे अधिक है। हरिद्वार जिले में अकेले 90 मामलें ग्राहकों द्वारा शिकायत के रूप में रेरा प्राधिकरण के पास पहुंच चुके हैं। रेरा अधिकारियों की माने तो अभी तक पूरे राज्य भर से 300 से अधिक मामलें ग्राहकों ने बिल्डरों द्वारा तय रक़म लेने के बावजूद पोजीशन ना देने की शिकायत रेरा प्राधिकरण में दर्ज कराई गई है। रेरा प्राधिकरण के चेयरमैन विष्णु कुमार के मुताबिक प्राधिकरण सचिव की ओर से रिकवरी पत्र को संबंधित जिले के डीएम माध्यम से डिफाल्टर बिल्डरों को नोटिस के रूप में लगातार भेजा जा रहा है, अब तक कुल 10 करोड़ की रिकवरी धन राशि में से 2.5 करोड़ रुपए के पेनल्टी रेरा प्राधिकरण के खाते में आनी निर्धारित हुई है।


Conclusion:प्रदेश में रियल स्टेट बिल्डरों की मनमानी पर रेरा सख़्त.. प्रदेश लगातार रियल स्टेट बिल्डरों द्वारा फ्लैट अपार्टमेंट जैसे घरों के निर्माण कार्यों में लगातार शिकायतों के उपरांत वर्ष 2017 सितंबर माह उत्तराखंड भू संपदा नियामक प्राधिकरण ( रेरा ) का गठन वर्ष 2017 के सितंबर में सचिवालय में किया गया था लेकिन 2018 मार्च में रेरा प्राधिकरण के चेयरमैन के रूप में विष्णु कुमार ने कार्यभार संभालते ही प्राधिकरण को अस्तित्व में लाकर लगातार रियल स्टेट से जुड़े बिल्डरों के खिलाफ आ रही शिकायतों पर सुनवाई का सिलसिला जारी रख कई अहम फैसले ग्राहकों के पक्ष में लिए गए। हालांकि भारी संख्या में ऐसे कई मामले हैं जिन पर सुनवाई होने के बावजूद बिल्डरों द्वारा ग्राहकों को अब तक पोजीशन ( कब्जा)नहीं दिया गया है. ऐसे में सुनवाई पूरी होने के बाद 45 दिनों तक दिए गए वक्त के बावजूद बिल्डरों द्वारा पोजिशन ना देने की सूरत में अब रेरा प्राधिकरण ने एरियर ऑफ़ लैंड रेवेन्यू अधिकार के तहत मनमानी करने वाले रियल एस्टेट प्रोजेक्ट बिल्डरों पर अब भारी भरकम पेनल्टी लगा कर रकम वसूलने की तैयारी कर दी।
Last Updated : May 8, 2019, 5:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.