ETV Bharat / state

अतिक्रमण हटाए जाने से लोगों में रोष, व्यापारियों को सता रही रोजी-रोटी की चिंता - देहरादून की खबर

अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत दूसरे चरण में प्रेम नगर बाजार में प्रशासन की टीमें पहुंची. वहीं, लोक निर्माण विभाग, नेशनल हाईवे, सिंचाई ,पेयजल और बिजली विभाग सहित कैंट बोर्ड के कई अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.

अतिक्रमण हटाए जाने से लोगों में रोष
author img

By

Published : Sep 6, 2019, 12:18 PM IST

देहरादून: हाईकोर्ट के आदेश पर गुरुवार को एक बार फिर अतिक्रमण हटाओ के तहत राजधानी में दूसरे चरण का अभियान चलाया गया. जिसके तहत जिला प्रशासन की टीम ने भारी सुरक्षा बलों के साथ प्रेमनगर बाजार में जेसीबी लेकर अतिक्रमण पर कार्रवाई के लिए पहुंची. वहीं, प्रशासन की इस कार्रवाई को लेकर व्यापारियों में खासा रोष है.

अतिक्रमण हटाए जाने से लोगों में रोष


बता दें कि अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत दूसरे चरण में प्रेम नगर बाजार में प्रशासन की टीमें पहुंची. वहीं, लोक निर्माण विभाग, नेशनल हाईवे, सिंचाई, पेयजल और बिजली विभाग सहित कैंट बोर्ड के कई अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. नेशनल हाईवे के आस-पास प्रेम नगर बाजार में दर्जनों ऐसी दुकानें हैं जो पिछले 7 दशक से अतिक्रमण कर सड़क किनारे चलाई जा रही है. वहीं, बीते वर्ष भी इन दुकानों पर अतिक्रमण पर कार्रवाई हुई थी.

वहीं, प्रशासन की दूसरे चरण की कार्रवाई से प्रेमनगर के व्यापारियों में खासा आक्रोश है. जिसको लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से एसपी सिटी श्वेता चौबे के नेतृत्व में प्रेमनगर सहित चार थाने की पुलिस और पीएसी सहित भारी सुरक्षा बल बाजार में तैनात किया गया है. हालांकि, पहले दिन चले अतिक्रमण हटाओ अभियान शांतिपूर्व चला.


पुलिस प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रेम नगर में शुक्रवार यानी आज भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा. जिला प्रशासन के रणनीति अनुसार संबंधित विभागों की निशानदेही के अनुसार शुक्रवार के दिन प्रेमनगर के अन्य स्थानों पर ध्वस्तीकरण का कार्य किया जाएगा.

देहरादून: हाईकोर्ट के आदेश पर गुरुवार को एक बार फिर अतिक्रमण हटाओ के तहत राजधानी में दूसरे चरण का अभियान चलाया गया. जिसके तहत जिला प्रशासन की टीम ने भारी सुरक्षा बलों के साथ प्रेमनगर बाजार में जेसीबी लेकर अतिक्रमण पर कार्रवाई के लिए पहुंची. वहीं, प्रशासन की इस कार्रवाई को लेकर व्यापारियों में खासा रोष है.

अतिक्रमण हटाए जाने से लोगों में रोष


बता दें कि अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत दूसरे चरण में प्रेम नगर बाजार में प्रशासन की टीमें पहुंची. वहीं, लोक निर्माण विभाग, नेशनल हाईवे, सिंचाई, पेयजल और बिजली विभाग सहित कैंट बोर्ड के कई अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. नेशनल हाईवे के आस-पास प्रेम नगर बाजार में दर्जनों ऐसी दुकानें हैं जो पिछले 7 दशक से अतिक्रमण कर सड़क किनारे चलाई जा रही है. वहीं, बीते वर्ष भी इन दुकानों पर अतिक्रमण पर कार्रवाई हुई थी.

वहीं, प्रशासन की दूसरे चरण की कार्रवाई से प्रेमनगर के व्यापारियों में खासा आक्रोश है. जिसको लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से एसपी सिटी श्वेता चौबे के नेतृत्व में प्रेमनगर सहित चार थाने की पुलिस और पीएसी सहित भारी सुरक्षा बल बाजार में तैनात किया गया है. हालांकि, पहले दिन चले अतिक्रमण हटाओ अभियान शांतिपूर्व चला.


पुलिस प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रेम नगर में शुक्रवार यानी आज भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा. जिला प्रशासन के रणनीति अनुसार संबंधित विभागों की निशानदेही के अनुसार शुक्रवार के दिन प्रेमनगर के अन्य स्थानों पर ध्वस्तीकरण का कार्य किया जाएगा.

