ETV Bharat / state

अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य पर भड़कीं राज्यमंत्री रेखा आर्य, जानें पूरा मामला

राज्यमंत्री रेखा आर्य (Rekha Arya) ने अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य (Almora Medical College Principal) के खिलाफ स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी (Amit Negi) और सीएम तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) को पत्र लिखा है. रेखा आर्य ने पत्र के जरिए अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य पर कार्रवाई की मांग की है.

Dehradun
देहरादून
author img

By

Published : Jun 29, 2021, 10:37 PM IST

देहरादून: राज्यमंत्री रेखा आर्य (Rekha Arya) की नाराजगी से जुड़ा एक ताजा मामला सामने आया है. मामला राज्यमंत्री रेखा आर्य और अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य (Almora Medical College Principal) के बीच एक फोन कॉल को लेकर हुए विवाद से जुड़ा है. इस पर राज्यमंत्री रेखा आर्य की ओर से स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी (Health Secretary Amit Negi) और मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) को मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा गया है.

ये है मामला

दरअसल पिछले हफ्ते राज्यमंत्री रेखा आर्य अल्मोड़ा भ्रमण पर थीं. इस दौरान अल्मोड़ा जिले का कोविड प्रभारी मंत्री होने के नाते उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, जिलाधिकारी और अन्य अधिकारियों के साथ कोविड-19 संबंध में समीक्षा बैठक की थी. बैठक में प्रेजेंटेशन देने के दौरान मौके पर मौजूद अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य की ओर से प्रेजेंटेशन छोड़ 3 मिनट से ज्यादा समय तक फोन पर बात करना राज्यमंत्री रेखा आर्य को नागवार गुजरा. जिस पर राज्यमंत्री रेखा आर्य ने गहरी नाराजगी जताई.

ये भी पढ़ेंः रोडवेज कर्मियों को 5 महीने से वेतन न मिलने पर HC सख्त, सरकार से जवाब मांगा

इस पूरे प्रकरण पर मंत्री रेखा आर्य ने ईटीवी भारत से कहा कि कोविड-19 कर महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक के दौरान मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य का प्रेजेंटेशन छोड़ फोन पर बात करना पूरी तरह से उनकी लापरवाह और गैर जिम्मेदाराना रवैया दर्शाता है. यही कारण है कि उन्होंने इस पूरे प्रकरण पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) और स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी (amit negi) को पत्र लिखा है.

देहरादून: राज्यमंत्री रेखा आर्य (Rekha Arya) की नाराजगी से जुड़ा एक ताजा मामला सामने आया है. मामला राज्यमंत्री रेखा आर्य और अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य (Almora Medical College Principal) के बीच एक फोन कॉल को लेकर हुए विवाद से जुड़ा है. इस पर राज्यमंत्री रेखा आर्य की ओर से स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी (Health Secretary Amit Negi) और मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) को मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा गया है.

ये है मामला

दरअसल पिछले हफ्ते राज्यमंत्री रेखा आर्य अल्मोड़ा भ्रमण पर थीं. इस दौरान अल्मोड़ा जिले का कोविड प्रभारी मंत्री होने के नाते उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, जिलाधिकारी और अन्य अधिकारियों के साथ कोविड-19 संबंध में समीक्षा बैठक की थी. बैठक में प्रेजेंटेशन देने के दौरान मौके पर मौजूद अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य की ओर से प्रेजेंटेशन छोड़ 3 मिनट से ज्यादा समय तक फोन पर बात करना राज्यमंत्री रेखा आर्य को नागवार गुजरा. जिस पर राज्यमंत्री रेखा आर्य ने गहरी नाराजगी जताई.

ये भी पढ़ेंः रोडवेज कर्मियों को 5 महीने से वेतन न मिलने पर HC सख्त, सरकार से जवाब मांगा

इस पूरे प्रकरण पर मंत्री रेखा आर्य ने ईटीवी भारत से कहा कि कोविड-19 कर महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक के दौरान मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य का प्रेजेंटेशन छोड़ फोन पर बात करना पूरी तरह से उनकी लापरवाह और गैर जिम्मेदाराना रवैया दर्शाता है. यही कारण है कि उन्होंने इस पूरे प्रकरण पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) और स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी (amit negi) को पत्र लिखा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.