Intro:summary-आधे-अधूरी तैयारी के साथ अतिक्रमण पर दूसरे चरण की कार्रवाई प्रेमनगर से शुरू,भारी पुलिस बल के साथ पहले दिन हल्के में हुआ ध्वस्तीकरण कार्य, चिन्हिकरण और निशानदेही कमी के चलते असमंजस में दिखा कार्रवाई करने वाला जिला प्रशासन,होमवर्क की कमी के कारण कार्रवाई मात्र खानापूर्ति तक सीमित...


होमवर्क की कमी के चलते अतिक्रमण का डंडा पड़ा हल्का

उत्तराखंड हाईकोर्ट के आदेशनुसार गुरुवार एक बार फिर अतिक्रमण हटाओ अभियान के दूसरे चरण के तहत जिला प्रशासन की टीम ने भारी सुरक्षा बल व संबंधित विभागों के लाव लश्कर के साथ गुरुवार प्रेमनगर बाजार में जेसीबी लेकर अतिक्रमण पर कार्रवाई के लिए पहुंची.. मगर नेशनल हाईवे व लोकनिर्माण सहित अन्य विभागीय टीमों की होमवर्क की कमी के चलते ध्वस्तीकरण का कार्य सुचारू रूप से नहीं हो सका.. ऐसे में दोपहर तक बमुश्किल नेशनल हाइवे टीम के एक से दो निशानदेही वाले स्थानों में हल्की-फुल्की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जेसीबी से मात्र खानापूर्ति के तौर पर हो सकी।



Body:वही अतिक्रमण हटाओ अभियान के दूसरे चरण के तहत प्रेम नगर बाजार में सुबह से ही जिला प्रशासन की अलग-अलग टीमें पहुंचने शुरू हुई जिसमें लोक निर्माण विभाग, नेशनल हाईवे सिंचाई ,पेयजल व बिजली विभाग सहित कैंट बोर्ड के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. नेशनल हाईवे की जद में आने वाली प्रेम नगर बाजार में दर्जनों ऐसी दुकानें हैं जो पिछले 7 दशक (1947-58)के आसपास से अतिक्रमण कर सड़क किनारे चलाई जा रही है. बीते वर्ष 2018 में सितंबर माह में पहले फेस अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत प्रेम नगर में सरकारी जमीन पर काबिज 158 दुकानों को ध्वस्त किया गया था हालांकि उस दौरान एकाएक अतिक्रमण हटाओ अभियान शासन प्रशासन द्वारा किन्ही कारणों से रोक दिया गया था। ऐसे में एक बार फिर कोर्ट के आदेश अनुसार कार्रवाई के दूसरे चरण में प्रेम नगर से शुरू होने वाली कार्रवाई पहले दिन ही जिला प्रशासन की तैयारियों की कमी के चलते सुचारू रूप से नहीं चल सकी।

अतिक्रमण कार्रवाई के दौरान भारी सुरक्षा पुलिस व्यवस्था तैनात रही

उधर प्रेमनगर में व्यापारियों के अतिक्रमण को लेकर आक्रोश को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से एसपी सिटी श्वेता चौबे के नेतृत्व में प्रेमनगर सहित चार थाना-चौकी की पुलिस टीमों व 3 सर्कल ऑफिसर के अधीन 2 कंपनी पीएसी सहित भारी सुरक्षा बल बाजार में तैनात रख किसी भी अनहोनी और अशांति को कंट्रोल करने के लिए रखा गया हालांकि पहले दिन चले हल्के फुल्के अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई के दौरान किसी तरह की बड़ी अशांति देखने को नहीं मिली।


Conclusion:अतिक्रमण की जद में आने वाले व्यापारी अपनी रोजी-रोटी के संकट को लेकर आक्रोश में दिखे

उधर अतिक्रमण की जद में आने वाले दुकानों के व्यापारी कार्रवाई के विरोध में लगातार जिला प्रशासन की टीम के साथ खड़े होकर अपना आक्रोश व्यक्त करते नजर आए व्यापारियों का कहना है कि बार-बार प्रेमनगर बाजार को जिस तरह से अलग अलग मापदंडों के आधार पर तोड़ा जा रहा है उससे व्यापारी का एक तरह से शोषण हो रहा है इतना ही नहीं संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा यह अभी तक तय नहीं किया जा सका है कि नेशनल हाईवे की चौड़ीकरण किस माप के आधार पर होगा और किस जगह व्यापारी अपनी दुकान बचाकर अपने काम को शुरू कर सके।



बाईट-राजीव पुंज,व्यापारी नेता

निशानदेही पूरी होने के बाद जारी रहेगी प्रेमनगर में शुक्रवार भी अतिक्रमण पर कार्रवाई

उधर पुलिस प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक प्रेम नगर में कल शुक्रवार भी अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहेगा जिला प्रशासन के रणनीति अनुसार संबंधित विभागों के माप के आधार पर निशानदेही मुकम्मल होने के अनुसार शुक्रवार प्रेमनगर के अन्य स्थानों में ध्वस्तीकरण का कार्य किया जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.